Honer 200 Pro की डिटेल्स हुई लीक, 3 कैमरे 500mAH बैटरी 256GB स्टोरेज - News Summed Up

Honer 200 Pro की डिटेल्स हुई लीक, 3 कैमरे 500mAH बैटरी 256GB स्टोरेज


Honer 200 pro: ऑनर का स्मार्टफोन काफी धांसू डिजाइन लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह फोन देखने को मिल जाता है,जो की यह फोन की बहुत जल्द लॉच करने की संभावना है,जो की यह फोन को मार्केट में इस साल के अंत तक देखा जा सकता है,यह फोन काफी आकर्षक लुक और जबरदस्त परफॉमेंस के साथ नजर। आ सकता है,और इस फोन में कैमरा क्वालिटी भी काफी तगड़ा देखने को मिल सकता है।Honer 200 pro फोन स्पेसिफिकेशनHoner 200 pro फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1.5k कर्व्ड डिस्पले देखने को मिल सकता है,साथ ही फोन में परफॉमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 SoC का प्रोसेसर और फोन में स्टोरेज के लिए 12 जीबी रैम और 256 जीबी के साथ 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज नजर आ सकता है।Honer 200 pro फोन कैमराHoner 200 pro फोन में 50एमपी+12एमपी+32एमपी का ट्रिपल सेटअप के साथ रियर कैमरा देखने को मिल जाता है,तो वही फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में ड्यूल कैमरा नजर आ सकता है,जो 50एमपी और 2एमपी ड्यूल सेटअप के साथ इस फोन में सेल्फी कैमरा नजर आ सकता है।Honer 200 pro पावरHoner 200 pro में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर नजर आ सकता जा।Honer 200 pro फोन कीमतHoner 200 pro के फोन के कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस फोन की स्पष्ट कीमत अभी सामने नहीं आ सकी है,जो इस फोन की स्पष्ट कीमत लॉच के समय ही सामने आ सकेगी।


Source: Dainik Bhaskar May 13, 2024 21:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */