Qayamat Se Qayamat Tak 8 May Written Update: पूनम के हमले से राज कैसे बचाएगा अपनी मां ?

Qayamat Se Qayamat Tak 8 May Written Update: कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा मशहूर टीवी सीरियल ‘कयामत से कयामत तक’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, धारावाहिक में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, एक तरफ जहां पूनम सुमित्रा की असलियत राज के सामने लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सुमित्रा राज को मारने और पूनम को पागल ठहरने पर लगी है।सीरियल के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि पूनम पूरे घर में सुमित्रा को ढूंढ रही है वहीं जब उसे सुमित्रा मिलती है तो वह उससे राज का पता पूछती है। सुमित्रा जोर से चिल्लाती है क्योंकि पूनम उसपर फूल स्टैंड से हमला करने वाली होती है. लेकिन तभी वह राज आ जाता है और उसका हाथ पकड़ लेता है, उसके बाद सुमित्रा राज से पूनम को पागलखाने भेजने के लिए कहती है और उसे बताती है कि ये पागल हो चुकी है। हालांकि अब देखना ये होगा कि क्या सुमित्रा पूनम और राज को अलग कर पाएगी? बता दे सुमित्रा और राज का मां-बेटे का रिश्ता है वही पूनम राज की पत्नी है जो उसी की मां से उसकी जान बचा रही है।

May 08, 2024 14:11 UTC


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8th May 2024 Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट, फटाफट जाने

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8th May 2024 Written Update: पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड के बारें में आज हम आपको बताने वाले है। अभी इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अगले एपिसोड में क्या होने वाला है ? दरअसल, एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभिरा के सिर पर बंधी पट्टी खुल जाएगी। वह अपनी पट्टी बांधने की कोशिश करेगी और इसी बीच अरमान आ जाएगा। अरमान बड़े ही प्यार से अभिरा की पट्टी बांधेगा और फिर ऑफिस के लिए रवाना हो जाएगा।अरमान के जाने के बाद सारी महिलाएं डाइनिंग टेबल पर बैठेंगीअरमान के जाने के बाद सारी महिलाएं डाइनिंग टेबल पर बैठेंगी। हालांकि, कोई कुछ नहीं खाएगा। ऐसे में अभिरा ‘मैं ख्वाबों की शहजादी’ पर डांस करना शुरू कर देगी और सबके लिए शिकंजी लेकर आएगी। दादी-सा भड़क जाएंगी और शिकंजी को फेंक देंगी। अभिरा का मुंह उतर जाएगा। वह अपना मूड ठीक करने के लिए नूडल्स बनाने जाएगी, लेकिन रूही उसे किचन यूज करने नहीं देगी।अभिरा के हाथ की बनी कचौड़ी खाना शुरू करेगाऐसे में अभिरा बाहर आग जलाकर कचौड़ियां तलेगी और कृष की मदद से अनाथालय के बच्चों को पौद्दार हाउस बुलाएगी। अभिरा बच्चों को कचौड़ियां देगी। अरमान ये सब देखकर खुश हो जाएगा। अरमान के चेहरे पर स्माइल देखकर अभिरा खुश हो जाएगी और उसे कचौड़ी देगी।अरमान सब कुछ भूलकर अभिरा के हाथ की बनी कचौड़ी खाना शुरू करेगा। हालांकि तभी दादी-सा, अरमान को अपने पास बुला लेंगी। दादी-सा की आवाज सुनकर अरमान कचौड़ी छोड़कर चला जाएगा।

May 08, 2024 12:12 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */