बोकारो प्रतिनिधि लगातार चोरी की घटना पर उतरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर ने नाराजगी जाहिर की है, बेतहाशा चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के दिशा में किए गए उपायों की समीक्षा पर वो संतुष्ट नहीं दिखे। जोन में आने वाले बोकारो जिले में अकेले लगभग तीन महीने के अंतराल में लगभग तीन करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई। आम नागरिकों में ऐसी घटना व घटना के उद्भेदन ना होने पर पुलिस व कानून के प्रति हताशा बढ़ती है। इन तथ्यों को गंभीरता से लेते हुए आईजी के कार्यालय से जारी आदेश पत्र के जरिए बोकारो धनबाद गिरिडीह हजारीबाग चतरा कोडरमा रामगढ़ जिले के एसएसपी/एसपी को चोरी लुट डकैती छिनतई जैसी संपति मुल्क अपराध पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया गया है।प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨यह भी निर्देशित किया गया है कि संपत्ति मूलक अपराध रोकने के दिशा में सभी थाना प्रभारी ओपी प्रभारी स्वयं पेट्रोलिंग कर आम नागरिकों को चोरी के रोकथाम के लिए जागरूक करे। थानेदार माइकिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर अपने अपने इलाके में प्रचार प्रसार करे। आवासीय कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों व मार्केट में प्रतिष्ठान मालिकों को सजग रहने, आसपास रौशनी सीसीटीवी कैमरे व संदिग्ध गतिविधि व व्यक्ति की तत्काल सूचना देने के लिए प्रेरित करें। आईजी ने सभी थाना प्रभारियों से संपत्ति मूलक अपराध को रोकने के दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है। आईजी के आदेश का बोकारो गिरिडीह समेत धनबाद कोडरमा हजारीबाग चतरा रामगढ़ में असर दिखने भी लगा है। जिले के सेक्टर चार थानेदार इंस्पेक्टर संजय कुमार पेट्रोलिंग के दौरान माइकिंग सिस्टम से चोरी के रोकथाम के लिए आम लोगों से अपील करते दिखे। आईजी के निर्देश पर शुरू हुआ पुलिसिंग का ये तरीका नागरिकों में कौतूहल बना हुआ है। इलाके के होटल लॉज रेस्टोरेंट में आने जाने वाले से लेकर होम मेड तक को सत्यापित किया जा रहा है।
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2025 10:48 UTC