आईटी रेड / कक्कड़ ने आयकर टीम के आने के तरीके को बताया गलत, हाईकोर्ट में दायर की याचिका - News Summed Up

आईटी रेड / कक्कड़ ने आयकर टीम के आने के तरीके को बताया गलत, हाईकोर्ट में दायर की याचिका


Dainik Bhaskar Apr 09, 2019, 06:10 PM ISTप्रवीण कक्कड़ के अनुसार - रात में टीम घर का दरवाजा तोड़कर दाखिल हुईटीम ने दो दिन तक कक्कड़ के घर, ऑफिस, बैंक लॉकर सहित अन्य स्थानों पर जांच कीइंदौर. का बेहिसाबी कैश, 252 शराब की बोतलें, हथियार और बाघ की खालें भी जब्त की गई।"एक वरिष्ठ पदाधिकारी के करीबी रिश्तेदार के समूह के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापों के दौरान कई सबूत मिले। इनमें एक कैशबुक भी शामिल है, जिसमें 230 करोड़ के बेनामी लेनदेन का जिक्र है।"सीबीडीटी के मुताबिक, कैशबुक के अलावा 242 करोड़ रु. की रकम के फर्जी बिलों के जरिए हेरफेर और टैक्स हैवेन कहे जाने वाले देशों में 80 कंपनियों की मौजूदगी के सबूत भी मिले हैं।दिल्ली के पॉश इलाकों में कुछ बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है।कक्कड़ की पत्नी बेटे को बैंक और दफ्तर लेकर गई टीम : मंगलवार को प्रवीण कक्कड़ की पत्नी साधना को लेकर आईडीबीआई बैंक गई और लॉकर खुलवाया। इसमें से 48 लाख रु. की ज्वेलरी मिली। इसके पहले घर से 30 लाख की ज्वेलरी भी मिली। ‌आयकर की टीम दोपहर में कक्कड़ के बेटे सलिल को लेकर बीसीएम हाइट्स गई, यहां पर उनकी थर्ड आई, शरद बिल्डर्स, ऐश्वर्या बिल्डर्स और अन्य कंपनियों के दफ्तर हैं, जिसमें वह डायरेक्टर है।दिल्ली में मिगलानी के यहां इलेक्शन बॉन्ड खरीदे जाने के दस्तावेज मिले: कमलनाथ के सलाहकार राजेन्द्र मिगलानी के घर 30 घंटे से ज्यादा समय तक छापामारी चली। विभाग को इलेक्शन बाॅन्ड खरीदे जाने के दस्तावेज मिले हैं। दस्तावेज में लिखा है ‘इलेक्शन बान्ड-200’। छापे में अनेक डायरियां और कम्प्यूटर पर पिछले कुछ महीनों का हिसाब भी मिला है। इन दस्तावेजों में दुबई में भी एक प्रॉपर्टी खरीदे जाने का जिक्र है। फर्जी शेल कंपनियों के जरिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का काला धन सफेद किए जाने का शक जताया जा रहा है।अश्विन शर्मा- प्रतीक जोशी के यहां 10.46 करोड़ कैश मिला : अश्विन शर्मा और प्रतीक जोशी के यहां सोमवार सुबह 1.46 करोड़ रुपए की नकदी की और बरामदगी की गई। इसके दो बाद दो दिन की कुल जमा नकदी 10.46 करोड़ रु. हो गई। इसके अलावा 281 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन के प्रमाण भी मिले।डीजीपी का सीएस को पत्र: सीआरपीएफ के इस्तेमाल का मुद्दा केंद्र के सामने उठाएं: आयकर छापों में राज्य पुलिस की जानकारी के बिना सीआरपीएफ के इस्तेमाल को लेकर डीजीपी वीके सिंह ने आपत्ति जताते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सीएस से आग्रह किया है कि वे इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएं।


Source: Dainik Bhaskar April 09, 2019 06:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */