Morena Lok Sabha Election: मुरैना में बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग को किया नजरबंद, बोले- मुझे बिना कारण बैठाया, सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा

Morena News: मुरैना। रमेश गर्ग को नजरबंद किए जाने से उनके समर्थक भड़क गए और पुलिस लाइन पहुंचे, तब उन्हें छोड़ा गया। लोकसभा निर्वाचन के लिए भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल, कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिकरवार और बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग को सुबह ही पुलिस लाइन में नजरबंद कर दिया था।जिसमें भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़ दिया, लेकिन रमेश गर्ग को नहीं छोड़ा। जिस पर दोपहर 3 बजे उनके समर्थक पुलिस लाइन में इकट्ठा हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग करने लगे। इसके बाद रमेश गर्ग को छोड़ा।रमेश गर्ग का कहना है कि वे व्यापारी है और शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने उन्हें रोक कर रखा है। उनकी टीम बिखर रही थी। लगातार उन पर फोन आ रहे थे धांधली के, फिर भी उन्हें अपने कार्यकर्ताओं के बीच नहीं जाने दिया गया। वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे। प्रशासन ने उनके साथ अन्याय किया है।

May 07, 2024 11:12 UTC


पार्षद ने कुल्हाड़ी से किए कॉन्स्टेबल पर ताबड़तोड़ वार: साथियों के साथ घर में घुसकर परिवार को भी मारने की कोशिश, जमीन खुदाई से रोका था - Kishangarh News

Hindi NewsLocalRajasthanAjmerKishangarhAjmer Police Constable Attack Video; Beaten By Councilor | Kishangarh Newsपार्षद ने कुल्हाड़ी से किए कॉन्स्टेबल पर ताबड़तोड़ वार: साथियों के साथ घर में घुसकर परिवार को भी मारने की कोशिश, जमीन खुदाई से रोका थाकिशनगढ़ (अजमेर) 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकजमीन विवाद को लेकर एक पार्षद ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। परिवार के लोग बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें पत्नी, भाई सहित 6 लोग घायल हो गए। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कुल्हाड़ी और लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं। मामला मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अजमेर के किशनगढ़ का है।मदनगंज SHO घनश्याम सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल मदनगंज थाने

May 07, 2024 10:23 UTC


'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' को गुजरात के किसानों का मिला भरपूर सहयोग, जानें क्या रहा खास

इस यात्रा के दौरान गांधीनगर के केवीके गोधरा की मुख्य अधिकारी कनकलता का सहयोग भी प्राप्त हुआ. देश के किसानों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स' की शुरूआत की है. साल 2023 में कृषि जागरण ने देश के प्रगतिशील किसानों को एमएफओआई अवार्ड्स शो में सम्मानित किया. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.

May 07, 2024 08:31 UTC


शाहगंज के जंगल में मिला इटारसी से चोरी हुआ ट्रक: 3दिन पहले चोरी हुआ था, आरोपी को तलाश रहीं पुलिस - narmadapuram (hoshangabad) News

Hindi NewsLocalMpNarmadapuramTruck Stolen From Itarsi Found In Shahganj Forestशाहगंज के जंगल में मिला इटारसी से चोरी हुआ ट्रक: 3दिन पहले चोरी हुआ था, आरोपी को तलाश रहीं पुलिसनर्मदापुरम 1 दिन पहलेकॉपी लिंकनर्मदापुरम जिले के इटारसी में कृषि उपज मंडी खेड़ा क्षेत्र से रहस्मयरूप से चोरी हुआ गेहूं से भरा ट्रक शाहगंज के जंगल में लावारिस तरह से खड़े मिला। लेकिन ट्रक में न ड्राइवर मिला और न चुराने वाला व्यक्ति। इटारसी पुलिस ने सीहोर जिले के शाहगंज-भोपाल रोड पर खटपुरा के पास जंगल से ट्रक को बरामद किया। ट्रक 3 मई की रात्रि में रहस्यमय ढंग से चोरी हुआ था। पुलिस ने ट्रक चोरी होने की घटना को अपने लिए चुनौती माना और 3 दिन में ही ट्रक को तलाश लिया। ट्रक और उसका अनाज तो सही सलामत मिल गया है मगर ट्रक को चुराने वाले के बारे पुलिस कुछ पता नहीं लगा सकी है। पुलिस जांच करने का तर्क दे रही।सिटी थाना टीआई गौरव बुंदेला ने बताया ट्रक गोयल ट्रांसपोर्ट

May 07, 2024 05:41 UTC


Tesla Layoffs: Tesla lays off more staff in software, service teams, Electrek reports, ET Auto

AdvtJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. Download ETAuto App Get Realtime updatesSave your favourite articles Scan to download AppElectric-vehicle maker Tesla has laid off staff from the software, service and engineering departments, tech publication Electrek reported on Monday, citing sources familiar with the matter.The move comes after the Elon Musk-led automaker disbanded its EV charging department following Tesla's announcement last month that it was reducing its global workforce by more than 10%.Employees at the automaker received emails over the weekend as part of broader layoffs, according to the Electrek report Tesla, whose shares were up more than 1%, did not immediately respond to a Reuters request for comment.The company disclosed in notices last month that it will lay off more than 6,700 employees across its locations in Texas, California, Nevada and New York.Tesla has been under pressure from dropping sales and an intensifying price war among automakers as elevated interest rates have slowed the adoption of electric vehicles.The company is looking to focus on autonomous driving software, robotaxis and its humanoid robot Optimus, and Musk could be cutting its spending on certain teams to preserve cash for those projects, analysts have said.Tesla disclosed last month it expects to book more than $350 million in costs in the second quarter for the mass layoffs. The job cuts also included an exodus of top executives, including Drew Baglino, Rohan Patel, Rebecca Tinucci and Daniel Ho.The company said in April it was working on "new models" that would use its current platforms and production lines - a move that is expected to let it better control capital expenditures.

May 07, 2024 03:49 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...