डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में आने वाले भीषण सर्दी तूफान को देखते हुए एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। भारी बर्फबारी और खराब मौसम की चेतावनी के बीच सुरक्षा कारणों से न्यूयॉर्क और नेवार्क के लिए उड़ानें रद कर दी गई हैं।एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि अमेरिका के न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी वाला सर्दी का तूफान आने की संभावना है। एयरलाइन ने कहा कि खराब मौसम का फ्लाइट ऑपरेशंस पर बड़ा असर पड़ेगा। यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।25 और 26 जनवरी को उड़नें रद एअर इंडिया के अनुसार, 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद कर दी गई हैं। एयरलाइन ने कहा कि जिन यात्रियों की टिकट इन तारीखों की है, उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक जानकारी के लिए 24*7 कॉल सेंटर नंबर +91 1169329333 और +91 1169329999 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर एअर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर भी संपर्क कर सकते हैं।अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने इस तूफान को गंभीरता से लेने की चेतावनी दी है। एजेंसी के मुताबिक, शनिवार से लेकर पूरे वीकेंड तक सेंट्रल अमेरिका से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक इसका असर देखने को मिलेगा। NWS ने लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी है। उसने कहा कि सड़कों पर हालात बेहद खराब हो सकते हैं और कई जगहों पर ड्राइविंग असंभव हो सकती है।बिजली लाइनें भी हो सकती हैं प्रभावित CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की करीब दो-तिहाई आबादी इस भीषण सर्दी के तूफान और अत्यधिक ठंड की चपेट में है। यह तूफान टेक्सास से लेकर न्यू इंग्लैंड तक 2000 मील से ज्यादा इलाके में फैल सकता है। भारी बर्फ और बर्फीली बारिश से बिजली की लाइनें प्रभावित हो सकती हैं, जिससे लाखों लोगों की बिजली कई दिनों तक गुल हो सकती है।
Source: Dainik Jagran January 24, 2026 14:53 UTC