वसं, मुंबई : केंद्रीय माध्यमिक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।सीबीएसई के मुताबिक, यह परीक्षा 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीटीईटी के आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर www.ctet.nic.in पर उपलब्ध है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार परीक्षा, भाषा, पाठ्यक्रम, योग्यता मानदंड, परीक्षा शुल्क और परीक्षा से संबंधित जानकारी जरूर पढ़ लें। इससे आवेदन करते समय होने वाली गलतियों से बचा जा सकता है। उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन ही करना है। इसीलिए आवेदन प्रक्रिया और उसकी आखिरी तिथि का ध्यान रखें। आवेदन ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है और 30 अगस्त को दोपहर साढ़े तीन बजे तक शुल्क भरा जा सकता है।
Source: Navbharat Times August 02, 2018 03:00 UTC