यमुनानगर | चंडीगढ़ डायरेक्टरेट के अन्तर्गत 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर का रूपनगर (रोपड़) पंजाब में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुरेश चौधरी के नेतृत्व में चल रहा। एटीसी में 238 कैडेट्स, टीएससी में 240 कैडेट्स तथा डायरेक्टरेट फायरिंग टीम के 24 कैडेट्स भाग ले रहे है। कर्नल चौधरी ने बताया कि हवलदार हरदेव सिंह की टीम द्वारा मैप रीडिंग, डब्ल्यूटी, फायरिंग का अभ्यास करवाया जा रहा है। एएनओ डॉ. उमेश वत्स ने नेतृत्व का महत्व समझाया।
Source: Dainik Bhaskar August 02, 2018 00:37 UTC