हुस्न के चारों तरफ चर्चे प्रियंका ने अपने लिए जो लाल रंग की साड़ी चुनी थी, उस पर अबू जानी संदीप खोसला का सिग्नेचर गोटा पट्टी वर्क देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ वेअर किया था। पीसी के ऑउटफिट पर किसी तरह की कोई कढ़ाई नहीं थी, लेकिन साड़ी की खूबसूरती को हाइलाइट करने के लिए चौड़ा बॉर्डर टीमअप किया था। एक तो ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन में होने के कारण प्रियंका की साड़ी वैसे ही सुपर वियरबल पैटर्न में थी वहीं मिरर वर्क डिजाइनिंग इस अटायर को काफी क्लासी लुक दे रही थी। बता दें कि प्रियंका के इस ऑउटफिट को बनाने में ऑर्गेंजा, शिफॉन और जॉर्जेट जैसे मिक्स्ड फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जो गर्मियों के मौसम के हिसाब से भी एकदम परफेक्ट है।इस तरह बनाया लुक को परफेक्ट अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने किसी तरह की कोई हेवी ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी कैरी नहीं की थी। एक्ट्रेस ने अपने ऑउटफिट में कंट्रास्ट क्रिएट करने के लिए आम्रपाली ज्वेल्स के डिज़ाइन किए हुए एमरल्ड एंड अनकट डायमंड से बने ड्राप डाउन झुमकों की एक जोड़ी और अनमोल ज्वैलर्स की पारंपरिक रिंग्स और चूड़ियों से अपने लुक को एक्सेस किया था। मेकअप के लिए पीसी ने न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ झिलमिलाता आइशैडो, बेसिक आईलाइनर, रेड लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर, ग्रीन बिंदी और बालों को पफी लुक देते हुए साइड पार्टेड लॉक्स के साथ स्टाइल किया था, जो प्रियंका की ऑउटफिट के साथ एक अच्छा तालमेल बिठा रहे थे। अगर आप शादी के बाद होने वाली पहली रसोई के लिए कुछ परफेक्ट ढूंढ रही हैं, तो प्रियंका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Source: Navbharat Times June 03, 2021 08:54 UTC