1600 रुपए के लिए दोस्त को निर्वस्त्र कर पीटा, VIDEO: बेल्ट-डंडों से पिटाई की, आरोपियों ने कहा- किसी को बताया तो तेरे भाई को मार देंगे; नाबालिग भी शामिल - Behror News

Hindi NewsLocalRajasthanAlwarBehrorBehror Panchayat Youth Stripped Naked And Beaten | Video Goes Viral | Nude Beatan By Friend1600 रुपए के लिए दोस्त को निर्वस्त्र कर पीटा, VIDEO: बेल्ट-डंडों से पिटाई की, आरोपियों ने कहा- किसी को बताया तो तेरे भाई को मार देंगे; नाबालिग भी शामिलबहरोड़ 1 दिन पहलेकॉपी लिंकस्कूल के साथी ने अपने ही दोस्त को 1600 रुपए के लिए निर्वस्त्र कर पीटा एक नाबालिग और अन्य युवक के साथ मिलकर डंडों और बेल्ट से पीटा। इसके बाद उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन, आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। इसके बाद धमकी

May 12, 2024 11:15 UTC


REWA NEWS: 5वीं, 8वीं के छात्रों के पुनर्मूल्यांकन आवेदन को लेकर आई बड़ी खबर…

REWA NEWS: राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा के नतीजे गत 23 अप्रैल को घोषित कर दिए। बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा में रीवा जिले का परिणाम औसतन ठीक रहा है। इस परीक्षा में जो छात्र अनुतीर्ण हैं और जो छात्र परीक्षा में सम्मलित रहे परंतु उन्हें अनुतीर्ण दर्शाया गया है। ऐसे छात्र, पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।यह पुर्नमूल्यांकन आवेदन संबंधित विद्यालय द्वारा किया जायेगा। संबंधित विद्यालय द्वारा राशिके के पोर्टल पर अपनी लॉगिन आइडी के जरिये आवेदन किया जा सकेगा। इस आवेदन के लिए राशिके ने 13 मई तक का समय विद्यालयों को दिया है। ऑनलाइन आवेदन जमा होते ही आवेदनों की सूची संबंधित बीआरसीसी, मूल्यांकन केंद्र अधिकारी की यूजर आइडी में प्रदर्शित होने लगेगी। तत्पश्चात आगामी कार्यवाही बीआरसीसी व जिला परियोजना समन्वयक द्वारा की जायेगी।13 तक हो सकेंगे 5वीं, 8वीं के छात्रों के पुनर्मूल्यांकन आवेदनविद्यालय के माध्यम से छात्र ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदनगौरतलब है कि राशिके ने 5वीं, 8वीं की यह परीक्षा 23 फरवरी से 14 मार्च के बीच कराई थी। विगत सत्र की तरह सत्र 2023- 24 की भी यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई। कक्षा 5वीं की इस परीक्षा में इस परीक्षा में जिले के 41 हजार 104 छात्र बैठे थे, जिसमें से 37 हजार 279 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार 5वीं का परिणाम 90.69 प्रतिशत रहा। ऐसे ही, कक्षा 8वीं की परीक्षा में 39 हजार 006 छात्र सम्मलित हुए, जिसमें से 33 हजार 876 छात्र उत्तीर्ण हुए, जो कुल छात्र संख्या का 86.85 प्रतिशत है।विद्यालयों से मांगा प्रमाण-पत्रराशिके ने परिणाम घोषित करने के बाद अंकसूची भी जारी कर दी है। जिन छात्रों का परिणाम घोषित हुआ है, उन सभी छात्रों की अंकसूची पहुँच गई है। जिन छात्रों की अंकसूची में कोई त्रुटि रही तो उसके सुधरवाने के लिए 10 मई तक विद्यालय के माध्यम से आवेदन करने का समय दिया गया था। अब राशिके ने संबंधित विद्यालयों से प्रमाण पत्र मांगा है। प्रमाण पत्र में विद्यालयों को उल्लेखित करना है कि अंकसूची त्रुटि सुधार का कोई प्रकरण शेष नहीं है। यह प्रमाण पत्र विद्यालयों को दो दिन के अंदर जमा करना है।

May 12, 2024 10:30 UTC


AC लगाने के विवाद में महिला पर बरसाए थप्पड़: गर्म हवा आने से था नाराज पड़ोसी; बाल पकड़े, गालियां दी, FIR दर्ज - Jodhpur News

Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurPadosi Ki Ladai; Jodhpur Neighbours AC Installation Fight Video ControversyAC लगाने के विवाद में महिला पर बरसाए थप्पड़: गर्म हवा आने से था नाराज पड़ोसी; बाल पकड़े, गालियां दी, FIR दर्जजोधपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकमहिला पर थप्पड़ बरसाता आरोपी। पीछे खड़ी महिला उसे रोकने की कोशिश करती रही।घर में AC लगाने से नाराज पड़ाेसी ने महिला पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। महिला के बाल पकड़ कर महिला की बीच मोहल्ले पिटाई कर दी और जमकर गालियां दीं। मामला जोधपुर शहर सदर थाना इलाके के चांद बावड़ी मोहल्ले का है। घटना शनिवार शाम 4 बजे के करीब की हुई।

May 12, 2024 09:33 UTC


REWA NEWS: श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दो नए कोर्स जल्द शुरू होंगे

REWA NEWS। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दो नए कोर्स जल्द शुरू होने वाला है। अब तक प्राइवेट कॉलेजों में ही यह कोर्स संचालित हो रहे थे। अब जल्द ही श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में भी इन दो नए कोर्स की की शुरुआत की जाएगी। इससे कई छात्रों को इन दो कोर्स में रोजगार तलाशने में आसानी होगी।ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के अलावा भी कई और व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से भी कई पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। सैकड़ों छात्र इन कोर्स में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। यहां पर छात्रों को पैरामेडिकल कोर्स के जरिए टेक्नीशियन के रूप में तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी भी मिल जाती है। कई छात्र यहीं पर पढ़ाई करने के बाद संजय गांधी अस्पताल में ही सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में संचालित पैरामेडिकल कोर्स की संख्या में और भी इजाफा होने वाला है। दो कोर्स और नए शुरू करने की तैयारी है। वर्तमान समय में इनका संचालन मेडिकल कॉलेज में नहीं होता है। इसके लिए छात्रों को प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ता है। इन दो नए कोर्स में रोजगार की संभावनाएं भी ज्यादा हैं।यह दो नए कोर्स शुरू किए जाएंगेमेडिकल कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी, बैचलर ऑफ ऑडियोमेट्री कोर्स अब तक संचालित नहीं थे। इसके लिए छात्रों को प्राइवेट कॉलेजों में या फिर बाहर जाकर प्रवेश लेना पड़ रहा था। दोनों ही कोर्स की वर्तमान समय में ज्यादा डिमांड है। ऐसे में इन दो कोर्स के शुरू होने से छात्रों के सामने रोजगार की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाएंगी। फीजियोथैरेपी के लिए लोग ज्यादा परेशान होते हैं। लकवा जैसे बीमारी में फीजियोथैरेपी को ज्यादा महत्व दिया जाता है। एक्सीडेंट व अन्य सर्वाइकल, न्यूरो से जुड़ी बीमारियों में फीजियोथैरेपी की डिमांड ज्यादा रहती है। फीजियोथैरेपिस्ट रीवा में कम है। ऐसे में यह कोर्स इस कमी को पूरा करने में मदद कर सकेगा।यह कोर्स हैं संचालित

May 12, 2024 04:16 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल बोले- मोदी, शाह को PM बनाएंगे; शाह का जवाब- मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे; करीना की किताब पर MP हाईकोर्ट का नोटिस

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Arvind Kejriwal Vs Modi Yogi Shah | UN Palestine Membershipमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल बोले- मोदी, शाह को PM बनाएंगे; शाह का जवाब- मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे; करीना की किताब पर MP हाईकोर्ट का नोटिस6 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी बयानों की रही। एक खबर बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान की किताब से जुड़ी रही, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने करीना को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में जनसभा करेंगे। इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। पटना में किसी भी PM का यह पहला रोड शो होगा। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल अपने घर पर AAP विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला होगा। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. केजरीवाल बोले- मोदी, शाह को PM बनाएंगे, दो महीने में योगी को CM पद से हटाएंगेदिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी। अगर भाजपा ये चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। सरकार बनने के 2 महीने में उत्तर प्रदेश के CM योगी जी को पद से हटाया जाएगा।’ केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की नहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।39 दिन तिहाड़ में रहे केजरीवाल: 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए केजरीवाल का पार्टी ऑफिस में यह पहला चुनावी भाषण था। दिल्ली शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को नवंबर 2023 को पहला समन भेजा था। इसके बाद उन्होंने लगातार 9 समन मिले, फिर भी वह जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। ED ने 21 मार्च को उन्हें अरेस्ट किया। वह 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजे गए। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। केजरीवाल को 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. शाह बोले- 75 साल में रिटायरमेंट BJP के संविधान में नहीं, सरकार का नेतृत्व मोदी ही करेंगेगृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, 'भाजपा के संविधान में 75 की उम्र में रिटायरमेंट का कोई जिक्र नहीं है। मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडी अलायंस से कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। भाजपा में कोई कंफ्यूजन नहीं है, मोदी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे।'75 साल में रिटायरमेंट रूल कब आया: भाजपा के संविधान में 75 साल में रिटायरमेंट रूल कहीं नहीं लिखा है। फिर इसे नियम मान लिया गया और कई उम्रदराज नेता धीरे-धीरे पार्टी से किनारे कर दिए गए। माना जाता है कि इसकी शुरुआत 9 जुलाई 2014 में अमित शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हुई।शाह ने अगस्त में भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति घोषित की। इससे अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को हटा दिया गया। शाह ने 26 अगस्त 2014 को तीनों नेताओं को मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बनाया। पार्टी ने इसे अपनी कोर टीम का विस्तार बताया। हालांकि, मार्गदर्शक मंडल की मीटिंग कभी हुई ही हुई।इसके बाद भाजपा में '75 साल में रिटायरमेंट रूल' की चर्चा होने लगी। कहा जाने लगा कि मोदी राज्य और केंद्र की सरकार में किसी भी बड़े पद पर 75 साल से ज्यादा उम्र के नेता को शामिल नहीं करेंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. करीना कपूर को MP हाईकोर्ट का नोटिस, उनकी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ पर फिर कंट्रोवर्सीमध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने करीना कपूर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनकी किताब 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल' को लेकर दिया गया है। करीना ने 9 अगस्त 2021 को यह किताब लॉन्च की थी। करीना के खिलाफ हाईकोर्ट के एक वकील क्रिस्टोफर एंथोनी ने 2022 में याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि बाइबल ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ है। किताब के नाम में बाइबल जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।अगली सुनवाई 1 जुलाई को: अदालत ने किताब की को-ऑथर अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया और जगरनॉट बुक्स से भी जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी। याचिका पर पहली सुनवाई अगस्त 2022 में हुई थी, तब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी पार्टी बनाने के लिए कहा था। फिर सुनवाई न होने पर एंथोनी ने मेमोरेंडम दाखिल किया, जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. अमेरिका बोला-भारत ने रूसी तेल खरीदा क्योंकि हम चाहते थे, कीमतें कंट्रोल करनी थीअमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का कहना है कि भारत ने रूस का तेल खरीदा क्योंकि अमेरिका ऐसा चाहता था। गार्सेटी ने कहा, ‘यह हमारी पॉलिसी का डिजाइन था। हम नहीं चाहते थे कि तेल की कीमतें बढे़ं।' दरअसल, यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस से तेल और गैस खरीदने पर पाबंदियां लगा दी थीं। इससे यूरोप के कई देशों को फ्यूल की किल्लत का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा था।भारत ने ₹22,490 करोड़ बचाए: 2023 के शुरुआती 9 महीनों में भारतीय कंपनियों ने रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीदकर करीब ₹22,490 करोड़ बचाए थे। भारत ने इस दौरान 6.91 करोड़ टन तेल रूस से इम्पोर्ट किया था। रॉयटर्स के मुताबिक, जनवरी से सितंबर के बीच भारत ने रूस से ₹43,782 प्रति टन की रेट से तेल खरीदा। इस दौरान इराक और दूसरे देशों में क्रूड ऑयल प्रति टन ₹47,019

May 12, 2024 01:10 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */