रोडवेज इंस्पेक्टर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिलने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से कर्मचारियों में रोष है।रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने दो अगस्त से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आमरण अनशन का ऐलान किया है। इसके लिए बुधवार को रोडवेज संघर्ष समिति की बैठक प्रधान रोशनलाल शर्मा, रतन सिंह, वरयाम सिंह व प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई।संघर्ष समिति की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि इंस्पेक्टर सतपाल सिंह पर हमले को दो माह होने को हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं कर रही है। पुलिस सिर्फ जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है। पिछले आंदोलन में एसपी ने विश्वास दिलाया था कि एक सप्ताह में हमलावर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।इस पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब 20 दिन हो चुके हैं। आरोपी खुले में घूम रहे हैं। रोडवेज चेकिंग स्टाफ सहमा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ढुलमुल नीत को देखते हुए समिति ने फैसला लिया है कि दो अगस्त से लगातार अनशन शुरू किया जाए। बसों का चक्का जाम भी किया जा सकता है। बैठक में राजबीर, जितेंद्र, नंदलाल, ईश्वर, अमरसिंह, महिपाल, रामपाल, सरबस सिंह, देव सिंह, रणधीर सिंह मौजूद रहे।यमुनानगर | रोडवेज इंस्पेक्टर सतपाल का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में देख रहा व्यक्ति ही रोडवेज कर्मी है और वह उसके घर से कुछ पीछे रुक गया था। उसने हमलावरों को भेजकर उस पर हमला कराया।
Source: Dainik Bhaskar August 02, 2018 00:37 UTC