की कंटेस्टेंट और टीवी शो ' नज़र ' की ऐक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपना विडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इस बार उन्होंने अपने शो 'नज़र' का एक डरावना विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कार से बंधी हुई दिख रही हैं और उनकी आंखें बिजली सी चमक रहीं।मोनालिसा ने इस विडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'पता नहीं कितनी बार मैंने अपना यह विडियो देखा...और इन दिनों मैं यह जानने के लिए हमेशा उत्साहित रहती हूं कि मेरे ब्रिलिएंट डायरेक्टर @atifcam मुझे अब क्या करवाने जा रहे हैं।'इस विडियो में वह अपनी ताकत का इस्तेमाल करती नजर आ रहीं, जिसके बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं और मोनालिसा इस बंधन से आजाद हो जाती हैं।बता दें कि हाल ही में इस शो ने अपना 100वां एपिसोड पूरा किया है, जिसके बाद इस शो के कलाकारों और क्रू ने जश्न भी मनाया।इस शो की कहानी एक बुरी और एक अच्छी आत्मा के इर्द-गिर्द घूमती है। मोनालिसा शो में मेन कैरक्टर मोहाना ( डायन ) का रोल प्ले कर रही हैं। बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस ऐक्ट्रेस हैं।
Source: Navbharat Times December 22, 2018 07:07 UTC