IAS ने शेयर की एक मां की तस्वीर, कहानी जान लोग भावुक हो गए - News Summed Up

IAS ने शेयर की एक मां की तस्वीर, कहानी जान लोग भावुक हो गए


ias shares picture of a mother story goes viralयह तस्वीर आईएएस अफसर अवनीश शरण ने 21 अगस्त को शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस मां का एक बेटा अधिकारी, दूसरा नेता, पोती पीसीएस अफसर, फिर भी वह मुक्तसर में ऐसे रहने को मजबूर थी! क्या फायदा ऐसे जीवन का। अब सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो गई है। इस मां का दर्द जान बहुतों की आंखें भर आई तो कईयों ने उनके बच्चों की जमकर आलोचना की।फूटा लोगों का गुस्सा…बात दें, फोटो को खबर लिखे जाने तक 700 से अधिक री-ट्वीट और 3.3 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।समाज का आईना है यह तस्वीरये तस्वीर समाज का आईना दिखाती है। — Satya Rajput (@SatyaRa50220210) August 22, 2020बच्चों के लिए क्या नहीं करते मां-बाप…जो माँ बाप कितने भी बच्चे हो खुद भूखे प्यासे रहकर भी उनका पेट भरते हैं।पर न जाने क्यों बुढ़ापे में वो दो पेट औलाद को भारी हो जाते है। 😡 — NaMo 2.0 (@TusNAMO) August 21, 2020शर्म आनी चाहिए…शर्म आनी चाहिए ऐसी संतान को जिन्होंने ऐसा किया ऐसे लोगो से क्यो नजदीकिया रखते है लोग ऐसे लोगों का तिरष्कार करो ,, धन्य है इस माँ को जिसने ऐसे बच्चों को जन्म दिया लेकिन धिक्कार है उन्हें जिन्होंने ऐसा किया। अगर ये मेरे जिले या कस्बे में होता तो हर रोज ऐसे निककमो का पुतला फुकवाता — Bahadur Singh Kumher (@BahadurKumher) August 21, 2020रखा था घर से दूर…सर खबर यह है कि यह माता जी अब इस दुनिया में नहीं रहे इनके सर में कीड़े होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई उनके लड़के ने कहा है कि हम घर से दूर रहते थे हमने किसी को रखा था इनकी देखभाल के लिए पर उसमें देखभाल नहीं किया — Deepak Choubay (@DChoubay) August 21, 2020फोटो पर कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ‘सर खबर यह है कि यह माता जी अब इस दुनिया में नहीं रहे इनके सर में कीड़े होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई उनके लड़के ने कहा है कि हम घर से दूर रहते थे हमने किसी को रखा था इनकी देखभाल के लिए पर उसमें देखभाल नहीं किया।’बेटे ने करवाया था इलाजपहले इनको सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जब इनके बेटे को यह बात पता चली तो उन्होंने इन को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए जहां इनकी मृत्यु हो गई — Deepak Choubay (@DChoubay) August 21, 2020ट्विटर यूजर ने @DChoubay यह भी लिखा, ‘पहले इनको सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जब इनके बेटे को यह बात पता चली तो उन्होंने इन को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए जहां इनकी मृत्यु हो गई।’


Source: Navbharat Times August 22, 2020 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */