Hindi NewsLocalRajasthanAlwarIn Alwar City, Apart From Grocery, Other Markets Opened, There Was A Rush Across, There Was A Fear Of Being Locked Again As Soon As It Was Unlocked. अनलॉक का पहला दिन, अब अगले 3 दिन बंद: अलवर शहर में किराना के अलावा दूसरे बाजार खुले तो आर-पार की भीड़ रही, अनलॉक होते ही फिर लॉक होने का डरअलवर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाजारों में इस तरह भीड़।अलवर जिले के सारे बाजार शुक्रवार को अनलॉक हुए। पहले दिन ही भीड़ इतनी पड़ी कि वापस लॉक होने का डर भी बढ़ गया है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही सुबह 7 बजे से ही भीड़ आर-पार हो गई। कटला, भटियारों की गली, घंटाघर, होपसर्कस सहित आसपास के बाजारों में लाइन नहीं टूटी। बाजार पूरी तरह से भरे नजर आए। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग टूटती रही। यह सब देखकर लगा कि कहीं फिर कोरोना संक्रमण नहीं फैल जाए और वापस बाजार को लॉक करने की नौबत नहीं आ जाए।बाजार में दुकान के आगे फटे तम्बू ठीक करता दुकानदार।पहले दिन साफ-सफाईअनलॉक के पहले दिन बाजार खुले तो दुकानदारों का 11 बजे तक का समय साफ-सफाई में ही बीत गया। दुकान के बाहर भीतर साफ सफाई की। कुछ देर बाद 11 बजने को आ गए। फिर वापस दुकानें बढ़ाना शुरू हो गया। मतलब पहले दिन किराना के अलावा अन्य बाजारों में अधिकतर दुकानों पर ग्राहक तो पहुंचे लेकिन, साफ-सफाई में ही समय निकल गया।कुकर व चूल्हे ठीक करा रहे लोग।कुकर, चूल्हे व साइकिल वालों के भीड़बाजार में कुकर व चूल्हे ठीक करने वालों की दुकान पर सबसे अधिक भीड़ रही। वहीं इसके अलावा साइकिल की दुकानों पर भीड़ नहीं टूटी। घर गृहस्थी के छोटे-मोटे सामान की दुकानों पर खरीददारी करने काफी लोग पहुंचे। असल में लॉकडाउन के दौरान जिनके घरों में कुकर व चूल्हे जैसे आवश्यक उपकरण खराब हो गए। वे ठीक कराने की जल्दबाजी बाजारों में पहुंचे। ताकि आगे किसी तरह की परेशानी नहीं आ जाए।शहर के घंटाघर बाजार में खरीददारी करने वालों की भीड़।अब तीन दिन रहेगा बाजार बंद1 दिन बाजार खुलने के बाद अब अलवर का बाजार तीन दिन बंद रहेगा। शुक्रवार सुबह 11 बजे से सोमवार तक बाजार बंद रहेंगे। मंगलवार को सारे बाजारों में दुकानें सुबह 6 बजे से 11 बजे तक दुकानें खुलेंगी। शुक्रवार को बाजार में भीड़ रहने का कारण भी यह रहा कि अगले तीन दिन तक बाजार बंद रहेंगे।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 07:51 UTC