Today In History 25th November: स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 नवंबर की तारीख का खास महत्व है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी. इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. संविधान सभा के अध्यक्ष ने स्वतंत्र भारत के संविधान पर हस्ताक्षर किए.
Source:NDTV
November 26, 2024 12:48 UTC
The second-largest IT services provider in the nation, Infosys , has announced that eligible employees will get an average performance bonus of 85% for the second quarter of the current fiscal year 2024–2025, which ends in September. According to several sources, the incentive will be given to mid- and junior-level workers in the delivery and sales departments, who make up the majority of the software major's 3.15 lakh employees in Bengaluru. Bonus Payout Details and Performance Overview The company informed the eligible employees via email that the bonus will be credited with their November salary. Employee Categorization and Bonus Allocation The average performance bonus amount includes payments to workers in band six (E6) and lower. Employees at Infosys are also anticipating the modification to the September–October assessment cycle for the fiscal year 2023–2024.
Source:NDTV
November 26, 2024 12:28 UTC
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान में निहित कर्तव्यों एवं दायित्वों की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यपाल ने संविधान की उद्देशिका का पाठन किया। आज ही के दिन, 1949 को भारत के लोगों ने भारत के संविधान को आत्मार्पित किया था।और पढ़ेंविज्ञापनराज्यपाल ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित संविधान के सभी निर्माताओं को नमन करते हुए कहा है कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है और इसकी समस्त शक्तियों का स्रोत भी है। राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माण के ऐतिहासिक कार्य में देश के अनेक महा मनीषियों के परिश्रम और महान विचारों की व्यापकता से एक लोक कल्याणकारी संविधान की मजबूत संरचना संभव हुई थी।विज्ञापनविज्ञापनकर्तव्यों के बोध को स्मरण करने का दिनराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि संविधान दिवस हम सब के लिए भारत के संविधान में निहित सच्चे आदर्शों, सुदृढ़ सिद्धान्तों और पवित्र कर्तव्यों के बोध को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित दस्तावेज है, जो एक राष्ट्र के रूप में हमारे लिए एक प्रकाश स्तंभ है। इसकी रोशनी में हमारा राष्ट्र और नागरिक भारत के स्वर्णिम भविष्य की संरचना कर रहे हैं।कहा कि संविधान दिवस के इस अवसर पर हमें हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा जताए गए विश्वास को बनाए रखने के लिए संविधान में दिए गए कर्तव्यों के प्रति पूर्ण सचेत होना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुच्छेद 51(क) में निहित मौलिक कर्तव्यों का बोध करके उसी अनुसार आचरण करना होगा। संविधान निर्माताओं की इस भावना को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संविधान के मूल्यों और इसमें निहित मूल कर्तव्यों को पूर्णतः जीवन में उतारना होगा।
Source:NDTV
November 26, 2024 12:23 UTC
राज्य के विवि व कॉलेजों में 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस मनाया जायेगा. यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने सभी विवि के कुलपति व कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेज कर कहा है कि इस बार का थीम हमारा संविधान : हमारा स्वाभिमान रहेगा. सचिव ने कहा है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया. इस अभियान के तहत संविधान के संस्थापकों के प्रति स्मरणोत्सव के तहत श्रद्धांजलि भी अर्पित किया जायेगा. साथ ही संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विवि व कॉलेजों में संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण आदि विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दें.
Source:NDTV
November 26, 2024 12:13 UTC
न्यूयॉर्क के पहाड़ों में एक प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पायलट की मौत हो गयी लेकिन इस हादसे में दो डॉग बच गए। बर्फीले कैट्सकिल पहाड़ों में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट और एक रेस्क्यू डॉग की मौत हो गई। पायलट इन कुत्तों को एनिमल शेल्टर में ले जा रहा था। हालांकि, अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान में सवार दो डॉग दुर्घटना में बच गए।ग्रीन काउंटी के शेरिफ पीटर कुस्मिंस्की ने एपी को बताया कि 49 साल के पायलट Seuk Kim रविवार शाम को मैरीलैंड से अल्बानी, न्यूयॉर्क जा रहे थे, तभी विमान अल्बानी से लगभग 35 मील (56 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में विंडहैम के पास एक सुदूर जंगली इलाके में गिर गया। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि विमान पहाड़ों से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ और पायलट किम की मौत हो गयी।यह फ्लाइट एक एनजीओ की तरफ से थी जो रेस्क्यू एनिमल्स को ले जाने के लिए पायलटों को रखता है। इस विमान में तीन डॉग सवार थे। विमान हादसे में दो डॉग बच गए- एक लैब्राडोर-मिक्स पपी जिसकी हड्डियां टूटी हुई थीं और एक 18 महीने का यॉर्कशायर टेरियर मिक्स प्लूटो, जिसे मामूली चोटें आईं।विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बच गए दो डॉगपीटर ने कहा कि टूटी हड्डियों वाला पपी बहुत डरा हुआ था और बर्फ में छिप गया। स्कोहारी काउंटी के एनिमल शेल्टर के अनुसार, व्हिस्की नामक घायल डॉग को मिडलटन के एक पशु चिकित्सालय में ले जाया गया।वहीं, दूसरी ओर वर्जीनिया के स्प्रिंगफील्ड निवासी पायलट Seuk Kim को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्हें जानवरों को बचाने के लिए उनके समर्पण के लिए सराहा गया। शोहारी काउंटी के एनिमल शेल्टर की निदेशक मैगी प्रायर ने कहा, “पिछले कुछ सालों में पायलट Seuk Kim ने सैकड़ों जानवरों की जान बचाने में मदद की है, जिन्हें अन्यथा शेल्टर में भीड़भाड़ के कारण मार दिया जाता।”ये भी पढ़ें- ऑफिस में सो गया था शख्स, कंपनी ने नौकरी से निकाला, फिर देने पड़े 40 लाख रुपएपायलट की हो गयी मौतमैरीलैंड के बाल्टीमोर में कुडल्स एंड किसेस K9 रेस्क्यू चलाने वाले कैथी वेस्ट ने खतरे में पड़े कुत्तों को ले जाने के लिए किम के अथक प्रयासों को याद किया। कैथी ने कहा, “अक्टूबर में उन्होंने एक फीमेल डॉग और उसके 5 पपी को मेरे पास पहुंचाया। वह दूसरों को स्वयंसेवक बनने और इन जानवरों को बचाने के लिए प्रोत्साहित करते थे।”फेडरर एविएशन एडमिनिसट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड (एनटीएसबी) दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने दुर्घटना के समय लो विजिबिलिटी की सूचना दी। शेरिफ कुस्मिंस्की ने बताया कि किम ने दुर्घटना से पहले टर्ब्यूलेंस के कारण आल्टीट्यूड एडजस्ट करने की अनुमति मांगी थी। जिसके बाद विमान के मलबे को रविवार देर रात जंगल में पाया गया, जो कि लगभग एक फुट बर्फ से ढका हुआ था।
Source:NDTV
November 26, 2024 12:08 UTC
Since the news, stock of Adani Green has nosedived 36%, losing $9.6 billion in market value. Adani Green is one of many public and private companies key to helping India achieve its goals, she added. "It is quite important that all these (Adani Green) projects go through." "For us, this renewable energy park is a symbol of our commitment to sustainability and a symbol of national pride," Adani wrote in his annual report in June. Now the tide is turning for Adani Green, described by U.S. prosecutors as being at the heart of "The Corrupt Solar Project".
Source:The Telegraph
November 26, 2024 12:00 UTC
Kota News: पुलिस की वर्दी में आए बदमाश, व्यापारी का अपहरण कर उड़ा ले गए 38 लाख रुपएराजस्थान के कोटा जिले के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर आए कुछ बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर 38 लाख रुपए लूट लिए।कोटा•Nov 26, 2024 / 12:01 pm• Lokendra Saingerराजस्थान के कोटा जिले के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात को पुलिस की वर्दी पहनकर आए कुछ बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर 38 लाख रुपए लूट लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि गुमानपुरा स्थित टीचर्स कॉलोनी निवासी विशाल ने रिपोर्ट दी।Hindi News / Kota / Kota News: पुलिस की वर्दी में आए बदमाश, व्यापारी का अपहरण कर उड़ा ले गए 38 लाख रुपए
Source:NDTV
November 26, 2024 11:30 UTC
भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में इस योजना के तहत कुछ किसानों को ही राशि स्वीकृत हुई है। प्रदेश में करीब 150 किसानों को योजना का लाभ मिल पाया है। भीलवाड़ा जिले में दो लाख से ज्यादा और प्रदेश में 28 लाख से ज्यादा किसान हैं।तीन किस्तों में मिलना था ऋण योजना के तहत 50 लाख रुपए तक का ऋण तीन किस्तों में दिया जाना था। ऋण चुकाने की अवधि 15 साल तय है। समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज पर पांच प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान है। पात्र किसान को महज छह प्रतिशत पर मकान बनाने के लिए ऋण दिया जाना था।यह किसान ही पात्र सहकार ग्राम आवास योजना में आवेदन करने के लिए केवल भूमिधारक किसान ही पात्र होंगे। किसान के पास खेती योग्य खुद की भूमि होनी चाहिए। उसका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। आवेदन के लिए नजदीकी बैंक में जाना होगा। किसानों को ऋण चुकाने के लिए भी 15 साल दिए जाते हैं। इसके लिए केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को 73 करोड़ रुपए से ज्यादा का लक्ष्य दिया गया है।पांच फीसदी ब्याज अनुदान, 50 लाख तक लोन केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्धक के अनुसार सहकार ग्राम आवास योजना के तहत राज्य सरकार सहकारी बैंक के माध्यम से 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ किसानों को अपने खेत में मकान बनाने के लिए 50 लाख रुपए तक का ऋण देती है। किसान दो लाख रुपए तक का ऋण मकान के नवीनीकरण के लिए भी ले सकते हैं। योजना का उद्देश्य जरूरतमंद किसानों को पक्के मकानों की सुविधा मुहैया कराना है।
Source:NDTV
November 26, 2024 11:29 UTC
शिक्षकों का अहम रोल पोर्टल पर मार्गदर्शक शिक्षक का पंजीयन होगा। उसके बाद टीचर्स कोर्स करना होगा। कोर्स पूरा होने के बाद विद्यार्थियों की पांच टीमों का गठन करेंगे। प्रत्येक टीम अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड प्राप्त कर प्रत्येक सदस्य कोर्स कर सकेंगे। इसमें 24 वीडियो और 5 क्विज शामिल है। टीम सदस्य अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट से संबंधित फोटो, वीडियो सबमिट कर सकेंगे। सभी टीमों के सदस्यों व मार्ग दर्शक शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।ऐसे होंगे आवेदन इनोवेशन मैराथन-2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक स्कूल और छात्र स्कूल इनोवेशन मैराथन की वेबसाइट पर जाकर अपना लॉगिन करें। अपनी आईडी बनाकर, प्रोजेक्ट की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करें और उसे 30 नवंबर तक जमा करें। यह कार्यक्रम देशभर में छात्रों के बीच नवाचार की संस्कृति को विकसित करने और उनके विचारों को साकार करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ 500 टीमों का चयन किया जाएगा। चयनित टीमों को प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए मार्च तक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मई 2025 से स्कूल इनोवेटर कार्यक्रम शुरू होगा। चयनित 500 टीमों को प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करना होगा।अच्छे प्रोजेक्ट्स को मिलेंगे पुरस्कार सबसे अच्छे प्रोजेक्ट्स को शिक्षा विभाग की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उज्ज्वल विचार, नवाचारों से कौशल, प्रशिक्षण, सहायता और उनके नवाचारों को उत्पाद, प्रौद्योगिकी या स्टार्टअप में बदलने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।डॉ. रामेश्वर जीनगर, सीबीईओ सुवाणा
Source:NDTV
November 26, 2024 11:19 UTC
Uttarakhand city news Dehradunदेहरादून, वन मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री सुबोध उनियाल ने आज देहरादून जू मालसी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विधिवत पूजा अर्चना के साथ टाईगर बाड़े का उद्घाटन एवं पर्यटकों के Sight हेतु बाघ प्रवास बाड़े में अवलोकन के लिए रखा गया। इस दौरान विधायक रामनगर म दिवान सिंह बिष्ट एवं विधायक सल्ट महेश जीना एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।साथ ही वन मंत्री श्री उनियाल ने टाईगर कन्जरवेशन फाऊंडेशन फॉर सी०टी०आर०के शासी निकाय की १०वीं एवं वर्ष, 2025 में सालाना वन खेल आयोजन की मेजबानी के दृष्टिगत प्रारम्भिक रूप-रेखा निर्धारण संबंधित बैठक ली।आयोजित कार्यक्रम के तहत माननीय वन मंत्री श्री उनियाल ने बाघ (Tiger) बाड़े का उद्घाटन एवं बाघों को पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोले जाने का विधिवत शुभारंभ किया गया। दिनांक 08.11.2024 को केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से बाघों को पर्यटकों के अवलोकन हेतु अनुमति मिलने के पश्चात ही उक्त बाडे का उद्घाटन किया गया है।माननीय वन मंत्री श्री उनियाल ने कहा कि बाघ (Tiger) बाड़े का निर्माण केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) की अनुमति मिलने के पश्चात नियमानुसार मानकों के अनुरूप किया गया है। उक्त बाघ बाड़े का निर्माण देहरादून जू के 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले सफारी क्षेत्र में किया गया है। वर्तमान में इस बाघ बाड़े में 02 नर बाघ रखे गए हैं जिनको राज्य के अलग-अलग स्थानों से रेसक्यू करने के उपरांत कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढेला रेसक्यू सेंटर में रखा गया था। दिनांक 26.02.2024 को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड की स्वीकृति एवं निर्देशों के क्रम में दोनों नर बाघों को देहरादून जू लाया गया था। प्रथम बाघ की उम्र लगभग 6 वर्ष 9 माह है तथा द्वितीय बाघ की उम्र लगभग 4 वर्ष 9 माह है।उत्तराखंड राज्य बाघों की संख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर काबिज है, इस दृष्टि से देहरादून जू में पर्यटकों के अवलोकनार्थ बाघों के बाड़े का खोला जाना वन्यजीव संरक्षण एवं जन जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है। उत्तराखण्ड में देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, देहरादून जू में बाघ बाड़े के उद्घाटन के पश्चात इन्हे पर्यटकों को अन्य वन्यजीवों के साथ-साथ अब देहरादून शहर में बाघों के भी अवलोकन कर सकेंगे, जिससे देहरादून जू एवं राज्य की आय में वृद्धि हागी।कार्यक्रम में प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण, उत्तराखण्ड शासन, आर०के० सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखण्ड डॉ० धनंजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड रंजन कुमार मिश्र, प्रमुख वन संरक्षक बी०पी० गुप्ता, अपर प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव), उत्तराखण्ड, विवेक पाण्डे, अपर प्रमुख वन संरक्षक (परियोजना) कपिल लाल,अपर प्रमुख वन संरक्षक, गढ़वाल नरेश कुमार, अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा,मुख्य यन संरक्षक मनोज चंद्रन, मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक, मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत डा० पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिजमश्री पी०के० पात्रो, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व साकेत बड़ोला, वन संरक्षक शिवालिक वृत्त राजीव धीमान, वन संरक्षक यमुना श्रीमती कहकशां नसीम, निदेशक राजाजी डा० कोको रोसे, आदि मौजूद रहे।
Source:NDTV
November 26, 2024 10:55 UTC
Produced by मोहिनी केडिया | नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Nov 2024, 4:18 pmRealme GT 7 Pro Unboxing: Elite प्रोसेसर के साथ आया 2024 का सबसे फास्ट फोन! कीमत 60 हजार से शुरू
Source:Navbharat Times
November 26, 2024 10:53 UTC
पोआमा नर्सरी में फीमेल तेंदुआपोआमा वनक्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट है। इस बार फीमेल तेंदुए ने पोआमा नर्सरी में दस्तक दी है। यहां 19 नवंबर बुधवार को स्थानीय लोगों ने तेंदुए की तस्वीरें ली थीं। फॉरेस्ट विभाग के पास भी 19 नवंबर से तेंदुए के मूवमेंट का इनपुट था।. रेंज ऑफिसर पंकज शर्मा ने बताया कि सोमवार को रात में गश्त के दौरान पोआमा वन क्षेत्र में आईसीएफ आई कैंपस के पास तेंदुए का मूवमेंट मोबाइल कैमरे में कैद हुआ है। वनविभाग की टीम पिंजरा देखने गई थी उसी समय पिंजरे के पास से तेंदुआ गुजरता हुआ दिखाई दिया।आशंका, गाड़ी का पीछा करती रही मादा तेंदुआ करीब एक घंटे तक मादा तेंदुआ छुपते-छुपाते अंधेरे से उजाले के तरफ आती जाती रहा। आशंका है कि मादा तेंदुआ कार की लाइट का उजाला देखकर गाड़ी का पीछा करती रही। पंकज शर्मा ने बताया कि हमने पहले तेंदुए को पकड़ने के लिए इंस्टीट्यूट के रहवासी क्षेत्र में तिराहे में एक पिंजरा लगाया था, लेकिन 2 दिन से मूवमेंट नहीं होने की वजह से पिंजरे को जंगल के अंदर लगा दिया था।अब तेंदुए का मूवमेंट देखकर इंस्टीट्यूट के बाहर वाले क्षेत्र में एक और पिंजरा लगाया जाएगा। सोमवार को तेंदुए के मूवमेंट को देखकर वनविभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र रेल्वे ट्रेक ,मस्जिद के आस- पास के घरों में अलर्ट किया है।पेंच से आना संभव नहीं बीते वर्षों में पोआमा वनक्षेत्र में एक नर तेंदुए का मूवमेंट था लेकिन , इस बार यहां मादा तेंदुए का मूवमेंट है। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ परासिया क्षेत्र की ओर से पोआमा की तरफ आया होगा। 18 नवंबर गांगीवाडा में तेंदुए का मूवमेंट था। पेंच पार्क और पोआमा क्षेत्र में काफी जगह खाली होने की वजह से पेंच से आना संभव नहीं है। फिलहाल वन विभाग यहां दो पिंजरे में बकरी रखवाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है।
Source:Dainik Bhaskar
November 26, 2024 10:35 UTC
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस: स्कूली बच्चों ने मुजफ्फरपुर में निकाली प्रभातफेरीमुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी के बाद से अलग-अलग नशे का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। युवा लगातार नशे की जद में पड़ रहे हैं। इस लत से मुजफ्फरपुर के युवा भी अछूते नहीं है। 'अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस' पर मुजफ्फरपुर जिले में समाहरणालय स्थित भारत माता नमन स्थल से प्रभात फेरी निकाली गई जो खुदीराम बोस स्टेडियम पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्र छात्राओं ने युवाओं को नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता का संदेश दिया गया।मुजफ्फरपुर में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने शहर के मुख्य मार्गों पर प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने चित्र और कार्टूनों के जरिए नशा से होने वाली बर्बादी का प्रदर्शन किया।स्कूली बच्चों की इस टीम को ADM संजीव कुमार और उत्पाद विभाग के सहायक उपायुक्त विजय शेखर दुबे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एडीएम ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से खुदीराम बोस पार्क तक प्रभात फेरी निकाली गई।इसके बाद सदर हॉस्पिटल रोड स्थित नगर भवन सभागार में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों के बीच जन-जागरूकता पैदा करने को लेकर मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में पटना के अधिवेशन भवन में कार्यक्रम मेंमद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री का Live video streaming की व्यवस्था की गई।मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के उपाधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि हर साल 26 नंबर को उत्पाद विभाग की ओर से मध निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दौरान बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकालकर संदेश देते हैं कि 'ना नशा करें ना शराब पिए और उन्नत बिहार बनाने में सहयोग करें।'
Source:Navbharat Times
November 26, 2024 09:27 UTC
आरक्षण बढ़ाने का फैसला नीतीश कुमार का, अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को याद कराया फैक्टपटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से आरक्षण की सीमा 65% करने का श्रेय अपनी पिछली सरकार को दिया। वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि वह बीजेपी के साथ हैं फिर भी आरक्षण की सीमा को 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं करा पाए। तेजस्वी यादव की ओर से लगाए इन आरोपों पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी बेहद नाराज दिखे। मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव को याद दिलाया कि आरक्षण की सीमा बढ़ाने का फैसला नीतीश कुमार का था, ना कि तेजस्वी यादव का। आइए सुनते हैं अशोक चौधरी और क्या कह रहे हैं।
Source:Navbharat Times
November 26, 2024 09:13 UTC
आज उत्पन्ना एकादशी है. अगहन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को यह व्रत मनाया जाता है. देर रात 3.54 बजे तक एकादशी मिलने के कारण गृहस्थ व वैष्णव दोनों का व्रत है. देवी एकादशी की उत्पति होने के कारण इसी दिन से नये एकादशी व्रत का शुभारंभ होता है. वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष अनुष्ठान आजश्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में 26 नवंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी का व्रत मनाया जायेगा.
Source:NDTV
November 26, 2024 09:13 UTC