Sagar News: सागर जि‍ला मुख्‍यालय में व‍ितर‍ित की जा रही है चुनाव सामग्री

नवदुन‍िया प्रत‍िन‍िध‍ि, सागर। सागर के इंद‍िरा गांधी इंजीन‍ियर‍िंग कालेज में सागर ज‍िले के तहत आने वाली पांच व‍िधानसभा सागर, बीना, खुरई सुरखी और नरयावली में 12 00 से अध‍िक मतदान केंद्रों के लि‍ए मतदान दल को रवाना क‍िया गया। लगभग पांच हजार कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए है। सुबह छह बजे से मतदान के ल‍िए चुनाव समग्री व‍ितरण करने का कार्य प्रारंभ हो गया था। 10 बजे के बाद से अध‍िकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव समग्री को अपने केंद्र जाने के ल‍िए रवाना हो गए थे। कलेक्‍टर व दीपक आर्य, पुल‍िस अधीक्षक अभ‍िषेक त‍िवारी के मार्गदर्शन में मतदान दलों को रवाना किए गए। धूप से बचाव के ल‍िए पंडाल की लगाया गया था, वहीं पेयजल की व्‍यवस्‍था की गई थी। कई कर्मचारी अपने साथ भोजन भी साथ लाए थे।

May 06, 2024 04:41 UTC


PBKS vs CSK: 'Dhoni तेरा बाप...' माही को शून्य पर आउट करने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर Harshal Patel के साथ किया दुर्व्यवहार

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हुए। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 167 रन बनाए। हर्षल पटेल ने एमएस धोनी को गोल्डन डक पर आउट किया। इसके बाद सीएसके के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया।धर्मशाला के हिमाचर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने के बाद सीएसके 18.4 ओवर में 150 रन बनाकर 7 विकेट खो चुकी थी। 9वें विकेट के रूप में एमएस धोनी क्रीज पर आए। एमएस धोनी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हर्षल पटेल की चतुराई भरी धीमी गेंद पर धोनी गच्चा खा गए।आलोचकों के निशाने पर आए हर्षल पटेलधोनी को आउट करने के बाद हर्षल पटेल को सोशल मीडिया पर खूब अपशब्द सुनने को मिले। हर्षल पटेल की इंस्टाग्राम पोस्ट पर सीएसके के फैंस ने नफरत भरी टिप्पणी की। हर्षल पटेल को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। एक फैंस ने आलोचना की हदें पार करते हुए कहा कि, 'धोनी तेरा बाप है।' हालांकि, कुछ फैंस ने उनका समर्थन भी किया। एक ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा कि अपने ही देश के खिलाड़ी को गाली दे रहे हो।यह भी पढ़ें- 'वह भाग्यशाली कि वो टी20 वर्ल्ड कप...' वीरेंद्र सहवाग ने इस रिजर्व खिलाड़ी को बताया लकी, दी टीम में जगह बनाने की खास सलाहजडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शनबात करें मैच की तो पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। सीएसके की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 43 रन बनाए। इसके बाद 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी। जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। प्रभसिमरन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।यह भी पढ़ें- PBKS vs CSK: हर्षल ने MS Dhoni का डंडा उखाड़ मचाई हलचल, माही के गोल्डन डक होते ही फैंस का टूटा दिल- VIDEO

May 06, 2024 01:54 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा: हाईकोर्ट बोला- स्कूल के AC का बिल पेरेंट्स भरेंगे; बजरंग पूनिया रेसलिंग से टेम्परेरी सस्पेंड

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Prajwal Revanna Sex Scandal | Bajrang Punia NADAमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा: हाईकोर्ट बोला- स्कूल के AC का बिल पेरेंट्स भरेंगे; बजरंग पूनिया रेसलिंग से टेम्परेरी सस्पेंड10 घंटे पहले लेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले से जुड़ी रही, कांग्रेस सरकार पीड़ित महिलाओं को मुआवजा देगी। एक खबर रेसलिंग से पहलवान बजरंग पूनिया के टेम्परेरी सस्पेंशन से जुड़ी रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...मध्य प्रदेश के खरगोन में राहुल गांधी जनसभा करेंगे। बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL मुकाबला होगा। यह मैच मुंबई में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. एंटी-डोपिंग एजेंसी ने पहलवान बजरंग को सस्पेंड किया, एजेंसी बोली- सैंपल नहीं दियानेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को टेम्परेरी तौर पर अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लेने के लिए हुए एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान 10 मार्च को NADA ने बजरंग से सैंपल देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। 23 अप्रैल को NADA ने नोटिस भेजकर 7 मई तक जवाब देने को कहा। इसके बाद सस्पेंशन की कार्रवाई की।बजरंग पूनिया का जवाब: पहलवान बजरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा- मैंने कभी भी NADA अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए एक्सपायरी किट दी थी। एक्सपायरी किट देने वालों के खिलाफ उन्होंने क्या कदम उठाए। इसका जवाब दें और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. दिल्ली HC बोला- स्कूल में AC का खर्च पेरेंट्स उठाएं, मैनेजमेंट पर आर्थिक बोझ नहीं डाल सकतेदिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि स्कूल में एयर कंडीशनिंग (AC) का खर्च, वहां पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को उठाना होगा। AC बच्चों की सुविधा के लिए लगाया जाता है। इसलिए इसका आर्थिक बोझ अकेले स्कूल मैनेजमेंट पर नहीं डाला जा सकता है।बेंच ने कहा कि AC का चार्ज लैबोरेटरी और स्मार्ट क्लास के लिए दी जाने वाली फीस की तरह है।हर महीने 2 हजार रुपए वसूल रहा स्कूल: हाईकोर्ट में पेरेंट्स ने याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली का एक प्राइवेट स्कूल AC की सुविधा के लिए हर महीने 2,000 रुपए फीस वसूल रहा है। पेरेंट्स का तर्क था कि छात्रों को AC की सुविधा देने की जिम्मेदारी स्कूल मैनेजमेंट की है। इसलिए, उन्हें अपने फंड से इसका खर्च उठाना चाहिए।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. विदेश मंत्री जयशंकर बोले- PoK को फिर भारत का हिस्सा बनाएंगे, देश इसे भूला नहींविदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओडिशा दौरे में PoK को भारत का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि लोग PoK को भूला चुके थे, लेकिन अब इसे फिर से देश का हिस्सा बनाना चाहते हैं। जयशंकर ने बताया कि पाकिस्तान की आजादी के शुरुआती सालों में इन क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण यहां (PoK) में हालात खराब हो गए। भविष्य में क्या होगा? यह बताना बहुत मुश्किल है। लेकिन, मैं एक बताना चाहता हूं कि देश की जनता PoK को नहीं भूली है।15 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का हिस्सा है। वहां रहने वाले सभी लोग भारतीय हैं, चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम। इसके 10 दिन बाद 25 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के भारत में विलय होने का भरोसा जताया था। उन्होंने कहा था कि हमें हमला करके उस पर कब्जा करने की कोई जरूरत नहीं होगी, क्योंकि वहां ऐसे हालात बन रहे हैं कि PoK के लोग खुद ही भारत में विलय की मांग कर रहे हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.

May 06, 2024 01:19 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */