महिला के सामने कौवे की तस्वीर अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट की है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इशारा रिया की तरफ तो नहीं। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक महिला के सामने कौआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर पर Shatara Liora की फेमस लाइन लिखी गई है।'महिलाओं को बहुत सी ऐसी चीजें सिखाई जाती हैं' इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'महिलाओं को बहुत सी ऐसी चीजें सिखाई जाती हैं जो एक दूसरे के विपरीत हैं, इसलिए मैंने सिर्फ अजीब और पावरफुल होने का फैसला किया है। सच।' इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने तस्वीर पर लिखी बातों को दोहराते हुए लिखा है- सच, अजीब और पावरफुल होने को लेकर है यह।'सच की जीत हुई' बता दें कि हाल ही में रिया की याचिका के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, जिसके पास परिवार और उन्हें चाहने वालों ने खुशी जताई। अंकिता ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए लिखा था- सच की जीत हुई। #1ststeptossrjustice''मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद' अंकिता ने हाल ही में अपना बैंक स्टेटमेंट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें अपना खर्च उन्होंने खुद उठाने की बात कही थी। उन्होंने सबूत दिया कि वह अपने घर की ईएमआई खुद भर रही हैं। इस पोस्ट पर उनके मंगेतर विकी जैन ने भी कॉमेंट किया था और लिखा था-हैट्स ऑफ मिस लोखंडे और इसके बाद अंकिता ने जवाब दिया था- मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद।
Source: Navbharat Times August 21, 2020 01:25 UTC