'थप्पड़' वाले मामले में नेहा धूपिया का एक और वीडियो आया सामने, अब लड़की को लगा रही हैं डांटनई दिल्ली, जेएनएन। नेहा धूपिया लगातार चर्चा में बनी हुई है। एक के बाद एक उनके वीडियो सामने आ रहे हैं। पहले वह एमटीवी के शो रोडीज में एक लड़के को रोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। इसके बाद उनका बयान सामने आया। अब वहीं, उनके समर्थन में रोडीज एक्सट्रीम के विनर कशिश ठाकुर ने वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में एक लड़की पर थप्पड़ मारने के लिए नेहा धूपिया भड़कती नज़र आ रही हैं।कशिश ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें नेहा धूपिया रोडीज के एक महिला प्रतिभागी इराम बी ख़ान को डांट लगा रही हैं। इसमें वह कशिश को थप्पड़ मारे जाने पर भड़का जाती हैं। वह कहती हैं कि कशिश ज्यादा मजबूत है। उसका थप्पड़ ज्यादा जोर से लगेगा। नेहा कहती हैं कि किसी को भी किसी को थप्पड़ मारने का हक नहीं है, चाहे वह लड़का हो या लड़की। नेहा इस वीडियो में कशिश के पक्ष में खड़ी नज़र आ रही हैं।नेहा आगे कहती है कि थप्पड़ मारना किसी भी तरीके इम्पावरमेंट नहीं हो सकता है। कशिश ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा पक्ष में बात रखी। उन्होंने लिखा, 'कोई भी कमेंट करने से पहले देखें।'गौरतलब है कि नेहा धूपिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें वह एक लड़के को डांट लगा रही हैं। इसकी वजह है कि लड़के ने अपनी गर्लफ्रैंड को थप्पड़ मारा है। हालांकि, उसकी गर्लफ्रैंड उसकी धोखा दे रही होती है। नेहा वायरल वीडियो में कहती दिख रही हैं कि यह उसकी च्वाइस है। आप उसे थप्पड़ नहीं मार सकते हैं। नेहा लड़के के ऊपर काफी भड़की हुई हैं और कुछ अपशब्द भी कहती हैं।slapping a girl for cheating is more dangerous and unlawful than having 5 BFs Jai ho @NehaDhupia ppl like you are not worthy to sit and judge @MTVRoadies. She is a blot in the name of judge. @MTVIndia remove her from the show. Shame on @NehaDhupia #fakefeminism #NehaDhupia pic.twitter.com/Tp9NlGClX7 — Thebeeinghuman (@thebeeinghuman) March 12, 2020इसको लेकर नेहा धूपिया ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने बयान जारी करते हुए लिखा, 'मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई मगर दुर्भाग्य ये है कि मुझे समझा नहीं गया। एक शख्स ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दे दिया था। इस वजह से उसने उसे एक थप्पड़ मार दिया। ये बात मुझे गलत लगी और मैंने उसकी क्लास ली।'Posted By: Rajat Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran March 16, 2020 11:18 UTC