श्री बाला जी संकीर्तन मंडल की ओर से सरोजनी कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में साप्ताहिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। शुभारंभ समाजसेवी सतीश वर्मा ने किया। केशव पंडित ने कहा कि जहां पर सफाई रहती है वहां पर देवी-देवता वास करते हैं। इसलिए अपने आसपास सफाई रखें।उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में सत्संग का विशेष महत्व है। सत्संग एक प्रकार का औषधालय है, जो आत्मा का उपचार करता है। जिस प्रकार एक रोगी व्यक्ति शारीरिक उपचार के लिए चिकित्सक के पास जाता है, उसके परामर्श के अनुसार नियमित दवा का सेवन कर रोग से छुटकारा पता है। ठीक उसी तरह गुरु के परामर्श से जो व्यक्ति नियमित सत्संग करता है, उसकी आत्मा की मलीनता का धीरे धीरे नाश हो जाता है। संकीर्तन मंडल के चेयरमैन गुलशन चावला ने कहा कि 3 सितंबर को श्री जन्माष्टमी त्योहार मंदिर में मनाया जाएगा। झांकियां निकाली जाएंगी। गुरुवार से मंदिर में श्री शिव कांवड़ लंगर लगाया जाएगा। मौके पर भजन गायक राजू संग रसिया, विनोद ने भजन सुनाए। कार्यक्रम में राजकुमार गोयल, ईश कुमार, बलवंत कांबोज, धीरज कुमार, रामभूल, सतपाल सिंह, कुलदीप वर्मा मौजूद रहे।यमुनानगर | सरोजनी कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में आयोजित सत्संग में मौजूद श्रद्धालु।
Source: Dainik Bhaskar August 02, 2018 00:37 UTC