सवाई माधोपुर. सवाई परिक्षेत्र के सभी मंडलों के श्याम भक्तों की ओर से बुधवार को खाटू वाले श्याम बाबा की शोभायात्रा शहर सवाई माधोपुर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों श्याम भक्तों ने भाग लिया। वहीं मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा सजीव झांकियां तथा भक्ति नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।24 से अधिक जगहों पर स्वागत : पूरे रास्ते में 24 से ज्यादा जगहों पर श्याम भक्तों का फल, चाय, शर्बत आदि से स्वागत किया गया। इस दौरान शहर का माहौल श्याम बाबा की भक्ति में रंगा नजर आया।कलेक्टर-सभापति ने की आरती : शोभायात्रा के रवाना होने से पहले आयोजित हुए आरती कार्यक्रम में कलेक्टर पी.सी. पवन, सभापति डॉ. विमला शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने खाटूश्याम बाबा की पूजा-अर्चना कर आरती की। वहीं शहर स्थित रामद्वारा में चातुर्मास के लिए पहुंचे रामस्नेही संप्रदाय के संत भी कार्यक्रम में पहुंचे। श्री श्याम बाबा की शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
Source: Dainik Bhaskar August 02, 2018 04:27 UTC