इफको के नए अध्यक्ष बने दिलीप संघाणी, उपाध्यक्ष के रूप में बलवीर सिंह का किया गया चुनाव

दो महीने की व्यापक, पारदर्शी और विवेकपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के बाद इफको के निदेशक मंडल का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. चुनावों में देश भर की 36000 से अधिक सदस्य समितियों के सहकारों की भागीदारी रही. मार्च के महीने में शुरू की गई एक व्यापक कवायद में दिलीप संघाणी इफको के अध्यक्ष और बलवीर सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. अपनी 36000 से अधिक सदस्य सहकारी समितियों के साथ, इफको ने आम सभा सहित प्रतिनिधि महासभा के सदस्यों को चुनने का महत्वपूर्ण कार्य किया. उन्होंने अध्यक्ष दिलीप संघाणी, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह और निदेशक मंडल के सभी सदस्यों को समिति में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए बधाई दी.

May 11, 2024 11:59 UTC


IPL 2024 Playoff: चेन्नई सुपर किंग्स पर छाई मुसीबत, प्लेऑफ में पहुंचना हुआ अब मुश्किल

IPL 2024 Playoff: आईपीएल 2024 के अब 59 मैच ख़त्म हो चुके है और प्लेऑफ के लाइट दो टीम के नाम भी फाइनल हो चुका है लेकिन इन दिनों प्लेऑफ की दो पोजीशन अभी भी खली है। जिसके लिए लगातार सभी टीम आपस जीत के लिए लड़ रही है। आपको बता दे की बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग और गुजरात के बीच मैच हुआ है। जहाँ चेन्नई को 35 रन से हार मिली है। अब चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने दोनों ही मैच को जितने पड़ेंगे।IPL 2024 Playoff: CSK Last Matchबीते दिन गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। चेन्नई की टीम 20 ओवर में 196 रन ही बना सकी।चेन्नई के अब 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार से 12 ही पॉइंट्स रह गए। टीम चौथे नंबर पर है। 12 ही पॉइंट्स दिल्ली और लखनऊ के भी हैं, ऐसे में प्लेऑफ की रेस में तीनों ही टीमें बराबरी पर खड़ी हैं। CSK बस रन रेट में थोड़ा आगे है। आपको बता दे की आने वाले मैच में चेन्नई को बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है।

May 11, 2024 08:54 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- केजरीवाल को अंतरिम जमानत: मोदी बोले- करप्शन से लूटे ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए; यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर आरोप तय

पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर आरोप तय, दिल्ली कोर्ट ने कहा- 5 शिकायतों में पर्याप्त सबूतदिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि 6 महिला पहलवानों में से 5 की शिकायतों में बृजभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। बृजभूषण के खिलाफ धारा 354, 354-A और D के तहत आरोप तय किए गए हैं। इन मामलों में दोषी पाए जाने पर बृजभूषण को 5 साल तक सजा हो सकती है। कोर्ट ने कुश्ती संघ के पूर्व सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी।आरोप तय होने का मतलब क्या है? बृजभूषण के खिलाफ वादी पक्ष और पुलिस की चार्जशीट में पर्याप्त सबूत हैं। अब बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा चलाया जाएगा। जो आरोप बृजभूषण पर लगे हैं, उनके सबूत पुलिस कोर्ट के सामने रखेगी, जबकि बृजभूषण को अपने बचाव में सबूत पेश करने होंगे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही कोर्ट कोई फैसला सुनाएगा।क्या है पूरा मामला? एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में एक नाबालिग पहलवान ने अपनी आरोप वापस ले लिए। मामले को लेकर देश के पहलवानों ने जनवरी 2023 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। विवाद बढ़ने के बाद अब भाजपा ने बृजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे को दिया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. PM मोदी बोले- करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए, एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि उन्होंने करप्शन में लूटे गए 17 हजार करोड़ रुपए विक्टिम्स को लौटा दिए हैं। साथ ही कहा कि मैं सलाह ले रहा हूं कि लोगों से लूटा गया धन उन्हें कैसे लौटाया जा सकता है। मोदी ने यह बात एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि हमारी एजेंसियों ने 1.25 लाख करोड़ रुपए जब्त किए हैं। हम टीवी पर देखते हैं कि रुपयों के कई ढेर लगे हैं, जो गरीबों और मिडिल क्लास के लोगों से लूटे गए हैं। यह धन भी लोगों को लौटाया जा सकता है।7 मई को भी PM ने यही बयान दिया था: आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम के वेमागिरी में भी PM ने कहा था कि मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं कि लोगों से जो धन भ्रष्टाचार के जरिए लूटा गया है, उसे लोगों को कैसे लौटाया जाएगा। दरअसल, 6 मई को झारखंड के मंत्री के सचिव के नौकर के घर से 30 करोड़ रुपए मिले थे। इसे लेकर PM ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता है कि ऐसे लोग गांधी परिवार के करीबी क्यों निकलते हैं। इन लोगों ने अपने नौकर के घर को भ्रष्टाचार का गोदाम बना दिया है।'पूरी खबर यहां पढ़ें...5. इसे लेकर अभी तक आयोग द्वारा कोई सफाई क्यों नहीं दी गई है। देरी के बाद भी जो डेटा आयोग ने रिलीज किया है उसमें कई अहम जानकारियां नहीं हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...8.

May 10, 2024 23:45 UTC


CBSE Result Date: इंतजार खत्म, इस दिन आएगा 10वीं 12वीं सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

CBSE 10th,12th Result: CBSE 10वी और 12 वी के छात्रों को काफी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है,जो की जल्द ही छात्रो का रिज़ल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म किया जा सकेगा, सीबीएसई 10वी और 12वी के छात्रों का रिज़ल्ट लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक संभवत 20 मई तक रिजल्ट घोषित किया जा सकता है,इसको लेकर जल्द ही को नोटिफिकेशन जारी की जा सकेगी,जल्द ही बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा छात्रों के रिजल्ट के संबंध के कोई अपडेट जारी करेगे।इस वर्ष सीबीएसई 10वी के छात्रों की परीक्षा 15 फरबरी से 13 मार्च के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था,और वही 12वी बोर्ड की परीक्षा 15 फरबरी से 2 अप्रैल 2024 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था,जो की यह परीक्षा का आयोजन 10:30 दोपहर से 01:30 के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था,इस वर्ष सीबीएसई परीक्षा के लिए लगभग 26 शहरों से लगभग 39 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।इस वर्ष लगभग 39 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे,जो वह छात्र अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे है,इस स्थित में छात्रों को सलाह दी जाती है,की वह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट में अपने रिजल्ट से संबंधित जानकारी देखते रहे।

May 10, 2024 12:49 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */