• स्कूल बस मालिक संघ ने लिखा ट्रैफिक पुलिस और परिवहन आयुक्त को पत्र-बदलापुर में चार वर्षीय बच्ची से बदसलूकी की वारदात के बाद प्री स्कूलों पर नियंत्रण और अवैध स्कूल वैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू हो गई है।स्कूल बस मालिक संघ से राज्यभर में बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों के चल रहे अवैध स्कूल वैन की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताई है। स्कूल बस मालिक संघ के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने अवैध स्कूल वाहनों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ट्रैफिक पुलिस आयुक्त और परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है।
Source: Dainik Bhaskar January 25, 2026 06:59 UTC