Bhadohi News: भगवान भास्कर ने फिर तरेरी आंखे, 42.5 डिग्री पहुंचा तापमान

{"_id":"6637e6f1338a6078560b3d85","slug":"lord-bhaskar-again-rolled-his-eyes-temperature-reached-425-degrees-bhadohi-news-c-191-1-gyn1001-111759-2024-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: भगवान भास्कर ने फिर तरेरी आंखे, 42.5 डिग्री पहुंचा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}------------------विज्ञापनविज्ञापन----------------------------विज्ञापनज्ञानपुर। जिले में रविवार माह का सबसे गर्म दिन रहा। रविवार को अचानक 3.6 डिग्री तापमान बढ़कर 42.5 डिग्री के पार पहुंच गया। लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लगा। माह का शुरुआती दिनों में भले ही गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन रविवार को गर्मी का तेवर देखकर लोगों के पसीने छूट गए। तल्ख धूप होने लोगों की परेशानी और बढ़ गई। दोपहर में मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश होने का अंदेशा व्यक्ति किया है।जिले में मई माह में अब तक तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रहा। जिससे कुछ हद तक लोगों की राहत मिली थी, लेकिन रविवार को अचानक एक बार फिर से भगवान भास्कर ने आंखे तरेरी और तापमान अचानक 3.6 डिग्री बढ़कर 42.5 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह नौ बजे के बाद से ही धूप चुभने लगी और धरती तपने लगी। इस दौरान लोगों केा गमझा, रुमाल ही बचने का सहारा दिखा। सुबह 10 से शाम चार बजे तक विभिन्न मार्गों पर सन्नटा पसरा रहा। स्थिति यह रही कि केवल इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर दिखे। इस बीच गर्मी की आंख मिचौली ने भी लोगों को खुब परेशान किया। जिससे लोगों की नींद हराम रही। तीखी धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों का जीना मुहाल रहा। दुकानदार सन्नाटा होने के कारण दुकानों की शटर गिराकर आराम फरमाते दिखे। वहीं सड़कों पर बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग निकलें। बदले मौसम को लेकर चिकित्सकों ने सतर्क रहने की सलाह दी है। सौ शैय्या अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुशील शुक्ला ने बताया कि भीषण गर्मी पर रही है। ऐसे में सेहत को लेकर सतर्कता बेहद जरुरी है। खानपान को लेकर बेहद सतर्क रहें। मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा।इनसेटआज मंडराएगा बादल, कल बारिश के आसार:कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि असम व उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में विकसित चक्रवाती परिसंचरण और बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज दक्षिणी पछुआ हवाएं और ईरान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम परिवर्तित होगा। इसके चलते जनपद में सोमवार को बादलायुक्त मौसम रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। सात मई को जिले में बारिश की संभावना बन रही है।इनसेट:मई महीने में पांच दिनों का तापमानतिथि- अधिकतम- न्यूनतम5 मई - 42.5 - 22.44 मई - 38.9 - 20.53 मई- 39. - 21.12 मई - 37.1 - 21.91 मई - 39.3 - 24. 4नोट -तापमान डिग्री सेल्सियस में

May 05, 2024 20:10 UTC


Vivo Y18 Series: 5000mAh की बैटरी और 15W के चार्जर सपोर्ट वीवो ने लॉन्च किये 2 बजट स्मार्टफोन, ये है कीमत और फीचर्स

Vivo Y18 Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने इंडियन मार्केट में अपनी नई सीरीज Vivo Y18 Series लॉन्च की हैं जिसके अंदर Vivo Y18 और Vivo Y18e दो स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। यह स्मार्टफोन बजट सीमेंट के अंदर आते हैं और इनमें फीचर्स भी काफी शानदार देखने को मिल रहे हैं।Vivo Y18 और Vivo Y18e के फीचर्स! इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच LCD डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जो 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। Vivo Y18 में 50 MP मेन कैमरे के साथ 0.8 MP मैक्रो लेंस और Vivo Y18e मे 13 MP मेन कैमरे के साथ 0.8 MP मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा।दोनों फोन में 5-5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। Helio G85 प्रोसेसर के साथ आने वाले में दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी और 15W के चार्जर का सपोर्ट दिया गया है।Vivo Y18 और Vivo Y18e की कीमत! कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि Vivo Y18 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये रखी गई है, जबकि Vivo Y18e 4GB+64GB वाले एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 7999 रुपये है।

May 05, 2024 16:22 UTC


भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों के 2 सहयोगी गिरफ्तार, पिस्टल सहित कई हथियार मिले

Hindi NewsNationalBreaking News Live Updates; Uttarakhand Dehradun | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों के 2 सहयोगी गिरफ्तार, पिस्टल सहित कई हथियार मिले19 घंटे पहलेकॉपी लिंकजम्मू-कश्मीर के शोपियां स्थित अलूरा इमामसाहिब में दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा गया है। शोपियां पुलिस ने बताया कि उन्होंने सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और ​​​​​​​सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 8 राउंड और दो चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।आज की अन्य बड़ी खबरें...दिल्ली में नकली मसाला बनाने वाली दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा, 3 गिरफ्तारदिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को करावल नगर में दो नकली मसाला बनाने वाली मैन्युफैक्टरिंग यूनिट का खुलासा किया है। पुलिस ने 15 टन मिलावटी मसाले और कच्चा माल बरामद किया है। तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।आरोपियों की पहचान दिलीप सिंह उर्फ ​​बंटी, खुर्शीद मलिक और सरफराज के रूप में हुई है। जब्त सामान में मिलावटी हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, सड़े हुए चावल, नारियल और जामुन सहित कई सामान मिले हैं।रांची के BSNL कैंपस गोदाम में भीषण आग, पूरे कैंपस में फैली लपटें; दमकल की सात गाड़ियां काबू पाने में जुटींझारखंड की राजधानी रांची के BSNL कैंपस में रविवार दोपहर को आग लग गई। इसे बुझाने के लिए मौके पर 7 फायर टेंडर मौजूद हैं। आग की लपटें पूरे कैंपस में फैल गई है। आग जहां लगी है, वहां केबल के बड़े-बड़े बंडल सहित कई दूसरे सामान रखे हुए थे। पूरी खबर पढ़ें...महाराष्ट्र में निजी बस ने सरकारी बस को टक्कर मारी, एक महिला की मौत, 2 घायलमहाराष्ट्र के बुलढाणा में नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर निजी बस और राज्य परिवहन की बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, निजी बस सूरत से मेहकर की ओर जा रही थी। इसी दौरान निजी बस आगे चल रही राज्य परिवहन की बस से टकरा गई थी।जिस महिला की मौत हुई है वो राज्य परिवहन की बस में सवार थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निजी बस के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।अमरनाथ गुफा से बाबा बफार्नी की पहली तस्वीर, 8 फीट ऊंचाई; 29 जून से शुरू होगी 52 दिन की यात्राकश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। यह करीब 8 फीट ऊंचा है। शिवलिंग के दर्शन-पूजन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अमरनाथ आते हैं। इस बार यात्रा 29 जून से शुरू होगी जो करीब 52 दिन चलेगी। 29 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन यात्रा संपन्न होगी।यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। सरकारी आदेश के मुताबिक 13 से 70 साल की उम्र तक के भारतीय नागरिक अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं। यात्रा के लिए जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया चल रही है।नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया को निलंबित कियानेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इसी साल मार्च महीने में सोनीपत में हुए ट्रायल के दौरान बजरंग ने डोप टेस्ट के लिए अपना यूरिन सैंपल देने से इनकार कर दिया था। इस ट्रायल में बजरंग पूनिया, रोहित कुमार से हार गए थे और परिसर से बाहर चले गए थे।राजस्थान के सवाई माधोपुर में अज्ञात वाहन ने मारी कार में टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौतराजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रविवार (5 मई) को कार हादसा हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं। हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनास नदी पुल के पास हुआ।पुलिस ने बताया कि परिवार सवाई माधोपुर के एक गणेश मंदिर में पूजा करने जा रहा था। अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मारी थी। आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ेंसलमान खान के घर गोलीबारी का मामला; हिरासत में मारे गए आरोपी का परिवार हाईकोर्ट पहुंचासलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अनुज थापन की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अब अनुज के परिवार ने मौत की CBI जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अनुज की मां रीता देवी ने दावा किया कि उसकी हत्या की गई है। रीता देवी ने अनुज के दोबारा पोस्टमॉर्टम की भी मांग की।उन्होंने हाईकोर्ट से पुलिस को थाने और लॉक-अप के सीसीटीवी फुटेज सौंपने और घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के 24 अप्रैल से 2 मई तक के कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) को संरक्षित करने की अपील की है।इंडियन कोस्ट गार्ड ने लाखों की कीमत के सी कुकुम्बर बरामद किएतमिलनाडु के रामनाथपुरम में इंडियन कोस्ट गार्ड ने97 KG सी कुकुम्बर (समुद्री प्रजाती) बरामद किया। ICG अधिकारियों के मुताबिक, बरामद प्रजातियों को संरक्षण के लिए तमिलनाडु वन विभाग को सौंपा गया। इन्हें उत्तरी वेदलाई समुद्र तट से बरामद किया गया था। इनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों में हैं।उत्तराखंड पुलिस ने जंगल में लगी आग को भड़काने वाले तीन युवक गिरफ्तार किएउत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को भड़काने वाले तीन लोगों को चमोली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया था, जिसमें तीनों गैरसैंण के जंगल में लगी आग को फैलाते नजर आए थे। साथ ही कहते नजर आए थे 'आग से खेलने वालों को कोई चुनौती नहीं देता...और बिहारियों को कभी चुनौती नहीं दी जाती।"पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों के नाम ब्रिजेश कुमार, सलमान और शुखलाल है। इन पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 और भारतीय दंड संहिता की कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।तमिलनाडु कांग्रेस लीडर का जला हुआ शव उनके खेत से मि

May 05, 2024 13:04 UTC


Jabalpur News: सटोरिए विवेक खत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच जारी

Jabalpur News: सटोरिए विवेक खत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच जारीजबलपुर में सटोरिए विवेक खत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जबलपुर में आत्‍महत्‍या का मामलाJabalpur News नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में रहने वाले सटाेरिए ने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस काे मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच जा रही है।जानकारी के अनुसार नेपियर टाउन बारात रोड निवासी सटोरिए विवेक खत्री का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हाल ही में विवेक खत्री जेल से छूटकर आया था।घर पर अकेला था मृतकपुलिस के अनुसार नेपियर टाउन निवासी मुरली खत्री का 35 वर्षीय बेटे विवेक खत्री की पत्नी लीशा शनिवार शाम बाजार गई थी। इस दौरान विवेक अपने कमरे में अकेला था। इस बीच ना जाने क्या हुआ कि विवेक अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। स्वजन ने विवेक फंदे पर लटकते देखा तो तत्काल उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

May 05, 2024 11:46 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */