प्राइस वार के दम पर भारत के टेलिकॉम मार्केट को बुरी तरह हिलाने वाली मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को जल्द बड़ी चुनौती मिलने जा रही है। दरअसल, देश की लीडिंग टेलिकॉम कंपनियां भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) बाजार से लगभग 55 हजार करोड़ रुपए जुटाने जा रही हैं। माना जा रहा है कि दोनों ही कंपनियां इस फंड के दम पर टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो के साथ चल रही अपनी जंग को और तेज कर सकती हैं। गौरतलब है कि भारती एयरटेल की कमान सुनील भारती मित्तल के हाथों में हैं, वहीं वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ब्रिटेन की वोडाफोन और आदित्य बिड़ला ग्रुप की आइडिया का संयुक्त उपक्रम है।यह भी पढ़ें-लाखों की जॉब छोड़ दो दोस्तों ने शुरू की कंपनी, अंबानी ने लगा दिए 700 करोड़भारती एयरटेल को मिली सेबी की मंजूरीमार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने मंगलवार को ही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को राइट इश्यू (rights issue) के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा फॉरेन करंसी परपेच्युअल बॉन्ड इश्यू के माध्यम से 7,000 करोड़ रुपए जुटाने की भी योजना है। सुनील भारती मित्तल की अगुआई वाली कंपनी का बोर्ड फरवरी में ही इस राइट इश्यू को मंजूरी दे चुका है।सूत्रों के मुताबिक सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एयरटेल के राइट इश्यू को हरी झंडी दे दी है। संपर्क करने पर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘कंपनी अभी जरूरी मंजूरियां लेने की प्रक्रिया में है और उचित समय पर इससे संबंधित घोषणा की जाएगी।’यह भी पढ़ें-अंबानी-मित्तल के बीच छिड़ेगी नई जंग, यहां लगा सकते हैं हजारों करोड़
Source: Dainik Bhaskar April 09, 2019 07:52 UTC