गोरखपुर में 'ये जिंदगी कितनी खूबसूरत' पर झूमे लोग;VIDEO: कुमार सत्यम ने 'तुम्हारी दौलत नई-नई है' गजल सुनाई, दर्शकों ने किया रिकॉर्ड - Gorakhpur News

Hindi NewsLocalUttar pradeshGorakhpurGhazal From Kumar Satyam Won The Hearts Of Fans VIDEOगोरखपुर में 'ये जिंदगी कितनी खूबसूरत' पर झूमे लोग;VIDEO: कुमार सत्यम ने 'तुम्हारी दौलत नई-नई है' गजल सुनाई, दर्शकों ने किया रिकॉर्डगणेश पाण्डेय । गोरखपुर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकगोरखपुर पुस्तक महोत्सव के 8वें दिन मशहूर गजल गायक कुमार सत्यम पहुंचे। मंच पर आते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने गर्मजोशी से तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। जैसे ही उन्होंने अपनी लोकप्रिय ग़ज़ल "ये जिंदगी कितनी खूबसूरत" गाना शुरू किया, तो दर्शक झूम उ

November 09, 2025 00:40 UTC


Panna News: पुलिस ने युवक के कब्जे से तलवार की जप्त

Panna News: गुनौर थाना अंतर्गत रिछौडा मोड़ छिग्म्मा तिगैला के पास एक युवक के कब्जे से पुलिस द्वारा तलवार जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार २८ अक्टूबर की शाम ०६:२२ बजे गुनौर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक हाथ में लोहे की तलवार लेकर आने जाने वाले लोगो को डराकर धमका रहा है सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सुरेश ढीमर पिता पवन कुमार ढीमर उम्र १९ वर्ष निवासी पठानटोला धरवारा थाना सलेहा को घेराबंदी करते हुए पकडा गया और आरोपी के पास अवैध रूप से पाई गई तलवार को पूछताछ करते हुए जप्त किया गया पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५(१-बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

October 30, 2025 23:20 UTC


Diwali 2024: समय की बचत और मेहनत भी कम... इस दिवाली हाथों पर रचाएं ये शानदार मेहंदी डिजाइन्स, देखें Tutorial

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली पर ज्यादातर लड़कियों को सुंदर-सुंदर मेहंदी लगवाना बेहद पसंद होता है। लेकिन त्योहार का इतनी तैयारियों के बीच ज्यादा समय ही नहीं मिलता। बेहद खूबसूरत डिजाइन बनवाने में तो काफी समय लग जाता है। अगर आपकी भी यही समस्या है तो अब चिंता मत करिए। आज हम आपके लिए कुछ सिंपल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा और देखने में इतनी खूबसूरत कि बात ही मत पूछिए। तो चलिए इन बेहतरीन ऑप्शन्स पर एक नजर डालते हैं।डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

October 16, 2025 19:23 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शुभांशु शुक्ला ISS के लिए रवाना; CBSE 10वीं की परीक्षा अब 2 बार होगी; ईरान ने माना- परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; Iran Nuclear Program | Himachal Pradesh Cloudburstमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शुभांशु शुक्ला ISS के लिए रवाना; CBSE 10वीं की परीक्षा अब 2 बार होगी; ईरान ने माना- परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा2 दिन पहले लेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से जुड़ी रही। वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं। दूसरी बड़ी खबर ईरान-इजराइल को लेकर रही। ईरान ने पहली बार माना कि उसके परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में...⏰ आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर...चीन में शंघाई कोऑपरेशन (SCO) की बैठक का दूसरा दिन। भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे।📰 कल की बड़ी खबरें...1. CBSE 10वीं की परीक्षा 2026 से 2 बार होगी; पहली परीक्षा कम्‍पल्‍सरी, दूसरी ऑप्शनलसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं के स्टूडेंट 2026 से साल में 2 बार एग्जाम देंगे। नए परीक्षा पैटर्न के मुताबिक, पहली परीक्षा सभी छात्रों के लिए जरूरी होगी और दूसरी ऑप्शनल। पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी मई में होगी। नतीजे अप्रैल और जून में जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही सप्लीमेंट्री एग्जाम खत्म कर दिए गए हैं। 12वीं बोर्ड पर अभी यह फैसला लागू नहीं होगा।नए एग्‍जाम पैटर्न की 3 अहम बातेंदूसरी परीक्षा यानी ऑप्शनल एग्जाम में छात्रों को साइंस, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस और लैंग्वेजेस में से किन्हीं 3 सब्जेक्ट में अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की इजाजत दी जाएगी।विंटर बाउंड स्कूलों (सर्दियों में बंद रहने वाले स्कूल) के छात्रों को दोनों परीक्षाओं में से किसी में भी बैठने की इजाजत होगी।अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक सब्‍जेक्‍ट्स में शामिल नहीं हुआ है, तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।पढ़ें पूरी खबर...3. नेतन्याहू बोले- ट्रम्प को फरवरी में हमले का प्लान बताया; ईरान बोला- परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचाट्रम्प ने नाटो सम्मेलन में मीडिया से बातचीत की। दूसरी तस्वीर ईरानी फोर्डो न्यूक्लियर साइट की सैटेलाइट इमेज है, जहां अमेरिकी हमले के बाद गड्ढे दिखाई दिए।इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने फरवरी में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ईरान पर हमले का प्लान बता दिया था। उन्होंने कहा, 'मैंने हमले के दो प्लान शेयर किए थे। एक अमेरिका के साथ और दूसरा अमेरिका के बिना। मैंने साथ देने या न देने का फैसला ट्रम्प पर छोड़ा था।'ट्रम्प बोले- ईरान 12 दिनों में नर्क से गुजरा: अमेरिकी हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने इसकी पुष्टि की है। पहले ईरान इस बात से इनकार कर रहा था।नीदरलैंड में नाटो समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा;-12 दिनों के दौरान ईरान नर्क से गुजरा, जिसके कारण उसे परमाणु हथियार बनाने की इच्छा छोड़नी पड़ी। अगर ईरान ने फिर से न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू किया तो हम फिर हमला करेंगे।सीजफायर के बाद के अहम अपडेट्स...ट्रम्प ने बताया कि ईरान ने कतर में अमेरिकी एयर बेस पर 14 मिसाइलें दागी थीं। ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 3154 भारतीय देश लाए जा चुके हैं। इजराइल परमाणु ऊर्जा आयोग ने कहा कि फोर्डो साइट अब इस्तेमाल करने लायक नहीं रही। ईरान ने जंग के दौरान समर्थन के लिए भारत का आभार जताया।पढ़ें पूरी खबर...4. सोनम-राज ने कबूला, हम प्यार करते हैं, इंदौर में सोनम की अवैध पिस्टल बरामदशिलॉन्ग पुलिस ने सबूत मिटाने के आरोप में लोकेंद्र सिंह तोमर, शिलोम जेम्स और बलवीर अहिरवार को पकड़ा है।राजा रघुवंशी के मर्डर की आरोपी सोनम और राज कुशवाह ने पहली बार रिलेशन में होने की बात कही है। शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ने पहले ही अपराध स्वीकार कर लिया है, हमारे पास सबूत हैं।सोनम की अवैध पिस्टल बरामद: इंदौर में शिलॉन्ग SIT ने 50 हजार रुपए कैश समेत सोनम की अवैध पिस्टल बरामद की है। ये सारी चीजें सोनम के बैग में थीं। राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को मेघालय के सोहरा के वाइसाडेम में की गई थी। इस केस में मुख्य आरोपी सोनम, राज कुशवाह समेत 8 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।पढ़ें पूरी खबर...5. कुल्लू में 3 जगह बादल फटा, धर्मशाला में 15-20 मजदूर बाढ़ में बहे, 2 शव बरामदहिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 3 जगह सैंज घाटी, मणिकर्ण के ब्रह्मगंगा, गड़सा घाटी के शिलागढ़ में बादल फटा। इसकी वजह से कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जीवा नाला में बाप-बेटी समेत 3 लोग बह गए।। वहीं, उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक कार नहर में गिर गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। धर्मशाला के खनियारा इलाके में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट में काम करने वाले 15-20 मजदूर मनुणी खड्ड (नदी) में बह गए। अब तक दो मजदूरों के शव मिले हैं।हल्द्वानी में 4 लोगों की मौत: ​​​​​​उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचुला-लिपुलेख रोड पर लैंडस्लाइड हुआ। इसके कारण आदिकैलाश रोड बंद हो गया। दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं। हल्द्वानी में एक कार नहर में गिर गई। कार सवार 7 लोगों में से 4 की मौत हो गई। इनमें तीन दिन का बच्चा भी शामिल है।पढ़ें पूरी खबर...6.

June 26, 2025 11:20 UTC


खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो आया सामने: एटा में चलती कार से बाहर निकलकर स्टंट करते दिखे युवक, 2 पर FIR - Etah News

एटा जिले की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में निधौली रोड पर कुछ युवकों की खतरनाक स्टंटबाजी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में तीन-चार कारों में सवार युवक चलती गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करते नजर आए।. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो कारों (UP82W4241 और UP87E9633) के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी कोतवाली देहात अमित कुमार ने बताया कि वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहे कार नंबरों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और स्टंटबाजी करने वाले अज्ञात युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।निधौली कलां रोड पर दर्जनों युवकों ने तेज रफ्तार कारों से स्टंटबाजी कर न केवल अपनी जान को खतरे में डाला, बल्कि अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए भी खतरा उत्पन्न किया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवकों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है।

January 11, 2025 17:47 UTC


Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 26 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

10:15 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: पप्पू यादव करेंगे बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर की सवारी, अब न लॉरेंस विश्नोई का डर न रॉकेट लॉन्चर का खौफ Bihar : पप्पू यादव को न तो अब लॉरेंस विश्नोई का डर है और न ही रॉकेट लॉन्चर का भय। उन्होंने कहा कि सरकार भले मेरी सुरक्षा न करे लेकिन मेरे दोस्त ने यह व्यवस्था कर दी है। वह अब बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलेंगे, जिसका रॉकेट लॉन्चर भी कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। और पढ़ें09:39 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: नाबालिग के पिता के दोस्त ने ही किया था दुष्कर्म, आरोपी खेत मालिक निर्दोष करार; जानें पूरा मामलाऔर पढ़ें Minor Rape Case: पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस ने कांड के प्राथमिकी आरोपी को निर्दोष पाते हुए कांड के अप्राथिमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया है, पीड़ित नाबालिग के पिता का ही मित्र है।09:17 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: चार बड़े व्यवसायियों पर नकली ब्रांड के चावल बेचने के आरोप में FIR, बेतिया के कारोबारी ने की शिकायत Muzaffarpur News: शिकायतकर्ता ने कहा कि नकली ब्रांड के चावल बेचने से न केवल ग्राहकों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, बल्कि इससे उनकी कंपनी के ब्रांड की साख को भी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। और पढ़ें09:13 PM, 26-Nov-2024 BPSC Result Topper : कौन हैं बीपीएससी टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकार; सीतामढ़ी और वैशाली का पूरा कनेक्शन पढ़ें Ujjwal Kumar Upkar : 'अमर उजाला' ने उज्ज्वल कुमार उपकार को जब सूचना दी कि वह बीपीएससी एग्जाम में इस बार टॉपर हैं तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। रिजल्ट अपलोड नहीं होने की बात कहने लगे। तभी हम पहुंचे और उन्हें परिणाम दिखाते हुए बात की। और पढ़ें08:45 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: अवैध हथियार से हमला, बंदूक के कुंदे से पिटाई में युवक गंभीर घायल, वीडियो आया सामने Supaul News: नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया है। और पढ़ें08:29 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: गोपालगंज के बैकुंठपुर में पैक्स चुनाव में 58.41% हुआ मतदान, अब नतीजों का इंतजार Gopalganj News: बैकुंठपुर में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई। लेकिन घने कोहरे के कारण 10 बजे तक मतदान की गति धीमी रही। जैसे ही धूप निकली, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन08:11 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: बेलगाम ट्रक की टक्कर से मौके पर तीन चक्कर काट गई कार, बाल-बाल बचे औरंगाबाद के पूर्व एमएलसी Aurangabad News: पूर्व एमएलसी ने बताया कि गाड़ी खुद वे ही चला रहे थे। ईश्वर की कृपा रही कि हादसे में सिर्फ वाहन को ही नुकसान पहुंचा। वे और उनके बॉडीगार्ड और साथ रहे लोग बाल-बाल बच गए अन्यथा कुछ भी हो सकता था। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ें07:48 PM, 26-Nov-2024 BPSC 69th Result Out: बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट आया, उज्ज्वल बने टॉपर; टॉप 10 की सूची भी देखें BPSC Topper Ujjawal Kumar Upkar : बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 10 टॉपरों की सूची में उज्ज्वल कुमार उपकार का नाम है। कुल 475 अभ्यर्थी इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के अफसर बने हैं। और पढ़ें07:20 PM, 26-Nov-2024 Bihar: रेड लाइट एरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; देह व्यापार में शामिल छह लोग गिरफ्तार, 3 नाबालिगों को बचाया Purnea News: पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू की गई लड़कियों को महिला आश्रय गृह भेजा गया है, जहां उनकी देखभाल की जाएगी। इस पूरे मामले में पुलिस ने कई आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। और पढ़ें

Source:NDTV

November 26, 2024 15:32 UTC


'बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए देशभर में चलाएंगे अभियान', खरगे का बड़ा एलान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में अगर फिर से बैलेट पेपर से होने वाली वोटिंग प्रक्रिया की शुरुआत नहीं होती है तो एक बड़ा अभियान कांग्रेस चलाएगी। वहीं उन्होंने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना से डरते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि फिर हर कोई अपना हिस्सा मांगना शुरू कर देगा।पीटीआई, नई दिल्ली। Mallikarjun Kharge News: मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना से डरते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि फिर हर कोई अपना हिस्सा मांगना शुरू कर देगा।

November 26, 2024 14:51 UTC


बिहार में युवाओं की बल्ले-बल्ले, उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी; 17 हजार पदों पर होगी बहाली

बिहार में उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानपरिषद में बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार से अधिक पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसमें डॉक्टर फार्मासिस्ट प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी सहित अन्य पद शामिल हैं। विभाग ने संबंधित आयोग को अधियाचना भेज दी है। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा।राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में युवाओं को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने युवाओं को बड़ा गिफ्ट दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार केा विधानपरिषद में कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टर, फार्मासिस्ट समेत 17 हजार से अधिक पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग ने संबंधित आयोग को अधियाचना भेज दी है।राजद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह के गैर सरकारी संकल्प पर जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि इसमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, दंत चिकित्सक के 808 पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है। इसके अलावा प्रयोगशाला प्रौवैधिक के 2969, फार्मासिस्ट के 2473, ईसीजी टेक्नीशियन के 242, एक्सरे टेक्नीशियन के 1232, शल्य कक्ष सहायक के 1683, परिधापक के 3326 रिक्त पदों पर नियुक्ति के अधियाचना आयोग को भेज दी गई है।

November 26, 2024 14:21 UTC


क्रैब नेबुला में रहस्यमय 'जेब्रा' पैटर्न कैसे बन रहे? 970 साल पहले के सुपरनोवा विस्फोट में छिपा था राज

Science News in Hindi: आज से कोई 970 साल पहले, 1054 ईस्वी में लोगों ने आसमान में एक नए तारे को उभरते देखा. मैं जिस पल्सर की बात कर रहा हूं, उसे क्रैब पल्सर के नाम से जाना जाता है, जो हमसे 6,000 प्रकाश वर्ष दूर क्रैब नेबुला के केंद्र में स्थित है.' मेदवेदेव ने क्रैब पल्सर में जेब्रा पैटर्न वाला बताया क्योंकि इसके उत्सर्जन में बैंड फ्रीक्वेंसीज के अनुपात में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम में असामान्य बैंड स्पेसिंग दिखाई देती है. वैज्ञानिकों ने पहली बार 2007 में जेब्रा पैटर्न को नोटिस किया था, लेकिन अब तक कोई इसकी वजह नहीं समझा सका था. मेदवेदव ने पल्सर के प्लाज्मा का घनत्व नापने के लिए एक नई तरीके का इस्तेमाल किया.

Source:NDTV

November 26, 2024 13:59 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */