यूपी के साथ-साथ इन दिनों पंजाब की राजनीति में भी भूचाल देखने को मिल रहा है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ उनके ही विधायकों और मंत्री खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। हालत इतने बिगड़ गए कि खुद कांग्रेस हाईकमान को दखल देने आगे आना पड़ा। पंजाब कांग्रेस में कलहबाजी को सुलझाने के लिए सोनिया गांधी के आदेश पर तीन सदस्यीय कमिटी बनाई गई है। सिद्धू परगट सिंह समेत कई नेता कमिटी की मीटिंग में शामिल हो चुके हैं और बाकी कैप्टन अमरिंदर सिंह की है जो शुक्रवार को कमिटी के सामने अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस अंदरूनी कलह ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि इस बैठक का क्या नतीजा निकलता है-
Source: Navbharat Times June 04, 2021 02:54 UTC