मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल केस का सीन रीक्रिएट; शराब घोटाला में AAP आरोपी; गंभीर बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Swati Maliwal Bibhav Kumar Case | Nepal MDH Everest Banमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल केस का सीन रीक्रिएट; शराब घोटाला में AAP आरोपी; गंभीर बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच2 घंटे पहले लेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर स्वाति मालीवाल से हुए बदसलूकी केस से जुड़ी रही। मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सीन रीक्रिएट किया गया। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में ED ने बताया कि शराब नीति केस में आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपी बनाया गया है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के अंबाला और सोनीपत में जनसभा करेंगे। इसके अलावा दिल्ली में भी रैली करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली के अशोक विहार में जनसभा करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL मुकाबला होगा। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. केजरीवाल के घर में स्वाति मालीवाल केस का सीन रीक्रिएट, पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ कीस्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर सीन रीक्रिएट किया, ताकि पता चल सके कि 13 मई को क्या-क्या हुआ था? इस दौरान पुलिस ने CM आवास के स्टाफ से पूछताछ की। वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि स्वाति भाजपा का मोहरा हैं। उन्हें भाजपा ने भेजा था। उनके सभी आरोप झूठे हैं। वे 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के CM आवास पहुंचीं। केजरीवाल उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद वे डिमांड करने लगी कि उन्हें CM से मिलवाएं। जब स्टाफ ने मना किया तो वे जबर्दस्ती करने लगीं और स्टाफ के साथ बदतमीजी की।स्वाति का आरोप: राज्यसभा सांसद स्वाति का कहना है कि केजरीवाल के PA बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। दिल्ली पुलिस ने बिभव के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामले में बिभव ने भी क्रॉस कम्प्लेंट दर्ज करवाई है।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल-AAP को आरोपी बनाया, जांच एजेंसी ने SC में बतायाशराब नीति केस में ED ने आम आदमी पार्टी (AAP) और केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है। जांच एजेंसी ने यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी। एजेंसी ने मामले में 8वीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट दायर की है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। साथ ही कहा कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं।39 दिन तिहाड़ में रहे केजरीवाल: दिल्ली शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को नवंबर 2023 को पहला समन भेजा था। इसके बाद उन्होंने लगातार 9 समन मिले, फिर भी वह जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। ED ने 21 मार्च को उन्हें अरेस्ट किया। वह 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजे गए। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। केजरीवाल को 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. गंभीर बन सकते हैं भारतीय टीम के हेड कोच, BCCI ने इच्छा जानने के लिए संपर्क कियाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर से संपर्क किया है। ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक, BCCI ने गंभीर से यह पूछने के लिए कॉन्टैक्ट किया है कि वे टीम के हेड कोच बनना चाहते है या नहीं। IPL 2024 पूरा होने के बाद आगे चर्चा होने की उम्मीद है। इस सीजन गंभीर KKR के मेंटर है। पॉइंट्स टेबल में उनकी टीम टॉप पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।27 मई तक अप्लाय करना होगा: BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बोर्ड ने 13 अप्रैल को उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था। उम्मीदवार 27 मई की शाम 6 बजे तक अप्लाय कर सकते हैं। राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.

May 18, 2024 00:31 UTC


बदमाशों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO: बिलासपुर में सड़क किनारे खड़े युवकों पर बरसाए पत्थर और बेल्ट; थाने पहुंचे लहूलुहान स्टूडेंट - Chhattisgarh News

बिलासपुर में बदमाशों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEOछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अटल आवास के पास 8 से 10 बदमाशों ने युवक और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ये वारदात पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला थाना क्षेत्र के गीतांजलि सिटी का है।. मारपीट के बाद छात्र और युवक लहूलुहान हालत में सरकंडा थाने पहुंचे, जहां बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने पत्थर और बेल्ट से पीटा है। पुलिस ने FIR के बाद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।बिलासपुर में अटल आवास के पास 8 से 10 बदमाशों ने युवक और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।मंगलवार की रात मोहल्ले में मारपीटदरअसल, सरकंडा के गीतांजलि सिटी में रहने वाले प्रदीप कुमार सूर्यवंशी मंगलवार की रात दोस्तों के साथ सब स्टेशन के पास खड़े थे। इसी दौरान मोहल्ले के युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। इसकी आवाज छात्रों तक आ रही थी। इसे अनसुना कर वे वहीं पर खड़े रहे।जानकारी नहीं देने पर साथियों के साथ पीटाइसी दौरान मारपीट से घायल एक युवक अपनी जान बचाकर भागते हुए छात्रों की ओर आया। घायल युवक आगे सड़क की ओर चला गया। छात्र वहीं पर खड़े रहे। तभी मारपीट करने वाला गौरव राज चौहान साथियों को लेकर वहां आया। उसने भाग रहे युवक के बारे में जानकारी मांगी। मना करने पर बेल्ट, रॉड, लाठी और पत्थर से मारपीट कर दी।मारपीट से घायल एक युवक अपनी जान बचाकर भागते हुए छात्रों की ओर आया।पुलिस का डर नहीं, जमकर हो रही गुंडागर्दीबिलासपुर में इन दिनों अपराधियों और बदमाशों की गुंडागर्दी चरम पर पहुंचते जा रही है। उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है। आए दिन शहर में मारपीट, गुंडागर्दी, तोड़फोड़, हथियार लेकर खुलेआम घूमने और लोगों को धमकाने की घटनाएं हो रहीं हैं, जो पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।इससे संबंधित और भी खबरें....1. छत्तीसगढ़ में मारपीट का वीडियो वायरल,6 दिन बाद केस दर्ज: बिलासपुर के रिवर व्यू में जमकर की मारपीट; बाल पकड़कर एक-दूसरे को घसीटा थाबिलासपुर में लड़कियों के दो ग्रुप के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के 6 दिन बाद केस दर्ज।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रिवर व्यू में लड़कियों के दो ग्रुप के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के 6 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस से एक ग्रुप ने शिकायत की थी। दरअसल, सड़क पर घसीटते और पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीच-बचाव करने वाली लड़कियों ने लूटपाट का आरोप लगाया है। यहां पढ़िए पूरी खबर...2. गटर साफ कर रहे 2 युवकों की मौत: रायपुर के अशोका बिरयानी सेंटर में हादसा; जहरीली गैस से जान जाने की आशंका, पत्रकारों से मारपीटसफाईकर्मियों की मौत की खबर कवर कर रहे पत्रकारों से अशोका बिरयानी सेंटर के कर्मचारियों ने मारपीट की।रायपुर के जीई रोड स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। टैंक की सफाई के लिए दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। शुरुआती जांच में गटर की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। गटर में उतरा एक कर्मचारी नीलकुमार इलेक्ट्रीशियन था। यहां पढ़िए पूरी खबर...

May 17, 2024 12:25 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...