अनलॉक के पहले दिन 101 पॉजिटिव: अलवर में पहली बार 2 हजार से कम हुए एक्टिव केस, रिकवर हुए 375 मरीज - News Summed Up

अनलॉक के पहले दिन 101 पॉजिटिव: अलवर में पहली बार 2 हजार से कम हुए एक्टिव केस, रिकवर हुए 375 मरीज


Hindi NewsLocalRajasthanAlwarFor The First Time In Alwar, Less Than 2 Thousand Active Cases, 375 Patients Recoveredअनलॉक के पहले दिन 101 पॉजिटिव: अलवर में पहली बार 2 हजार से कम हुए एक्टिव केस, रिकवर हुए 375 मरीजअलवर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाजार की इस भीड़ में संक्रमण।जिले में शुक्रवार को 101 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जबकि 375 मरीज रिवकर हुए। इस दिन जिले भर में सारे बाजार भी 6 से 11 बजे तक खोले गए। पहली बार एक्टिव केस 2 हजार से कम हुए हैं। अब ऑक्सीजन बेड,वेंटिलेटर व आइसीयू बेड वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से घटी है। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।अब सैंपल भी बढ़ा रहेजिले में अब कोरोना सैंपल की जांच संख्या भी बढ़ा दी है। करीब 5 हजार के आसपास सैंपल की जांच होने लगी है। ताकि जिले में पॉजिटिव दर को भी कम किया जा सके। असल में अभी जिले को अनलॉक भर्ती मरीजों की संख्या 60 प्रतिशत से कम होने पर किया गया है। इससे पहले जिले में पॉजिटिव दर 10 प्रतिशत से अधिक थी। लेकिन, अब लगातार संक्रमण के नए केस कम आने लगे हैं। अब अलवर की पॉजिटिव दर भी पहले से काफी कम हुई है। जबकि अब सैंपल की जांच भी पहले से ज्यादा है।4 जून काे कहां से कितने पाॅजिटिव आएअलवर शहर 21बानसूर 7खेरली- बहरोड़ 6-6भिवाड़ी व किशनगढ़बास 5-5तिजारा- कोटकासिम 4-4मालाखेड़ा 16राजगढ़ 20रैणी 1कुल 101ये है जिले का हालनए पॉजिटिव आए 101एक्टिव केस 1939रिकवर 375ऑक्सीजन सपोर्ट मरीज 146आइसीयू 45वेंटिलेटर 31


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */