महाराजा महासमागम-2024: 29 मार्च को जुटेंगे 250 एल्युमिनाइज - Jaipur News

Hindi NewsLocalRajasthanJaipur250 Alumni Will Gather On March 29महाराजा महासमागम-2024: 29 मार्च को जुटेंगे 250 एल्युमिनाइजजयपुर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिटी रिपोर्टर | महाराजा कॉलेज के पूर्व छात्र 29 मार्च को जुटेंगे। इस दिन महाराजा महासमागम-2024 का आयोजन होगा। इसमें करीब 250 एल्युमिनाइज शामिल होंगे। महासमागम में राजनेता, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, सरकारी अधिकारी, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व बिजनेसमैन हिस्सा लेने आएंगे। महाराजा एलुमिनस एसोसिएशन की ओर से यह इसका आयोजन होगा। इसमें 700 पूर्व छात्र सदस्य है।कार्यक्रम में किक्रेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

March 13, 2024 00:00 UTC


पीएलए आरडब्लूए बोली - पानी को लेकर एचएसवीपी के अफसरों से मिलेंगे - Hisar News

Hindi NewsLocalHaryanaHisarPLA RWA Bid Will Meet HSVP Officers Regarding Waterपीएलए आरडब्लूए बोली - पानी को लेकर एचएसवीपी के अफसरों से मिलेंगेहिसार 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकहिसार | नहरबंदी की सूचना पर सेक्टरों में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई देने की सूचना पर सेक्टरवासियों के विरोध के सुर उठने लगे हैं। पीएलए आरडब्लूए के प्रधान सतपाल ठाकुर ने कहा कि सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर दिन के एक समय पानी दिया जाना जरूरी है। मगर एचएसवीपी के अधिकारी कह रहे हैं िक एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जाएगा।इस मामले के विरोध में और पानी की सप्लाई हर दिन दिए जाने की

March 12, 2024 23:10 UTC


Maharashtra: सतारा में आयोजित हुआ MFOI Samridh Kisan Utsav, जानें क्या कुछ रहा खास

Maharashtra: किसानों को सम्मानित करने की पहल के तहत आज (12 मार्च, मंगलवार) महाराष्ट्र के सतारा में 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन हुआ. इतना ही नहीं 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसानों को भी सम्मानित किया जा रहा है. प्रगतिशील किसान हुए सम्मानितसतारा के बोरगांव में आयोजित इस 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे प्रगतिशील मिलेनियर किसानों को भी सम्मानित किया गया. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.

March 12, 2024 22:25 UTC


भास्कर अपडेट्स: PM मोदी की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा हुई

Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates; NIA Raid Raisen Road Accident | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: PM मोदी की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा हुई1 दिन पहलेकॉपी लिंकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत तो जल्द खत्म करने विचार किया। इसके अलावा दोनों देशों के बीच स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर भी बातचीत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर सुनक से बातचीत की जानकारी दी। इस बारे में एक बयान भी जारी किया गया है।आज की अन्य बड़ी खबरें...हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद लिबरेशन डे मनाया जाएगा, केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कियाकेंद्र सरकार ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद लिबरेशन डे मनाने का फैसला किया है। हैदराबाद के इतिहास में 17 सितंबर का ऐतिहासिक महत्व रहा है। इसी दिन हैदराबाद को निजामशाही से मुक्ति मिली थी और यह भारतीय संघ का हिस्सा बन गया था।हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का हिस्सा जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट गैरकानूनी संगठन घोषित, 5 साल के लिए बैनकट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का हिस्सा जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत 5 साल के लिए बैन कर दिया गया है। गृह मंत्रालय का कहना है कि जेकेएनएफ गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहा है जो राष्ट्र की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा थीं।दल के सदस्य जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने और केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों को मदद करने वाली आतंकवादी गतिविधियों और भारत विरोधी प्रचार करने में शामिल रहे हैं।विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा; अप्रैल में रिटायर होने वाले थेसरकार ने मंगलवार को विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का कार्यकाल में छह महीने बढ़ा दिया। विनय मोहन अगले महीने के अंत में रिटायर होने वाले थे। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने लिया। 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी क्वात्रा ने 30 अप्रैल 2022 को विदेश सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था।दिल्ली शराब नीति घोटाला केस- मनीष सिसोदिया की कस्टडी 22 मार्च तक बढ़ीदिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत मंगलवार को बढ़ा दी गई। स्पेशल जज एमके नागपाल ने सिसोदिया की हिरासत 22 मार्च तक बढ़ा दी है। जज ने यह आदेश सीबीआई के वकील की दलील के बाद जारी किया। जिसमें उसने यह दावा किया था कि मामले की जांच महत्वपूर्ण चरण में है। अगर ऐसे में सिसोदिया को जमानत पर रिहा किया गया तो वे जांच में बाधा डाल सकते हैं या भाग सकते हैं।मुंबई के 7 रेलवे स्टेशन के नाम बदले जाएंगे, सांसद राहुल शेवाले ने किया ऐलानमहाराष्ट्र में 7 रेलवे स्टेशन के नाम बदले जाएंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक के बाद सांसद राहुल शेवाले ने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मुंबई शहर के ब्रिटिश काल के जो नाम हैं, वो बदल दिए जाएंगे। केंद्र के पास मुंबई सेंट्रल का नाम जगन्नाथ शंकर सेठ करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा किंग्स सर्किल का नाम तीर्थांकर पार्श्वनाथ स्टेशन रखा जाएगा। वहीं, मरीन लाइंस को मुंबा देवी स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।रूस का मिलिट्री कार्गो प्लेन क्रैश, 15 लोग सवार थे; इंजन में आग लगने की वजह से हादसारूस ने मंगलवार को कहा है कि उसका एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया है। इसमें 15 लोग सवार थे। घटना की वजह इंजन में आग लगना बताई गई है। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी हादसे की पुष्टि की है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक- यह प्लेन इवानोवो इलाके में क्रैश हुआ है। माना जा रहा है कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा। रूस के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि, डिफेंस मिनिस्ट्री ने किसी वीडियो की पुष्टि नहीं की है।UP के महोबा में पहाड़ ब्लास्ट में हादसा, 4 की मौत; 8 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंकाउत्तर प्रदेश के महोबा में पहाड़ में ब्लास्ट करते हुए बड़ा हादसा हुआ है। हादसे के वक्त 10 से 12 लोग काम कर रहे थे। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि मलबे में अभी 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। धमाके की आवाज सुनकर पास में ही स्थित गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में दबे हुए लोगों को निकालना शुरू किया। हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...लालू के करीबी अमित कात्याल के 17 ठिकानों पर ED की रेड, लैंड फॉर जॉब केस में हुई थी गिरफ्तारीबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के करीबी बिजनेसमैन अमित कात्याल पर ED ने एक्शन लिया है। ED की टीम ने मंगलवार (12 मार्च) को दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत के 17 जगहों पर एक साथ छापा मारा है।अमित कात्याल पर पहले भी जांच एजेंसी एक्शन ले चुकी है। लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर कात्याल को नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था। वे एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर हैं।पाकिस्तान में तीन मंजिला इमारत गिरी; 9 की मौत, 2 घायलपाकिस्तान के पंजाब में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हुए हैं। हादसा पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में हुआ। मरने वालों में एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं।पाकिस्तान में कई बार पैसे बचाने के लिए खराब क्वालिटी के बिल्डिंग मटीरियल और सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर बिल्डिंग बनाए जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं। जून 2020 में भी कराची में ऐसी ही एक इमारत गिरने की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई थी।नवी मुंबई में 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, बिना डॉक्यूमेंट्स 4 साल से रह रहे थेमहाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप से 8 बांग

March 12, 2024 22:16 UTC


Kakdi Ki Kheti: अच्छी पैदावर के लिए ऐसे करें ककड़ी की खेती, जानें इसकी उन्नत किस्में

Kakdi Ki Kheti: किसानों के लिए ककड़ी की खेती करना एक लाभकारी व्यवसाय हो सकता है. ककड़ी की खेती के लिए खेतों की तैयारीककड़ी की खेती भारत के सभी क्षेत्रों में की जा सकती है, इसकी खेती के लिए आपको उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता होती है. ककड़ी की अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए खेतों को अच्छे से तैयार किया जाता है, इसके लिए शुरुआत में ही खेत में पहले से मौजूद सभी तरह की घास फूस को नष्ट किया जाता है और मिट्टी को पलटने वाले हलों से जोता जाता है. ककड़ी की खेती के लिए इसके बीजों की बुवाई से पहले भूमि को समतल किया जाता है और मेड़ बनाकर बुवाई की जाती है. ककड़ी की उन्नत किस्मेंककड़ी की खेती पारंपरिक फसल की खेती की तरह नहीं होती है, इसकी खेती किसान गर्मी के मौसम में नगदी कमाई के लिए करते हैं.

March 12, 2024 17:32 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */