हाथरस में गायब बच्चा कुएं में मिला, VIDEO: 10 घंटे से तलाश कर रहे थे घरवाले, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण, बच्चे को निकाला - Hathras News - News Summed Up

हाथरस में गायब बच्चा कुएं में मिला, VIDEO: 10 घंटे से तलाश कर रहे थे घरवाले, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण, बच्चे को निकाला - Hathras News


हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में घर से गायब हुआ छह वर्षीय बालक दस घंटे बाद गांव से करीब 800 मीटर दूर रोड के ​किनारे बने एक सूखे कुएं में मिला। पुलिस बच्चे को लेकर कोतवाली आ गई और बच्चे एवं उसके माता-पिता से पूछताछ की। गांव नगला बिहारी क. कृष्णा के गायब होने पर उसकी खोजबीन में सभी जुट गए। इन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। पुलिस भी गांव में पहुंच गई और वह भी बच्चे को तलाश करने लग गई। सूचना पर एएसपी अशोक कुमार सिंह के साथ फॉरेसिंक टीम एवं डॉग स्क्वाइड टीम भी मौके पर पहुंच गई। सभी बच्चे को तलाश करने लगे। जब बच्चा नहीं मिला तो अधिकारी वहां से वापस लौट आए, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी गांव में रह गए। आज सुबह गांव कुकरगंवा का एक अध्यापक बाइक से स्कूल पढ़ाने जा रहा था।अचानक कुकरगंवा एवं नगला बिहारी संपर्क मार्ग पर एक कुएं के पास उसकी बाइक में पेट्रोल समाप्त हो गया। उसने किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उसने कुएं में झांक कर देखा तो उसे बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया। बच्चे को देखते ही उसने आवाज लगा ग्रामीणों को बुला लिया। जैसी तैसे ग्रामीणों ने इस बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी हुई थी। पुलिस बच्चे की मां, सौतले बाप एवं बच्चा को लेकर कोतवाली आई।बालक बार-बार अपनी बात को बदल रहा था। कभी कहता था कि पिता ने उसे कुएं में ढकेल दिया और कभी यह कहता कि उसे पिता वहां लेकर गया और वह किसी तरह उस कुएं में जा गिरा। पुलिस मामले की छानबीन और पूछताछ कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar May 14, 2024 19:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */