एनबीटी न्यूज, वैशालीसेक्टर-2 सी में बुधवार को निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। दोपहर करीब 1:30 बजे टीम ने मुख्य सड़क से करीब 25 झोपड़-पट्टी और अस्थायी दुकानों को जेसीबी से हटाया। हालांकि अतिक्रमण हटाने से पहले टीम ने लोगों को मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह किया था। इसके बाद टीम ने जेसीबी चलाकर 25 झोपड़-पट्टी व अस्थायी दुकानों को ध्वस्त किया। जोनल प्रभारी सुनील राय ने बताया कि मुख्य सड़क पर अतिक्रमण होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती थी। इस वजह से यहां हर समय जाम की समस्या बनी रहती थी। लोगों की शिकायत पर टीम ने यहां कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़कों के पास से अतिक्रमण हटाने के लिए निगम का अभियान जारी रहेगा। इस दौरान देशराज सिंह, जेई संजय गंगवार, पूजा सिंह, योगेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
Source: Navbharat Times August 02, 2018 02:26 UTC