श्रमिक योजना में 63 हिताधिकारियों को किया लाभान्वित - News Summed Up

श्रमिक योजना में 63 हिताधिकारियों को किया लाभान्वित


उपखंड मुख्यालय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विधायक ज्ञानचंद पारख ने श्रम कल्याण मंडल द्वारा चलाई जा रही शुभ शक्ति योजना के तहत 63 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र बांटे गए। इस दौरान भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री गणपत मेघवाल भी मौजूद रहे।श्रमिक कल्याण मंडल द्वारा चलाई जा रही शुभ शक्ति योजनाओं सहित 63 लाभार्थियों को 34.65 लाख की राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए। निर्माण श्रमिक एवं कौशल विकास योजना के 3 लाभार्थियों को 27 हजार, प्रसूति सहायता योजना के 2 लाभार्थियों को 41 हजार एवं मृत्यु सहायता योजना के 4 लाभार्थियों को 8 लाख सहित कुल 43.33 लाख के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस दौरान विधायक ने बालिकाओं व हिताधिकारियों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बीडीओ भुवनेश्वरसिंह चौहान, मानवेंद्र पाली, एईएन भैरूसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य मेहरदान चारण, एससी मोर्चा भाजपा रोहट मंडल अध्यक्ष दिनेश सामरिया,भाजपा रोहट मंडल महामंत्री प्रतापसिंह निम्बली उर्रा, अर्जुनसिंह राजपुरोहित जैतपुर, नरपतसिंह राजपुरोहित खांडी, भाजपा किसान मोर्चा के हीरालाल ओड आदि मौजूद थे।रोहट. कस्बे के राजकीय बालिका उमावि में श्रमिक योजना के तहत स्वीकृति पत्र बांटने के दौरान उपस्थित लाभार्थी।


Source: Dainik Bhaskar August 02, 2018 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */