‘पूरी तरह सुलझा डोकलाम मसला’ - Navbharat Times Hindi Newspaper - News Summed Up

‘पूरी तरह सुलझा डोकलाम मसला’ - Navbharat Times Hindi Newspaper


विसं, नई दिल्ली: सरकार ने साफ किया है कि डोकलाम का मामला पूरी तरह सुलझ चुका है और वहां यथास्थिति बहाल है। बुधवार को लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'भारत और चीन के बीच समझदारी, सहजता और विश्वास के लिए जो भी प्रयास किए गए, वे कामयाब रहे हैं।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि चीन के रक्षा मंत्री जल्द ही भारत का दौरा करेंगे, जबकि विदेश मंत्री इस साल के अंत में भारत आएंगे।टीएमसी के सुगत बोस के सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, 'डोकलाम के मामले को परिपक्व कूटनीति के साथ सुलझाया गया है। वुहान में जो शिखर सम्मेलन हुआ था, उसमें भारतीय प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति के बीच बातचीत के लिए कोई अजेंडा तय नहीं था। उस वक्त यह भी बात हुई थी कि मुद्दों को सुलझाने की बजाय इस बातचीत को दोनों नेताओं में समझदारी, सहजता और विश्वास बहाली के लिए उपयोग किया जाए। इसमें सफलता भी मिली है।'


Source: Navbharat Times August 02, 2018 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */