लोटन(सिद्धार्थनगर)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत करुआवल कला में एक दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में बनारस, देवरिया, गोरखपुर के पहलवानों ने आजमाइश किया, कुश्ती बराबर पर छूटी। आसपास के गांवों के लोग दंगल देखने पहुंचे।और पढ़ेंविज्ञापनदंगल की शुरुआत पहले छोटे पहलवानों की कुश्ती से हुई। छोटे पहलवानों की कुश्ती के बाद जिले व बाहर से आए पहलवानों की कुश्तियां हुईं। इस दौरान दंगल में 20 से अधिक कुश्तियां कराई गईं। पहली कुश्ती में गुड्डू देवरिया और गोविंद बनारस के बीच बराबर रहा। दूसरी कुश्ती शक्ति बनारस और गंगा गोरखपुर के बीच कराया गया वह भी बराबर का रहा। तीसरी कुश्ती सोनू जहानाबाद को मानसिंह कानपुर ने असमान दिखाकर मूछ पर ताव देते नजर आए।विज्ञापनविज्ञापनसिद्धार्थनगर के विजेता सर्वेश तिवारी ने सोनू को असमान दिखाई तो वहीं गोविंद देवरिया ने मानसिंह पहलवान कानपुर को पराजित कर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का आयोजन सिद्धार्थ गौतम, नप्पू बाबा उर्फ श्रवण कुमार पांडेय, शैलेश कुमार चौरसिया के सहयोग से कराया गया। इस दौरान राना प्रताप सिंह, ताज मोहम्मद, उपेंद्र गौड़, अजीज अहमद, प्रभु दयाल गौड़, पन्ने लाल आदि रहे।
Source:NDTV
November 24, 2024 08:27 UTC
पानीपत। नगर निगम के चुनाव करीब एक साल से लंबित हैं। पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव के चलते शहर के लोगों अपनी सरकार का गठन नहीं कर पाए। अब नई वार्डबंदी उलझ गई। इसको लेकर नगर निगम का प्रस्ताव एडहॉक कमेटी को पसंद नहीं आया है। ऐसे में लोगों को अभी शहर की सरकार के गठन को लेकर इंतजार करना पड़ेगा।और पढ़ेंविज्ञापननगर निगम सदन का कार्यकाल जनवरी 2023 को पूरा हो गया था। इसके बाद निगम चुनाव की कई बार तैयारी की गई। अब तक शहर की सरकार का गठन नहीं हो पाया है।इस बीच पहले लोकसभा और फिर विधानसभा के चुनाव आ गए। इन सबके चलते नगर निगम के चुनाव अटक गए। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद नए सिरे से वार्डबंदी शुरू की। यह भी इसी सप्ताह एडहॉक कमेटी के सामने रखते ही सवालों में घिर गया।विज्ञापनविज्ञापनलोगों के अटक रहे कामनगर निगम के सदन का कार्यकाल पूरा होने के बाद सभी शक्ति अधिकारियों के पास चली गई हैं। निवर्तमान पार्षद अपने क्षेत्र के कार्यों को प्रभावी ढंग से नहीं रख पा रहे हैं। वे अपने स्तर पर अधिकारियों के साथ काम करा पाते हैं।बाकी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। शहर में स्ट्रीट लाइट और सफाई जैसे मुद्दे लगातार घर कर रहे हैं। लोग निवर्तमान पार्षदों तक बात रखते हैं। वे कई बार इनका समाधान करा देते हैं, जबकि कई बार इससे पीछे हट जाते हैं। ऐसे में लाेगों की समस्याओं का पूरी तरह से समाधान नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।प्रभावी ढंग से नहीं कर पाते बातनिवर्तमान पार्षद अशोक कटारिया ने बताया कि सदन खत्म होने के बाद वे अपनी बात प्रभावी ढंग से नहीं रख पा रहे हैं। अधिकारियों को काम के लिए बोलते भी हैं। कई बार समय पर काम नहीं होते। यह अकेले उनकी नहीं बल्कि अधिकतर निवर्तमान पार्षदों के साथ होता है।वार्ड-20 के निवर्तमान लोकेश नांगरू ने बताया कि सदन होने पर अधिकारियों के सामने कई बार मुद्दे उठा चुके हैं। कई पर उस समय भी काम नहीं हुआ। अब इस तरह की सुनवाई की गुंजाइश कम नजर आती है।वर्जन :शहर की नई वार्डबंदी को लेकर बुधवार को बैठक रखी है। इसमें इस पर चर्चा की जाएगी। वार्डबंदी को जल्द ही पूरा कर निदेशालय भेजा जाएगा। इसमें एडहॉक कमेटी के सदस्यों की राय ली जाएगी।
Source:NDTV
November 24, 2024 08:25 UTC
The intent for freshers hiring in the first half of 2024 stood at 27 per cent, as per the report. Food engineer roles are projected to have a hiring intent of 41 per cent in Bengaluru, while logistics coordinators show a hiring intent of 39 per cent in Delhi. Additionally, the demand for supply and distribution chain positions in Hyderabad is 37 per cent, and brand management trainees have a hiring intent of 34 per cent in Bengaluru. This sectoral hiring trend reflects FMCG's role as a significant employment driver in India, with continued growth anticipated in fresh talent demand across key cities and expanding regional markets. The coverage is spread across 14 geographical areas [metros, tier-1, and tier-2 centers, reflecting the hiring sentiment.
Source:The Hindu
November 24, 2024 07:31 UTC
मामला लौरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक डॉक्टर ने नाबालिग से रेप किया है. वहीं शनिवार को पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी डॉक्टर को जेल भेजा गया. झोलाछाप डॉक्टर के घर काम करती थी नाबालिगबताया जा रहा है कि डॉक्टर एक नाबालिग लड़की को नौकरानी तौर पर अपने घर में रख कर काम करवाता था. इसी बीच इक दिन डॉक्टर ने 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही लौरिया थाना में एफआईआर दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया और रेप की पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Source:NDTV
November 24, 2024 07:12 UTC
बस सुबह उठकर केस फाइल पढ़ना, कोर्ट जाना, शाम को आकर जजमेंट डिक्टेट करना और रात को अगले दिन की फाइल पढ़ना". उन्होंने आगे कहा, "इंसान होने के नाते मैं कह सकता हूं कि यह आसान नहीं है कि अचानक जिंदगी में इस तरह का बदलाव आना. हालांकि, कई बार मैं ऐसा सोचता हूं कि जीवन में मैंने कितनी चीजें आत्मसात कर ली हैं लेकिन कितनी ही चीजें मैंने खोई भी हैं. तो ऐसी कई चीजें हैं, जो मैं अब करना चाहता हूं और कर पा रहा हूं". DY चंद्रचूड़ ने कहा, "प्राइवेट सिटिजन बनकर और जुडीशियल ऑफिस की बाउंडेशन में नहीं होने के बाद मुझे अच्छा लग रहा है."
Source:NDTV
November 24, 2024 06:34 UTC
झारखंड में गठबंधन को कुल 56 सीटें मिली हैं। इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद आज गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इसमें सीएम सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा जिसके बाद वो सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे। वहीं बैठक में गठबंधन के विधायकों को मंत्री पद और विभागों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।एएनआई, रांची। झारखंड चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिला है। राज्य में गठबंधन ने कुल 56 सीटें जीतीं। झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए रविवार को गठबंधन के विजयी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई है। मीर ने कहा कि आज करीब 12 बजे गठबंधन के विधायकों की बैठक होगी और वहीं से सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।गठबंधन के विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके साथ ही मंत्री पद और विभागों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। सम्मानजनक जनादेश मिला झारखंड चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि गठबंधन को जो जनादेश मिला है, वह पर्याप्त और 'सम्मानजनक' है। आज उन लोगों को भी जवाब मिल गया है, जो कांग्रेस के बारे में अफवाह फैला रहे थे। यह सम्मानजनक जनादेश है, हालांकि हमारी उम्मीद इससे कहीं अधिक थीं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हमें नहीं लगता कि जो आंकड़ा मिला है वह कम है, क्योंकि भाजपा की लड़ाई केवल कांग्रेस से थी। वहीं दूसरी ओर कई अन्य तत्व थे जो कांग्रेस से लड़ रहे थे। बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन को दी बधाई
Source:NDTV
November 24, 2024 06:26 UTC
ETMarkets.com(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our ETMarkets WhatsApp channel"Market cycles are like waves . "– Howard MarksIn the complex world of economics, business cycles are the rhythmic heartbeat of market economies, characterized by periodic expansions and contractions that shape financial landscapes and investment strategies. For savvy investors and business leaders, understanding these cycles is not just academic—it's a critical tool for strategic decision-making.Business and economic cycles are intricately layered phenomena, where the broader economic landscape does not always dictate the trajectory of individual industries. While the market as a whole follows a general cyclical pattern of expansion, peak, contraction, and trough, specific industries can operate on distinctly different rhythms. The key lies in distinguishing between temporary market disturbances and fundamental industry transformations.
Source:Economic Times
November 24, 2024 06:10 UTC
उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का सर्वे आज 24 नवंबर (रविवार) को फिर से शुरू हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे किया जा रहा था, लेकिन अचानक विरोध शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के बाहर इकट्ठा होकर पुलिस पर पथराव किया। पथराव की घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। मस्जिद के सर्वे को लेकर दोनों पक्षों के बीच मतभेद बने हुए हैं, और इस घटनाक्रम ने स्थिति को और भी संवेदनशील बना दिया है।
Source:NDTV
November 24, 2024 04:41 UTC
कंपनी का यह ट्रैक्टर 35 एचपी पावर के साथ 2000 आरपीएम जनरेट करने वाले 2365 सीसी इंजन में आता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कठिन कामों को आसानी से कर सकते हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर 35 एचपी पावर के साथ 2000 आरपीएम जनरेट करने वाले 2365 सीसी इंजन में आता है. New Holland अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान देती है. न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Source:Dainik Jagran
November 23, 2024 23:48 UTC
महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है। इस सीट प उनके सामने एनसीपी (शरद पवार) गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद खड़े थे। फहाद की हार के बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर काफी भड़की नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इवीएम पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से जवाबदारी मांगी है।एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। Maharashtra Assembly Election Result 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वारा भास्कर इस वक्त चुनाव के नतीजो से नाराज नजर आ रही हैं। स्वरा के पति फहाद अहमद को अणुशक्ति नगर से हार मिली है। इस सीट से उन्हें सना मलिक ने हरा दिया है। इसके बाद भड़कीं स्वरा ने ईवीएम मशीन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वारा ने चुनाव आयोग पर साधा निशानाअभिनेत्री ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे...अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुलीं उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?'
Source:Dainik Bhaskar
November 23, 2024 22:14 UTC
Drones in Agriculture: बिहार सरकार ने किसानों की लागत कम करने के लिए ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव की पहल शुरू की है. Drone Technology: किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं. राज्य सरकार की तरफ से बिहार के 38 जिलों के 53400 एकड़ में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव होगा. किसानों को इस सुविधा को पाने के लिए पहले कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होगा. बता दें कि इस कार्य के लिए किसानों को सरकार की तरफ से ड्रोन उपलब्ध करवाएंगे जाएंगे.
Source:Dainik Jagran
November 23, 2024 22:12 UTC
Francoise Bettencourt Meyers, who owns 35% of L’Oréal, inherited her stake from her mother, Liliane Bettencourt, continuing a legacy spanning generations. Alice Walton, the daughter of Walmart founder Sam Walton, has risen to the title of the world's richest woman, overtaking Francoise Bettencourt Meyers, the L’Oréal heiress. Meanwhile, Bettencourt Meyers experienced a decline in her fortune, dropping by $10 billion due to a 13% dip in L’Oréal's stock, leaving her with $90 billion. Currently, Walton ranks 18th on the Bloomberg Billionaires Index, one spot ahead of Bettencourt Meyers at 19th. Francoise Bettencourt Meyers, who owns 35% of L’Oréal, inherited her stake from her mother, Liliane Bettencourt, continuing a legacy spanning generations.
Source:dna
November 23, 2024 21:43 UTC
Today Top News: महायुति की बंपर जीत को लेकर एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. महायुति के नेताओं ने विक्ट्री का साइन दिखाया. जीत से गदगद नजर आए शिंदे, फडणवीस और अजित पवार. एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
Source:NDTV
November 23, 2024 20:41 UTC
नारनौल। सिंघाना रोड स्थित एसई कार्यालय में एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें इकाई का सदस्यता अभियान चलाने और संगठन की एकजुटता पर बल दिया गया।और पढ़ेंविज्ञापनबैठक में एसोसिएशन के नए-पुराने जेई/इंचार्जों ने भाग लिया। 14वीं स्पोर्ट्स मीट, जो हिसार हेड ऑफिस में नारनौल सर्कल की टीम के 1500 मीटर रेस में द्वितीय और शतरंज में दिव्यांगजन वर्ग में कैलाश सिंह जेई द्वारा प्रथम स्थान, बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर एसोसिएशन ने सम्मानित किया। फूल-माला पहनाकर संगठन के नए सदस्यों का स्वागत किया गया और जेई/इंचार्ज वर्ग की समस्याओं के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधान सतपाल जेई, जेई जितेंद्र, आशीष सिंह जेई, सत्येंद्र जेई, ओमसिंह जेई, कैलाश सिंह जेई, विजय कुमार जेई प्रथम, शंकरलाल जेई प्रथम, गजराज जेई प्रथम, गजराज यादव जेई प्रथम, सत्यपाल जेई प्रथम, अनिल कुमार शर्मा जेई प्रथम, सत्यपाल जेई फील्ड व पवन कुमार जेई फील्ड आदि मौजूद रहे।विज्ञापन
Source:NDTV
November 23, 2024 20:21 UTC
Authored by ऐश्वर्या शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Nov 2024, 12:51 pmUP By Election result 2024: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, धांधली की बात कह दी
Source:Navbharat Times
November 23, 2024 19:38 UTC