दैनिक भास्कर Mar 17, 2020, 08:41 AM ISTनई दिल्ली. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सोमवार को सिल्वर फ्यूचर में इंट्राडे कारोबार में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर इंट्राडे कारोबार में सिल्वर फ्यूचर के 5 मई 2020 के कॉन्ट्रैक्ट ने 16.62 फीसदी की गिरावट के साथ 33,756 रुपए प्रति किलोग्राम का निचला स्तर छू लिया। यह एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट में से एक है। कमोडिटी सलाहकार केडिया एडवायजरी के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बाद मार्जिन कॉल का भुगतान करने के लिए निवेशकों ने डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की बिक्री शुरू कर दी। इसके कारण सिल्वर में इतनी बड़ी गिरावट दिखी। शाम 8.30 बजे सिल्वर का मई कॉन्ट्रैक्ट 9.79 फीसदी गिरावट के साथ 36,523 रुपए पर कारोबार कर रहा था।सिल्वर की 5 सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावटतारीख बंद भाव गिरावट रुपए में गिरावट प्रतिशत में 16 मार्च 2020 34,570 6,685 16.62 5 अप्रैल 2013 44,378 4,847 10.02 13 मार्च 2020 40,487 3,142 7.22 4 सितंबर 2013 53,141 4,650 8.09 20 जून 2013 41,305 2,619 5.98(स्रोत : केडियाएडवायजरी डॉट कॉम)फेड की ब्याज दर घटने के बाद भी बुलियन में भारी गिरावटनिवेशक बुलियन में इस गिरावट को लेकर आश्चर्यचकित हैं। आमतौर पर जब भी अमेरिका का फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दर में कटौती करता है, तब सोने में उछाल दिखता है। सोमवार को भी फेडरल रिजर्व ने इस महीने दूसरी बार आपात बैठक की और अपनी ब्याज दर को घटाकर लगभग शून्य कर दिया। पिछली बार फेड की ब्याज दर 2008 के वित्तीय संकट के समय शून्य के स्तर पर देखा गया था। फेड की ब्याज दर घटने के बावजूद सोमवार को बुलियन में भारी गिरावट देखी गई।फेड ने इस महीने दूसरी बार घटाया है ब्याज, बांड खरीदारी की भी शुरुआत कीफेड ने इससे पहले इसी महीने अपनी ब्याज दर को 0.5 फीसदी कम कर दिया था। इसके बाद सोमवार को फिर उसने अपनी ब्याज दर को पूरे एक फीसदी घटाकर 0-0.25 फीसदी के दायरे में कर दिया। इसके अलावा फेड बाजार में नकदी बढ़ाने के लिए 500 अरब डॉलर का सरकारी बांड खरीदेगा। फेड 200 अरब डॉलर का मोरगेज बैक्ड बांड भी खरीदेगा। फेड की राहत योजना के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आपातकाल की भी घोषणा कर दी है और उन्होंने वायरस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य एजेंसियों को इमर्जेंसी फंड के रूप में 50 अरब डॉलर देने की भी घोषणा की है।


Source:   Dainik Bhaskar
March 16, 2020 15:56 UTC