मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: CAA से पहली बार 14 शरणार्थियों को नागरिकता; SBI ने FD पर ब्याज बढ़ाया; शाह बोले- केजरीवाल को बेल मिलना स्पेशल ट्रीटमेंट

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; CAA Citizenship Certificate | SBI FD Interest Rate Hikeमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: CAA से पहली बार 14 शरणार्थियों को नागरिकता; SBI ने FD पर ब्याज बढ़ाया; शाह बोले- केजरीवाल को बेल मिलना स्पेशल ट्रीटमेंट20 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से जुड़ी रही, इसके तहत पहली बार शरणार्थियों को नागरिकता मिली। एक खबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की रही, जिसने FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP के लालगंज, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभाएं करेंगे। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड शो करेंगे। दिल्ली के स्कूलों में बम की अफवाह पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन चीन के दौरे पर जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मुकाबला होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. CAA के तहत 14 लोगों को भारतीय नागरिकता मिली, गृह मंत्रालय ने सर्टिफिकेट सौंपाये तस्वीरें भारत की नागरिकता पाने वाले लोगों की हैं।नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत पहली बार 14 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने दिल्ली में इन लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि CAA के तहत हर एक शरणार्थी को नागरिकता दी जाएगी।क्या है CAA: केंद्र सरकार ने 11 मार्च 2024 को देशभर में CAA लागू किया था। जिसके तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है। 2016 में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पेश किया गया था। दिसंबर 2019 में राज्यसभा और लोकसभा से इससे जुड़ा बिल पास हुआ था।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. मोदी बोले- कांग्रेस धर्म के आधार पर बजट बांटना चाहती है; राहुल ने ओडिशा में संविधान की कॉपी लहराईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडोरी (नासिक) में जनसभा की। उन्होंने कहा, 'हमने कभी किसी का धर्म नहीं देखा। सबको योजनाओं का लाभ दिया। कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15% सिर्फ अल्पसंख्यक पर खर्च हो, यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बंटवारा।'पूरी खबर यहां पढ़ें...वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के बलांगीर में कहा, 'भाजपा के नेता कहते हैं, अगर वे लोकसभा का चुनाव जीतते हैं तो इस किताब (संविधान) को फाड़ कर फेंक देंगे। हिंदुस्तान के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को जो भी दिया है वह इसी संविधान ने दिया है।'पूरी खबर यहां पढ़ें...6. SBI ने FD की ब्याज दरें 0.75% तक बढ़ाईं, 180 से 210 दिन तक की FD पर 6% रिटर्न मिलेगास्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। SBI ने 46 दिन से 179 दिन तक की FD की ब्याज दर 4.75% से बढ़ाकर 5.50% कर दी है। वहीं 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर अब 5.75% की बजाय 6% ब्याज मिलेगा। इसी तरह 211 दिन से 1 साल से कम समय की FD पर अब 6% की जगह 6.25% ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 15 मई से लागू हो चुकी हैं।FD से मिलने ब्याज पर देना होता है टैक्स: FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है। यह आपकी एनुअल इनकम में जुड़ता है। चूंकि FD पर मिले इंटरेस्ट इनकम को 'इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज' माना जाता है, इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है। जब बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है, तो उसी समय TDS काट लिया जाता है।पूरी खबर यहां पढ़ें...7. झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम अरेस्ट, PS के नौकर के पास 35 करोड़ कैश मिले थेED ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को 7 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके PS के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपए कैश मिले थे। मामला टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का है। आलमगीर को आज PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा।मनी लॉन्ड्रिंग केस में दूसरी गिरफ्तारी: आलमगीर आलम झारखंड की महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के कोटे से मंत्री हैं। वह पाकुड़ विधानसभा से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं। झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन भी मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में ED की गिरफ्त में हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...8.

May 16, 2024 01:37 UTC


मां की आंखों के सामने12 वर्षीय बेटे को मारी टक्कर: सिर में चोट लगने से मौत, किराना सामान लेने जा रहा था बालक - Bhind News

भिंड के उमरी थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक को एक बोलेरो वाहन चालक ने टक्कर मार दी। वाहन चालक तेज रफ्तार से भाग निकला। बालक को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर शाम की है।. जानकारी के मुताबिक उमरी के पांडरी रो पर रहने वाले आंशु पुत्र इंदल जाटव उम्र 12 साल अपने घर से किराने की दुकान पर सामान लेने जा रहा था। घर से सौ कदम दूरी पर पहुंचा था तभी पीछे से आए आई तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। तभी मां अनीतादेवी घर बाहर थी उसकी आंखों के सामने बोलेरो चालक टक्कर देकर भाग गया।मां ने दौड़कर बेटे को उठाया उसके सिर में गंभीर चोट आई थी जब परिवार जन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद उमरी थाना पुलिस को अस्पताल चौकी से सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

May 16, 2024 00:20 UTC


Vivo Y36 5G Smart Phone: 200 मेगापिक्सेल कैमरा 512GB स्टोरेज, कीमत सिर्फ 12,999 रुपए

Vivo Y36 5G smartphone: Vivo Y36 5G स्मार्ट फोन जिसमे काफी जबरदस्त स्टोरेज और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ यह फोन देखने को नजर आ जाता है,यह स्मार्टफोन काफी शानदार फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन लुक के साथ vivo का यह फोन देखने को मिल जाता है,और यह फोन में काफी फीचर और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी लोगो को काफी आकर्षित करता है,साथ ही यह फोन लोगो को काफी पसंद भी आ सकता है।Vivo Y36 5G phone specificationsVivo Y36 5G फोन में फुल एचडी प्लस 664 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को नजर आ जाता है,साथ ही इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और फोन में काफी पावर फुल गेमिंग प्रोसेसर देखने को नजर आ सकता है,और फोन में 8जीबी रैम और 256 के साथ 512 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज इस Vivo के फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo Y36 5G फोन कैमरा क्वालिटीVivo Y36 5G फोन में 200एमपी का प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ इस फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी लेने के लिए 18एमपी तक सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ सकता है।Vivo Y36 5G फोन पॉवरVivo Y36 5G फोन में पावर के लिए 5200mAh की बैटरी नजर आ सकती है और फोन को चार्ज करने के लिए 32w तक का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ सकता है।Vivo Y36 5G फोन कीमतVivo Y36 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस फोन की कीमत लगभग 12,999 रुपए तक बताई जाती है,साथ ही इस फोन में कुछ डिस्काउंट ऑफर्स भी देखने को नजर आ सकता है।

May 15, 2024 16:47 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...