आज का धनु राशिफल 3 जून : इनके परिवार का माहौल रहेगा अच्छा - News Summed Up

आज का धनु राशिफल 3 जून : इनके परिवार का माहौल रहेगा अच्छा


sagittarius horoscope in hindi 3 june 2021 dhanu rashifal there will be...आजीविका : धनु राशि वालों के लिए आज के दिन व्यापारिक कार्यों में अचानक धन लाभ होगा। व्यापार में अचानक कोई अनजान नई पार्टी से कोई ऑर्डर प्राप्त होगा, जिससे आपको कोष में वृद्धि होगी और समय पर पूरा काम करने का प्रयत्न करेंगे। नौकरी पेशा वर्ग में कर्मचारी ठीक प्रकार से अपने काम में लगे रहेंगे लेकिन व्यस्तता किसी ना किसी तरह काम में बनी रहेगी और भागदौड़ की स्थिति रहेगी। ऑफिस में योजनाबद्ध तरीके से किए गए सभी कार्य पूरे होंगे।पारिवारिक जीवन : घर-परिवार में हास परिहास का माहौल रहेगा। सभी सदस्य मिलजुकर रहेंगे और एक-दूसरे के कार्यों को पूरा करेंगे। पति-पत्नी के मध्य रूठना मनाना चलता रहेगा। किसी मांगलिक कार्य में जाने का अवसर मिलेगा।आज आपकी सेहत : स्वास्थ्य संबंधी कोई ना कोई परेशानी बनी रहेगी। उपचार एवं परहेज संबंधी कोई भी लापरवाही ना करें।आज धनु राशि के उपाय : भाग्य वृद्धि के लिए विष्णु बीज मंत्र का जप करना कल्याणकारी होगा।ऐस्‍ट्रॉलजर अमित सोनीaks@hotmail.co.in


Source: Navbharat Times June 03, 2021 02:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */