मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: टी-20 वर्ल्डकप में आतंकी हमले की धमकी; केजरीवाल पर खालिस्तानियों से ₹133 करोड़ लेने का आरोप; BSNL 4G सर्विस शुरू करेगी

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Rahul Gandhi Vs PM Modi Odisha Rally | Jharkhand ED Raidमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: टी-20 वर्ल्डकप में आतंकी हमले की धमकी; केजरीवाल पर खालिस्तानियों से ₹133 करोड़ लेने का आरोप; BSNL 4G सर्विस शुरू करेगी18 घंटे पहलेकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर टी-20 वर्ल्ड कप में आतंकी हमले की धमकी से जुड़ी रही। एक खबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आतंकी संगठन से 133 करोड़ रुपए की फंडिंग लेने के आरोप से जुड़ी रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग है। मध्यप्रदेश के खरगोन और धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और BRS नेता के. कविता की ज्यूडीशियल कस्टडी खत्म होगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. झारखंड में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 30 करोड़ कैश, ED ने 6 ठिकानों पर छापा माराED की छापेमारी के दौरान मंत्री के PS के सर्वेंट के घर से बरामद किया गया कैश।झारखंड के रांची में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव पाल के नौकर के घर पर ED ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। अब तक 25 करोड़ से ज्यादा कैश की गिनती हो चुकी है। ED की ये छापेमारी वीरेंद्र के. युवाओं को बहलाने के लिए संसद में पेपर लीक के खिलाफ कानून पास हुआ था। वह कानून कहां है? लागू क्यों नहीं होता?

May 07, 2024 00:18 UTC


NDTV इलेक्शन कार्निवल : हैदराबाद में चतुष्कोणीय मुकाबला, कांग्रेस-BJP के सामने BRS-AIMIM की चुनौती

एक तो ओल्ड हैदराबाद है, एक शहर का नया हिस्सा हाइटेक सिटी और एक हैदराबाद का ट्विन कहा जाने वाला सिकंदराबाद का इलाका. कांग्रेस के अलावा बीजेपी की भी इस बार बेहतर नतीजे की संभावना देखी जा रही है. बीजेपी उम्मीदवार की चर्चा और जीत की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी माधवी लता को प्रमोट करने के लिए पूरा जोर लगा रही है, खूब चुनाव प्रचार हो रहा है, लेकिन 4 जून के नतीजे के दिन जीत हमारी ही होगी. विधानसभा चुमाव में जीत के बाद हमने जिस तरह से काम किया है वो यहां की जनता देख रही है. एनडीटीवी नेटवर्क ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से जुड़ने और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये पहल की है.

Source:NDTV

May 06, 2024 20:39 UTC


पसीने और गर्मी से हो गया है स्किन का बुरा हाल, तो बेसन में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, निखर जाएगा चेहरा

इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच ही एलोवेरा (Aloe Vera) मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके इसे चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. शरीर को डिटॉक्स करती हैं घर पर बनीं ये 5 ड्रिंक्स, सारी गंदगी निकल आती है बाहर, टॉक्सिंस का हो जाता है सफायाबेसन और दही - टैनिंग हटाने के लिए बेसन और दही का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लेकर उसमें जरूरत के अनुसार दही मिला लीजिए जिससे सही कंसिस्टेंसी का फेस पैक तैयार हो सके. बेसन और खीरा - सूदिंग इफेक्ट्स वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन लेकर उसमें खीरे का रस (Cucumber Juice) मिला लें.

Source:NDTV

May 06, 2024 19:14 UTC


PM Kisan 17th Installment: कहीं लाभार्थी लिस्ट से कट तो नहीं गया आपका नाम, ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलता है जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट में होता है. ऐसे में किसानों को जरूर चेक करना चाहिए कि कहीं उनका नाम लाभार्थी लिस्ट से हट तो नहीं गया है. इसका मतलब है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में किसानों को सालाना 6,000 रुपये का लाभ मिलता है. ऐसे में किसानों को जरूर चेक करना चाहिए कि कहीं उनका नाम लाभार्थी लिस्ट से हट तो नहीं गया है. कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नामपीएम किसान की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना (https://pmkisan.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

May 06, 2024 15:29 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */