65227068 2/6 नंबर 1: सैमसंग Xदक्षिण कोरियाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सैमसंग 20.9 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 पर बरकरार है। पिछले साल की तुलना में बिक्री में 10.4 फीसदी गिरावट के बावज़ूद कंपनी नंबर 1 का स्थान हासिल कर पाई। सैमसंग के मुताबिक, पहली तिमाही में लॉन्च हुए फ्लैगशिप एस9 और एस9+ की सेल सामान्य के मुकाबले धीमी रही है। सैमसंग का दावा है कि यह सेल बाजार में कड़ी प्रतिद्वन्दिता के चलते धीमी हुई है और इसका असर पूरे स्मार्टफोन मार्केट पर पड़ा है। हालांकि, कंपन को उम्मीद है कि गैलेक्सी नोट 9 के लॉन्च के साथ ही सेल में बढ़ोत्तरी होगी।अपने बारे में बताएं आपके कॉमेंट थोड़ी देर बाद अपने-आप साइट पर लाइव हो जाएंगे। हमने फिल्टर लगा रखे हैं ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द या कॉमेंट लाइव न होने पाएं। लेकिन अगर किसी कारण ऐसा हुआ तो इसकी सूचना मिलते ही हम उस कॉमेंट को साइट से हटा देंगे। जो पाठक हमारे पैमानों, उपयोग के नियमों व शर्तों, प्राइवसी नीतियों या इस साइट पर लागू होने वाली किसी भी नीति का उल्लंघन करेंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।शुक्रिया अपना कॉमेंट देने के लिये धन्यवाद. वेरिफिकेशन के लिए आपको एक ईमेल भेजी गई है। कृपया उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।