किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए ICAR ने सुपरफूड चिया की खेती/Superfood Chia Ki Kheti को लेकर जरूरी सलाह जारी की है जिसमें बताया गया है किसानों की चिया की फसल के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. वही, ICAR ने चिया की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी सलाह जारी की है. ऐसे में आइए चिया की खेती से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में जानते हैं...सुपर फूड चिया की खेती के लिए ICAR ने जारी की जरूरी सलाहचिया की सफेद व काली किस्में खेती के लिए काफी प्रचलित है, काली चिया की बीजों में सफेद चिया की तुलना में अधिक प्रोटीन पाया जाता है. वही, अगर हम चिया की फसल की कटाई की बात करें, तो पहले फसल को काटकर उसे सही से सूखाया जाता है और फिर उसे थ्रेसिंग की मदद से बीज को अलग कर दिया जाता है. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए तो एक एकड़ में चिया की खेती से किसान को करीब 6 लाख रुपये तक का मुनाफा प्राप्त होगा.
Source: Dainik Jagran May 14, 2024 06:25 UTC