केरल एक्सप्रेस में सवार 4 यात्रियों की भीषण गर्मी से यूपी के झांसी में मौत, रेलवे करेगी जांच - News Summed Up

केरल एक्सप्रेस में सवार 4 यात्रियों की भीषण गर्मी से यूपी के झांसी में मौत, रेलवे करेगी जांच


सोमवार को नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरल एक्सप्रेस (Kerala Express) में आगरा से कोयंबटूर जा रहे चार यात्रियों की मौत गर्मी से हो गई. झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि, सोमवार की रात 7 बजे गाड़ी संख्या 12626 केरल एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची. इस रेल के डिब्बा संख्या एस-8 की बर्थ 59 के यात्री की तबीयत खराब होने की सूचना मिली. यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, जानिए देश के किन हिस्सों में रहा कितना तापमानशवों को भेजने की हो रही व्यवस्थातमिलनाडु के चार रेल यात्रियों के शवों को भेजने का प्रबंध किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि रेल यात्रियों के शवों का मंगलवार को झांसी में पोस्टमार्टम कराया गया और रेलवे प्रशासन द्वारा शवों को उनके गृह राज्य में भेजने की व्यवस्था की जा रही है.


Source: NDTV June 11, 2019 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */