Poco M6 5G Specification: 10 हजार रुपए से भी कम में मिल रहा iPhone को टक्कर देने वाला 5G स्मार्टफोन

आज के समय में बढ़ते इंटरनेट के कार्यों के कारण 5G स्मार्टफोन होना धीरे धीरे महत्वपूर्ण होता जा रहा है,लेकिन लोगो के मन में यह विचार बन रहा होगा की 5G स्मार्टफोन लेना काफी महंगा होगा,जिससे poco स्मार्ट फोन कम्पनी ने बहुत ही कम दाम में 5G स्मार्टफोन को लॉच किया है,जो यह 5G स्मार्टफोन 10,000 रुपए से कम की कीमत में मिल सकता है,यह स्मार्टफोन को poco M6 5G स्मार्टफोन के नाम से जाना जाएगा,यह स्मार्टफोन में काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाता है।poco M6 5G फोन स्पेसिफिक्शनpoco M6 5G फोन 6.74 इंच की फुल एचडी+ डिस्पले देखने को मिल जाती है,90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फोन में परफॉमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है,और वही फोन में स्टोरेज के लिए 4जीबी रैम और 6 जीबी रैम ऑप्शन देखने को मिल जाता है,जो इस फोन में 128 और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ poco का यह 5G फोन देखने को मिल जाता है।poco M6 5G फोन कैमरा क्वालिटीpoco M6 5G फोन में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा और फोन में 5एमपी का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है,और इस फोन में एलईडी फ्लैश लाइट देखने को नजर आ जाती है।poco M6 5G फोन पॉवरpoco M6 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh तक की बैटरी देखने को मिल जाती है और फोन को चार्ज करने के लिए 10w का एडॉफ्टर देखने को नजर आ जाता है।poco M6 5G फोन कीमतpoco M6 5G फोन की कीमत मार्केट में 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9500 रुपए तक नजर आ जाती है।

May 13, 2024 03:35 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल बोले- मोदी अपना उत्तराधिकारी बताएं; PoK में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, 100 घायल; पैकेज्ड फूड पर भ्रामक जानकारी हो सकती है

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Arvind Kejriwal Vs PM Modi BJP | Sandeshkhali Viral Videoमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल बोले- मोदी अपना उत्तराधिकारी बताएं; PoK में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, 100 घायल; पैकेज्ड फूड पर भ्रामक जानकारी हो सकती है22 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी बयानों की रही। एक खबर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रही, जिसने पैकेज्ड फूड पर लगे लेबल को लेकर चेतावनी जारी की है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। PM मोदी वाराणसी में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच IPL मुकाबला होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. केजरीवाल बोले- मोदी अपने उत्तराधिकारी का नाम बताएं, क्या ये नियम सिर्फ आडवाणी के लिए थादिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अगले साल मोदी 75 साल के हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट का भाजपा नेताओं ने खंडन किया है। प्रधानमंत्री चुप हैं, उन्हें अपने उत्तराधिकारी का नाम बताना चाहिए। क्या यह नियम सिर्फ आडवाणी या अन्य कुछ नेताओं के लिए था।' केजरीवाल ने दिल्ली में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. मोदी बोले- TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे, कांग्रेस को शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा, 'TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है। कांग्रेस को इस बार उनके शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी।' राहुल गांधी इस साल 19 जून को 54 साल के हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने बंगाल के लोगों को 5 गारंटी भी दी। मोदी ने पटना में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. ICMR की चेतावनी-पैकेज्ड फूड के लेबल पर भ्रामक जानकारी हो सकती है, इसे ध्यान से पढ़ेंइंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने कहा है कि पैकेज्ड फूड पर लगे लेबल पर भ्रामक जानकारी हो सकती है। कंज्यूमर्स को लेबल को ध्यान से पढ़ना चाहिए, ताकि वे अपने लिए हेल्दी फूड चुन सकें। ICMR ने कहा कि कई प्रोडक्ट जो शुगर-फ्री होने का दावा करते हैं, असल में उनमें फैट की मात्रा ज्यादा हो सकती है,, जबकि पैक्ड फ्रूट जूस में सिर्फ 10% ही फ्रूट पल्प होता है।कैसे भ्रामक जानकारी दी जाती है: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (NIN) का कहना है कि कि किसी फूड प्रोडक्ट को 'नेचुरल' कहा जा सकता है, अगर इसमें एडेड कलर्स, फ्लेवर्स और आर्टिफिशियल सब्सटेंसेस नहीं मिलाए गए हैं और यह मिनिमल प्रोसेसिंग से गुजरता है। NIN ने कहा कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के सख्त मानदंड हैं, लेकिन रेगुलेशन के मुताबिक, फ्रूट जूस वाले किसी प्रोडक्ट में सिर्फ 10% फ्रूट मिलाए गए हों तो उसे यह कहने या बताने की अनुमति है कि प्रोडक्ट रियल फ्रूट पल्प या जूस से बना है। NIN ने कहा कि मेड विद होल ग्रेन, ऑर्गेनिक और शुगर-फ्री जैसे दावे भी भ्रामक हो सकते हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. PoK में महंगाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, राष्ट्रपति जरदारी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाईफुटेज PoK का है, जहां महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मी को जमकर पीटा।पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में बढ़ती महंगाई और बिजली की कीमतों के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुए। इस दौरान पुलिस और PoK के राजनीतिक-धार्मिक संगठन अवामी एक्शन कमेटी (AAC) के बीच झड़प हुई। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 100 घायल हो गए। बिगड़ते हालात को देखते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।PoK में मोबाइल सर्विस सस्पेंड: हिंसा के दौरान कई सरकारी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया। PoK में सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा होने, रैली और जुलूस निकालने पर बैन है। भिंबेर, बाघ टाउन और मीरपुर में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.

May 13, 2024 01:17 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */