अक्टूबर मासिक भविष्यफल : जन्मतिथि से जानिए इस महीने आप कितने भाग्यशाली - News Summed Up

अक्टूबर मासिक भविष्यफल : जन्मतिथि से जानिए इस महीने आप कितने भाग्यशाली


2 /10 मूलांक 1 के लिए अक्टूबर का महीनाग्रहों के अद्भुत संयोग और जबरदस्त तालमेल के साथ शुरू होगा 1 मूलांक के जातकों के लिए अक्टूबर का यह महीना। आप 1 अंक के जातक हैं और महीने का अंक भी 1 ही है, जिस कारण दोनों के स्वामी सूर्य हैं। सूर्य आत्माकारक ग्रह हैं, इसलिए संभव है आपकी आत्मशक्ति से आपके रुके हुए काम या फिर कोई बड़े काम में अप्रत्याशित सफलता भी प्राप्त होगी। वैसे विद्यार्थी जो प्रशासनिक सेवा तथा अन्य सरकारी सेवाओं के लिए प्रयासरत थे, उन्हें इस महीने सफलता मिलने की संभावना प्रबल होगी। प्रेम प्रसंग और दांपत्य जीवन में पूरे महीने तालमेल बने रहने का योग है, पर महीने के तीसरे सप्ताह में आपके अहं के कारण छोटे-मोटे तकरार संभव है। नौकरी करने वाले लोगों को इस महीने अचानक आवेश में आकर कुछ भी बोलने से बचना चाहिए। व्यापारिक दृष्टिकोण से सरकारी ठेके और बिजली से जुड़े काम में सफलता मिलने के विशेष योग हैं।उपाय – भगवान सूर्य को जल अर्पित करें।


Source: Navbharat Times September 30, 2020 09:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */