Kheere Ki Kheti: खीरे की ये टॉप 5 उन्नत किस्में देगी 350 क्विंटल/हेक्टेयर उपज, जानें खासियत

Top 5 Varieties of Cucumber: किसानों के लिए आज हम खीरे की टॉप 5 उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं. ऐसे में आइए खीरे की इन उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं...खीरे की टॉप 5 उन्नत किस्में/ Top 5 Varieties of Cucumberखीरे की स्वर्ण अगेती किस्म - किसान खीरे की इस किस्म की बुवाई के 40-2 दिनों के बाद ही फसल की पहली तुलाई कर ली जाती है. खीरे की पूसा संयोग किस्में- खीरे की पूसा संयोग किस्म को हाइब्रिड किस्म माना जाता है. खीरे की स्वर्ण पूर्णिमा किस्म - स्वर्ण पूर्णिमा किस्म के खीरे लंबे, सीधे और हल्के हरे रंग के होते हैं. ये भी पढ़ें: जायद सीजन में करें खीरे की खेती, कम लागत में बंपर होगा मुनाफा, जानें तरीकाखीरे की स्वर्ण शीतल किस्म - खीरे की स्वर्ण शीतल किस्म के फल मध्यम आकार के होते हैं.

March 14, 2024 12:19 UTC


World Kidney Day 2024: विश्व में मौत का सातवां सबसे बड़ा कारण है किडनी रोग, हर 6 महीने में कराएं पेशाब की जांच

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। एम्स के नेफ्रोलाजी विभागाध्यक्ष डॉ. भौमिक ने कहा कि विश्व में इंसानों की मौत का सातवां सबसे बड़ा कारण किडनी की बीमारी है। हर छह महीने में पेशाब की जांच कराने पर समय से किडनी की बीमारी का पता लगाया जा सकता है। बीमारी का पता चलने पर तुरंत उपचार शुरू करना चाहिए।विश्व किडनी दिवस पर बुधवार को एम्स में ‘किडनी हेल्थ फार आल’ थीम पर आयोजित व्याख्यान में डॉ. भौमिक ने बताया कि किडनी से संबंधित सबसे ज्यादा समस्या डायबिटीज और बीपी के मरीजों को होती है। इन बीमारियों में किडनी के फिल्टर जल्दी खराब होने लगते है। ऐसे में उन्हें विशेष तौर पर किडनी की नियमित जांच करानी चाहिए।महिलाओं में किडनी की समस्या सबसे ज्यादाविभागाध्यक्ष ने बताया कि आमतौर पर महिलाओं में किडनी की बीमारी ज्यादा होती है। इसका कारण मोटापा और डिलीवरी के समय अधिक ब्लीडिंग है। इसके अलावा पेन किलर दवाएं भी किडनी की खराबी का बहुत बड़ा कारण है।आजकल लोग हफ्ते में कई बार पेन किलर टेबलेट लेते हैं, जो कि बहुत खतरनाक है। यदि ज्यादा समस्या है कि तीन चार दिन में कम मात्रा में दर्द की दवा ले सकते हैं। डॉ. भौमिक ने कहा कि वर्तमान में देश में किडनी दान करने को लेकर जागरूकता भी बहुत कम है।

March 14, 2024 08:07 UTC


छत्तीसगढ़ कैडर के IAS का आग पर चलने का VIDEO: कलेक्टर रहते नक्सलियों ने किया था एलेक्स पॉल को अगवा; एडवेंचर के हैं शौकीन - Chhattisgarh News

Hindi NewsLocalChhattisgarhChhattisgarh IAS Officer Alex Paul Menon Viral Video | Firewalkingछत्तीसगढ़ कैडर के IAS का आग पर चलने का VIDEO: कलेक्टर रहते नक्सलियों ने किया था एलेक्स पॉल को अगवा; एडवेंचर के हैं शौकीनरायपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकअंगारों पर चलते हुए IAS एलेक्स पॉल मेनन।छत्तीसगढ़ कैडर के IAS एलेक्स पॉल मेनन जलते अंगारों पर नंगे पैर चल रहे हैं। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। IAS एलेक्स एडवेंचर के शौकीन हैं। वह अक्सर बाइक से रोड ट्रिप पर भी निकलते हैं।फिलहाल जो वीडियो अभी वायरल हो रहा है, उसमें IAS एलेक्स अपने

March 14, 2024 03:15 UTC


4.5 फीट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू, VIDEO: रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के बाहर बैठा था सांप, सर्पमित्र ​​​​​​​ने पकड़ कर प्राकृतिक आवास में छोड़ा - barwaha News

Hindi NewsLocalMpKhargoneBarwahaRescue Of 4.5 Feet Long Cobra Snake, VIDEO4.5 फीट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू, VIDEO: रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के बाहर बैठा था सांप, सर्पमित्र ​​​​​​​ने पकड़ कर प्राकृतिक आवास में छोड़ाबड़वाह 2 दिन पहलेकॉपी लिंकबड़वाह रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन टिकट काउंटर के पास अचानक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान रेलवे कर्मचारी सचिन कुमार यात्रियों के रिजर्वेशन टिकट बना रहे थे। यात्रियों के सांप को देखने व उनके चिल्लाने पर सचिन ऑफिस के बाहर निकले। जिसके बाद सांप ऑफिस में घुस गया।जिसके बाद सर्प मित्र व वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा ने सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित आवास में छोड़ दिया।जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे रेलवे स्टेशन

March 14, 2024 03:01 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */