बाजार / यस बैंक के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, वहीं मदद को आगे आए एसबीआई और आईसीआईसीआई समेत सभी बैंको के शेयर गिरे - News Summed Up

बाजार / यस बैंक के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, वहीं मदद को आगे आए एसबीआई और आईसीआईसीआई समेत सभी बैंको के शेयर गिरे


दैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 04:58 PM ISTमुंबई डेस्क. संकट में फंसे यस बैंक को उबारने में लगे बैंको के शेयर खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं यस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को यस बैंको के शेयरों में करीब 45 प्रतिशत का उछाल आया। यस बैंक का शेयर 25.55 पर खुलकर 11.55 रुपए के फायदे के साथ 37.10 पर बंद हुआ। वहीं इसकी मदद के लिए आगे आए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयर्स में 8 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी मदद करने वाले अन्य बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक, बंधन बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का भी बुरा हाल रहा।किस बैंक का शेयर कितना गिराबैंक खुलने पर शेयर का भाव बाजार बंद होने पर शेयर का भाव गिरावट(%) गिरावट(रु) एसबीआई 242.00 223.35 -7.84 -19.00 आईसीआईसीआई 447.45 402.90 -9.96 -44.55 एचडीएफसी 1071.15 999.05 -6.73 -72.10 एक्सिस बैंक 568.80 509.20 -10.38 -59.00 बंधन बैंक 327.90 274.90 -16.16 -53.00 कोटक महिंद्रा बैंक 1470.55 1384.10 -5.88 -86.45 आईडीएफसी फस्ट 29.80 26.60 -10.74 -3.20 फेडरल बैंक 68.55 63.20 -7.80 -5.35किस बैंक ने यस बैंक में कितना निवेश कियाएसबीआई को 6050 करोड़ रुपए में 605 करोड़ शेयर आवंटित किए गए हैं। इस कदम के बाद एसबीआई की यस बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। आरबीआई की रेस्क्यू स्कीम के मुताबिक एसबीआई, यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से कम नहीं कर सकेगा। संकट के दौर से जूझ रहे यस बैंक में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी ने भी यस बैंक में 1,000-1,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है। दोनों ही बैंक ने 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 100-100 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। एक्सिस बैंक 600 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसके अलावा यस बैंक में 300 करोड़ रुपए का निवेश बंधन बैंक करेगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी यस बैंक में 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इससे पहले फेडरल बैंक ने भी यस बैंक में 300 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया था। फेडरल बैंक यस बैंक के 30 करोड़ शेयर खरीदेगा।


Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */