01:09फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी अब लगभग हर नए गैजेट का हिस्सा बन चुकी है क्योंकि डिवाइस को बार-बार या देर तक चार्ज करना बिजी लाइफस्टाइल में आसान नहीं रहा। लगभग हर जगह लोग पावर आउटलेट्स की तलाश में होते हैं, जिससे डिवाइसेज को चार्ज किया जा सके और बिना किसी ब्रेक के लगातार इस्तेमाल किया जा सके। स्मार्टफोन्स में अब फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड फीचर बन चुकी है लेकिन सभी स्मार्टफोन इसके सपॉर्ट के साथ नहीं आते।ओप्पो, वीवो, रियलमी और वनप्लस जैसे ब्रैंड्स के पास उनके अपने फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी स्टैंडर्ड्स हैं। अगर आप भी कोई स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट या ब्लूटूथ इयरफोन्स जैसी एक्सेसरीज इस्तेमाल करते हैं, तो उनमें भी फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट होना जरूरी है। फास्ट चार्जिंग से जुड़े ढेरों सवाल हैं, जिनके जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं,फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी कैसे काम करती है, इसका जवाब इस बात से जुड़ा है कि इलेक्ट्रिसिटी कैसे काम करती है। चार्जर्स और पावर बैंक्स से मिलने वाला आउटपुट एम्पियर और वोल्ट में मापा जाता है। एम्पियर या करंट वह अमाउंट होता है, जितनी इलेक्ट्रिसिटी डिवाइस की बैटरी में फ्लो हो रही होती है। अगर वॉट में बैटरी आउटपुट पता करना है तो ऐम्पियरसाफ है कि अगर आपके पास ज्यादा वॉट का चार्जर है तो इसका मतलब यह नहीं कि उसकी मदद से डिवाइस तेजी से चार्ज होगा। यह इस तरह काम करता है कि आपके फोन का सर्किट और चार्जिंग सिस्टम कितनी इलेक्ट्रिसिटी का इनपुट लेने के लिए डिजाइन किया गया है। ज्यादातर डिवाइसेज की रेटिंग 5V/2.4A होती है, जिसका मतलब है कि यह डिवाइस 5V/2.4A अडॉप्टर से भी 5V/2.4A चार्जिंग ही एक्सेप्ट करेगा।ओप्पो का अपना फास्ट चार्जिंस स्टैंडर्ड सेट है, जो इसे वीवो, वनप्लस या रियलमी जैसी कंपनियों से अलग बनाता है। ओप्पो की ओर से VOOC चार्जिंग टेक्नॉलजी स्मार्टफोन्स में दी जाती है लेकिन यह केवल कंपैटिबल अडॉप्टर और केबल के साथ काम करती है। यह टेक 4A करंट 5V पर ट्रांसफर कर सकती है। वनप्लस भी इन्हीं स्टैंडर्ड्स पर फास्ट चार्जिंग वार्प चार्ज के नाम से करता है। रियलमी की ओर से सुपरफ्लैशचार्ज टेक स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है। ओप्पो की ओर से VOOC 2.0 के साथ स्पीड बढ़ाई गई है और नए डिवाइस 10V और 5A चार्जिंग ऑफर कर रहे हैं।गूगल, ऐपल, सैमसंग और निंटेंडो स्विच जैसी कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स में पावर डिलिवरी का ऑप्शन देती हैं। यह स्टैंडर्ड 18W पर चार्ज करता है और यह टेक्नॉलजी स्टैंडर्ड 5W चार्जिंग से ज्यादा स्पीड ऑफर करती है।
Source: Navbharat Times March 16, 2020 11:26 UTC