Amandeep Singh, the fourth Indian to be arrested in Hardeep Singh Nijjar murder case. (Photo released by IHIT)The Canadian police have arrested a fourth Indian national for the killing of Khalistani separatist Hardeep Singh Nijjar outside a gurudwara in British Columbia last June. According to the Integrated Homicide Investigation Team (IHIT) of the province, Amandeep Singh, aged 22, was already under Peel Regional Police custody in Ontario for unrelated firearms charges.
Source:Indian Express
May 12, 2024 11:25 UTC
Hindi NewsLocalRajasthanAlwarBehrorBehror Panchayat Youth Stripped Naked And Beaten | Video Goes Viral | Nude Beatan By Friend1600 रुपए के लिए दोस्त को निर्वस्त्र कर पीटा, VIDEO: बेल्ट-डंडों से पिटाई की, आरोपियों ने कहा- किसी को बताया तो तेरे भाई को मार देंगे; नाबालिग भी शामिलबहरोड़ 1 दिन पहलेकॉपी लिंकस्कूल के साथी ने अपने ही दोस्त को 1600 रुपए के लिए निर्वस्त्र कर पीटा एक नाबालिग और अन्य युवक के साथ मिलकर डंडों और बेल्ट से पीटा। इसके बाद उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन, आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। इसके बाद धमकी
Source:Dainik Bhaskar
May 12, 2024 11:15 UTC
REWA NEWS: राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा के नतीजे गत 23 अप्रैल को घोषित कर दिए। बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा में रीवा जिले का परिणाम औसतन ठीक रहा है। इस परीक्षा में जो छात्र अनुतीर्ण हैं और जो छात्र परीक्षा में सम्मलित रहे परंतु उन्हें अनुतीर्ण दर्शाया गया है। ऐसे छात्र, पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।यह पुर्नमूल्यांकन आवेदन संबंधित विद्यालय द्वारा किया जायेगा। संबंधित विद्यालय द्वारा राशिके के पोर्टल पर अपनी लॉगिन आइडी के जरिये आवेदन किया जा सकेगा। इस आवेदन के लिए राशिके ने 13 मई तक का समय विद्यालयों को दिया है। ऑनलाइन आवेदन जमा होते ही आवेदनों की सूची संबंधित बीआरसीसी, मूल्यांकन केंद्र अधिकारी की यूजर आइडी में प्रदर्शित होने लगेगी। तत्पश्चात आगामी कार्यवाही बीआरसीसी व जिला परियोजना समन्वयक द्वारा की जायेगी।13 तक हो सकेंगे 5वीं, 8वीं के छात्रों के पुनर्मूल्यांकन आवेदनविद्यालय के माध्यम से छात्र ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदनगौरतलब है कि राशिके ने 5वीं, 8वीं की यह परीक्षा 23 फरवरी से 14 मार्च के बीच कराई थी। विगत सत्र की तरह सत्र 2023- 24 की भी यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई। कक्षा 5वीं की इस परीक्षा में इस परीक्षा में जिले के 41 हजार 104 छात्र बैठे थे, जिसमें से 37 हजार 279 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार 5वीं का परिणाम 90.69 प्रतिशत रहा। ऐसे ही, कक्षा 8वीं की परीक्षा में 39 हजार 006 छात्र सम्मलित हुए, जिसमें से 33 हजार 876 छात्र उत्तीर्ण हुए, जो कुल छात्र संख्या का 86.85 प्रतिशत है।विद्यालयों से मांगा प्रमाण-पत्रराशिके ने परिणाम घोषित करने के बाद अंकसूची भी जारी कर दी है। जिन छात्रों का परिणाम घोषित हुआ है, उन सभी छात्रों की अंकसूची पहुँच गई है। जिन छात्रों की अंकसूची में कोई त्रुटि रही तो उसके सुधरवाने के लिए 10 मई तक विद्यालय के माध्यम से आवेदन करने का समय दिया गया था। अब राशिके ने संबंधित विद्यालयों से प्रमाण पत्र मांगा है। प्रमाण पत्र में विद्यालयों को उल्लेखित करना है कि अंकसूची त्रुटि सुधार का कोई प्रकरण शेष नहीं है। यह प्रमाण पत्र विद्यालयों को दो दिन के अंदर जमा करना है।
Source:Dainik Bhaskar
May 12, 2024 10:30 UTC
Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurPadosi Ki Ladai; Jodhpur Neighbours AC Installation Fight Video ControversyAC लगाने के विवाद में महिला पर बरसाए थप्पड़: गर्म हवा आने से था नाराज पड़ोसी; बाल पकड़े, गालियां दी, FIR दर्जजोधपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकमहिला पर थप्पड़ बरसाता आरोपी। पीछे खड़ी महिला उसे रोकने की कोशिश करती रही।घर में AC लगाने से नाराज पड़ाेसी ने महिला पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। महिला के बाल पकड़ कर महिला की बीच मोहल्ले पिटाई कर दी और जमकर गालियां दीं। मामला जोधपुर शहर सदर थाना इलाके के चांद बावड़ी मोहल्ले का है। घटना शनिवार शाम 4 बजे के करीब की हुई।
Source:Dainik Bhaskar
May 12, 2024 09:33 UTC
AAP national convener Arvind Kejriwal on Sunday claimed that the BJP's plan was to topple the AAP governments in Punjab and Delhi after his arrest but this did not fructify. The Aam Aadmi Party (AAP) became more united "after my arrest", the Delhi chief minister said while addressing MLAs of his party following a meeting here. ADVERTISEMENT"BJP people would say before my arrest that they will break the party and topple the governments in Delhi and Punjab," Kejriwal said. "They had a plan that they will arrest me, break the party, topple the government in Delhi and then in Punjab also. Except for the headline, this story has not been edited by The Telegraph Online staff and has been published from a syndicated feed.
Source:The Telegraph
May 12, 2024 08:21 UTC
Delhi Capitals captain Rishabh Pant will miss May 12 crucial match against Royal Challengers Bengaluru after he was handed a one-match suspension for maintaining a slow over-rate for the third time this IPL season. “Mr Rishabh Pant, Captain, Delhi Capitals has been fined has been fined and suspended for one match for breaching the IPL Code of Conduct after his team maintained a slow over-rate against Rajasthan Royals at the Arun Jaitley Stadium, Delhi on May 07, 2024,” an IPL statement read. The Ombudsman conducted a virtual hearing and stated that the decision of the match referee is final and binding. “As per Article 8 of the IPL Code of Conduct, the Delhi Capitals filed an appeal challenging the ruling of the Match Referee. “The Ombudsman conducted a virtual hearing and affirmed that the decision of the Match Referee remains final and binding,” the statement added.
Source:The Hindu
May 12, 2024 07:37 UTC
In an exclusive interview to PTI, Jaishankar said all the stakeholders of the IMEC, a ship-to-rail transit network, are committed to it as they feel it is a "great" initiative. I think it is a matter of great concern and it is also a very complex issue. The BRI is a mega connectivity project that connects China with Southeast Asia, Central Asia, Russia and Europe. The IMEC initiative was firmed up on the sidelines of the G20 Summit in Delhi. West Asia has been witnessing escalating tensions following attacks on Israel by Hamas on October 7 that killed 1,200 people.
Source:Indian Express
May 12, 2024 06:09 UTC
In 2011, Filmmaker Sanjay Leela Bhansali confessed that he is “obsessed” with Bollywood diva Madhuri Dixit and had to wait four years before Madhuri agreed to work with him. “In my every film, right from Khamoshi, I wanted to direct Madhuri. No other director is as obsessed as me about Madhuri,” said Bhansali. “During Khamoshi, I waited for two-and-half years at her door, to ask her to read the script; but I couldn’t get through to her. Then I ensured that in Devdas, she was there.”“When we were doing the film, Madhuri called in to say she was getting married and asked if I (still) wanted her in the film.
Source:Hindustan Times
May 12, 2024 05:58 UTC
watchCelebrate Mother’s Day with Sandip Ray’s latest Feluda film, ‘Nayan Rahasya’The film has Indraneil Sengupta playing the sleuthImage courtesy: BookMyShowIf your mom is a reader, chances are that she loves Feluda. Satyajit Ray’s iconic sleuth is being brought to life once again for the big screen, under the direction of his son, Sandip. Nayan Rahasya, based on Ray’s novel of the same name, follows the detective getting involved in the disappearance of a young boy with ingenious mathematical skills. Indraneil Sengupta is stepping into the iconic character’s shoes, with Abhijit Guha as Jatayu and Ayush Das as Topshe. Treat your mom to a memorable cinema outing, this Mother’s Day!
Source:The Telegraph
May 12, 2024 05:12 UTC
The merciless sun blazes over a brick kiln located between the Anandapuram and Padmanabham villages of Visakhapatnam district in Andhra Pradesh. For several years now, families have been travelling from their villages in neighbouring Odisha to the brick kiln to make a living when the agricultural season is over. Children of brick kiln workers are often forced to accompany their parents to work instead of attending school. Crack of dawn: Work begins early at a brick kiln near Anandapuram village in Andhra Pradesh. No vacation: When families migrate to the brick kilns for work, children accompany their parents to the site.
Source:The Hindu
May 12, 2024 04:59 UTC
Hindi NewsLocalRajasthanBanswaraSend Your Memories And Those Of Your Mother To Bhaskar Today. आज भास्कर को भेजिए... अपने और मां से जुड़े संस्मरणबांसवाड़ा 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकबांसवाड़ा. मां हर व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ा स्थान रखती है। इसी भावना के अनुरूप दैनिक भास्कर इस बार मदर्स डे (12 मई) को और खास बनाने जा रहा है। इसके तहत आप अपने और अपनी मां से जुड़े संस्मरण हमें फोटो के साथ वॉट्सएप नंबर 7878195858 पर भेज सकते हैं। भास्कर चुनिंदा संस्मरणों को 13 मई के अंक में प्रकाशित करेगा। आप और आपकी मां के रिश्ते का अटूट बंधन बताते यह संस्मरण किसी भी समय और किसी भी जगह के हो सकते हैं।
Source:Dainik Bhaskar
May 12, 2024 04:45 UTC
REWA NEWS। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दो नए कोर्स जल्द शुरू होने वाला है। अब तक प्राइवेट कॉलेजों में ही यह कोर्स संचालित हो रहे थे। अब जल्द ही श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में भी इन दो नए कोर्स की की शुरुआत की जाएगी। इससे कई छात्रों को इन दो कोर्स में रोजगार तलाशने में आसानी होगी।ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के अलावा भी कई और व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से भी कई पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। सैकड़ों छात्र इन कोर्स में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। यहां पर छात्रों को पैरामेडिकल कोर्स के जरिए टेक्नीशियन के रूप में तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी भी मिल जाती है। कई छात्र यहीं पर पढ़ाई करने के बाद संजय गांधी अस्पताल में ही सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में संचालित पैरामेडिकल कोर्स की संख्या में और भी इजाफा होने वाला है। दो कोर्स और नए शुरू करने की तैयारी है। वर्तमान समय में इनका संचालन मेडिकल कॉलेज में नहीं होता है। इसके लिए छात्रों को प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ता है। इन दो नए कोर्स में रोजगार की संभावनाएं भी ज्यादा हैं।यह दो नए कोर्स शुरू किए जाएंगेमेडिकल कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी, बैचलर ऑफ ऑडियोमेट्री कोर्स अब तक संचालित नहीं थे। इसके लिए छात्रों को प्राइवेट कॉलेजों में या फिर बाहर जाकर प्रवेश लेना पड़ रहा था। दोनों ही कोर्स की वर्तमान समय में ज्यादा डिमांड है। ऐसे में इन दो कोर्स के शुरू होने से छात्रों के सामने रोजगार की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाएंगी। फीजियोथैरेपी के लिए लोग ज्यादा परेशान होते हैं। लकवा जैसे बीमारी में फीजियोथैरेपी को ज्यादा महत्व दिया जाता है। एक्सीडेंट व अन्य सर्वाइकल, न्यूरो से जुड़ी बीमारियों में फीजियोथैरेपी की डिमांड ज्यादा रहती है। फीजियोथैरेपिस्ट रीवा में कम है। ऐसे में यह कोर्स इस कमी को पूरा करने में मदद कर सकेगा।यह कोर्स हैं संचालित
Source:Dainik Bhaskar
May 12, 2024 04:16 UTC
Meet man, once richer than Mukesh Ambani, Gautam Adani, now lives in rented home, struggling to…Though most people are familiar with Gautam Singhania as the chairman and managing director of the Raymond Group. Raymond Group has a market capitalization of about Rs 14280 crore, few people are aware of his father, Vijaypat Singhania. Though most people are familiar with Gautam Singhania as the chairman and managing director of the Raymond Group. Raymond Group has a market capitalization of about Rs 14280 crore, few people are aware of his father, Vijaypat Singhania. Vijaypat was once richer than Anil Ambani, Mukesh Ambani, Gautam Adani and other well-known billionaires.
Source:dna
May 12, 2024 03:34 UTC
Adani Gangavaram Port Strike – courtesy Deccan ChronicleAdani Gangavaram Port workers are on a strike since April 10, 2024 and due to stoppage of Coal supply to the giant steel plant RNIL may shut down within a few days as a newspaper report [[1]] says. This strike was supported by all the villagers and also the other workers of Adani Gangavaram Port Limited (AGPL) [[6]]. In Kerala thousands of fishermen fought against Adani and Kerala’s ‘Left’ govt alliance against land acquisition for Adani port there. During the last 40 years or so we saw many ‘workers movement’ to save factories, to run full-fledged production, etc. We should not think the ‘save your factory’ type movement is commonplace in the workers movement irrespective of phases of the international working-class movement.
Source:The Hindu
May 12, 2024 03:10 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Arvind Kejriwal Vs Modi Yogi Shah | UN Palestine Membershipमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल बोले- मोदी, शाह को PM बनाएंगे; शाह का जवाब- मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे; करीना की किताब पर MP हाईकोर्ट का नोटिस6 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी बयानों की रही। एक खबर बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान की किताब से जुड़ी रही, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने करीना को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में जनसभा करेंगे। इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। पटना में किसी भी PM का यह पहला रोड शो होगा। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल अपने घर पर AAP विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला होगा। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. केजरीवाल बोले- मोदी, शाह को PM बनाएंगे, दो महीने में योगी को CM पद से हटाएंगेदिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी। अगर भाजपा ये चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। सरकार बनने के 2 महीने में उत्तर प्रदेश के CM योगी जी को पद से हटाया जाएगा।’ केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की नहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।39 दिन तिहाड़ में रहे केजरीवाल: 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए केजरीवाल का पार्टी ऑफिस में यह पहला चुनावी भाषण था। दिल्ली शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को नवंबर 2023 को पहला समन भेजा था। इसके बाद उन्होंने लगातार 9 समन मिले, फिर भी वह जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। ED ने 21 मार्च को उन्हें अरेस्ट किया। वह 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजे गए। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। केजरीवाल को 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. शाह बोले- 75 साल में रिटायरमेंट BJP के संविधान में नहीं, सरकार का नेतृत्व मोदी ही करेंगेगृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, 'भाजपा के संविधान में 75 की उम्र में रिटायरमेंट का कोई जिक्र नहीं है। मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडी अलायंस से कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। भाजपा में कोई कंफ्यूजन नहीं है, मोदी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे।'75 साल में रिटायरमेंट रूल कब आया: भाजपा के संविधान में 75 साल में रिटायरमेंट रूल कहीं नहीं लिखा है। फिर इसे नियम मान लिया गया और कई उम्रदराज नेता धीरे-धीरे पार्टी से किनारे कर दिए गए। माना जाता है कि इसकी शुरुआत 9 जुलाई 2014 में अमित शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हुई।शाह ने अगस्त में भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति घोषित की। इससे अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को हटा दिया गया। शाह ने 26 अगस्त 2014 को तीनों नेताओं को मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बनाया। पार्टी ने इसे अपनी कोर टीम का विस्तार बताया। हालांकि, मार्गदर्शक मंडल की मीटिंग कभी हुई ही हुई।इसके बाद भाजपा में '75 साल में रिटायरमेंट रूल' की चर्चा होने लगी। कहा जाने लगा कि मोदी राज्य और केंद्र की सरकार में किसी भी बड़े पद पर 75 साल से ज्यादा उम्र के नेता को शामिल नहीं करेंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. करीना कपूर को MP हाईकोर्ट का नोटिस, उनकी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ पर फिर कंट्रोवर्सीमध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने करीना कपूर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनकी किताब 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल' को लेकर दिया गया है। करीना ने 9 अगस्त 2021 को यह किताब लॉन्च की थी। करीना के खिलाफ हाईकोर्ट के एक वकील क्रिस्टोफर एंथोनी ने 2022 में याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि बाइबल ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ है। किताब के नाम में बाइबल जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।अगली सुनवाई 1 जुलाई को: अदालत ने किताब की को-ऑथर अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया और जगरनॉट बुक्स से भी जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी। याचिका पर पहली सुनवाई अगस्त 2022 में हुई थी, तब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी पार्टी बनाने के लिए कहा था। फिर सुनवाई न होने पर एंथोनी ने मेमोरेंडम दाखिल किया, जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. अमेरिका बोला-भारत ने रूसी तेल खरीदा क्योंकि हम चाहते थे, कीमतें कंट्रोल करनी थीअमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का कहना है कि भारत ने रूस का तेल खरीदा क्योंकि अमेरिका ऐसा चाहता था। गार्सेटी ने कहा, ‘यह हमारी पॉलिसी का डिजाइन था। हम नहीं चाहते थे कि तेल की कीमतें बढे़ं।' दरअसल, यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस से तेल और गैस खरीदने पर पाबंदियां लगा दी थीं। इससे यूरोप के कई देशों को फ्यूल की किल्लत का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा था।भारत ने ₹22,490 करोड़ बचाए: 2023 के शुरुआती 9 महीनों में भारतीय कंपनियों ने रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीदकर करीब ₹22,490 करोड़ बचाए थे। भारत ने इस दौरान 6.91 करोड़ टन तेल रूस से इम्पोर्ट किया था। रॉयटर्स के मुताबिक, जनवरी से सितंबर के बीच भारत ने रूस से ₹43,782 प्रति टन की रेट से तेल खरीदा। इस दौरान इराक और दूसरे देशों में क्रूड ऑयल प्रति टन ₹47,019
Source:Dainik Bhaskar
May 12, 2024 01:10 UTC