जासं, अलीगढ़ : कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है, इसलिए नवनियुक्त शिक्षक ईमानदारी के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वूपर्ण जिम्मेदारी है। अगर शिक्षकों ने ठीक से काम नहीं किया तो देश पिछड़ जाएगा। जिले में 1246 स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सुंदरीकरण होना सराहनीय है। 253 स्कूलो में अंग्रेजी पाठ्यक्रम से शिक्षा देना भी बेहतर प्रयास है। कस्तूरबा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू हो गई हैं, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना होगा। बच्चों को तराश कर हीरा बनाना होगा।शनिवार को कलक्ट्रेट में शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमिश्नर ने कहा कि सीएम की मंशा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने की है। इसी क्रम में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना बड़ी उपलब्धि है। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक ईमानदारी के साथ शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता लाएंगे। बच्चों का भविष्य उनके हाथ होगा। बरौली विधायक दलवीर सिंह ने कहा कि सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार दिए हैं। सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी विद्यालयों में फर्नीचर समेत सभी आधारभूत मॉडल सुविधाएं उपलब्ध हों। छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह व शहर विधायक संजीव राजा ने भी शिक्षकों कोबेहतर काम के लिए प्रोत्साहित किया। सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि नए शिक्षकों के आने से बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता आएगी। 482 को मिले नियुक्ति पत्रबीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि अलीगढ़ में 643 शिक्षक का आवंटन हुआ था, इनमें से 482 ने काउंसिलिग कराई। शनिवार को 482 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें 296 महिला व 186 पुरुष हैं। मंच पर मिला सम्माननेट व जेआरएफ उत्तीर्ण नवनियुक्त महिला शिक्षकों का मंच पर सम्मान मंच पर किया गया। इनमें शिवानी, अंजली गौड़, संगम यादव, प्रीति शर्मा, डॉ. नीलिमा जोशी, सुमन अग्रवाल, श्वेता वर्मा, रीना सिंह, प्रीती, रूपम, रेनु यादव, निकिता, संध्या मिश्रा और रूपम रानी शामिल रहीं। किरन शर्मा, संध्या मिश्रा, रेनू यादव, शिल्पी यादव, दुर्गेश, समर्थ कुमार, उमेश कुमार दुबे, मोहम्मद जैद खान, अजित यादव व सुशील कुमार गुप्ता को भी प्रमाण पत्र दिए गए।सजीव प्रसारण : कार्यक्रम में सीएम योगी के भाषण का लखनऊ से सजीव प्रसारण किया गया। सीएम ने सभी शिक्षकों को बधाई दी। आइएएस अजय कुमार की मौत पर शोक जताया गया।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 05, 2020 20:15 UTC