आज का मिथुन राशिफल 25 मई 2021 : नए कार्य की शुरुआत के लिए बेहतरीन दिन - News Summed Up

आज का मिथुन राशिफल 25 मई 2021 : नए कार्य की शुरुआत के लिए बेहतरीन दिन


gemini horoscope in hindi 25 may 2021 mithun rashifal luck day for...आजीविका : आज मिथुन राशि के जातकों के दिन की शुरुआत बेहतर होगी और उन्‍हें हर कार्य में आज सफलता मिल जाएगी। इस वजह से मन में उत्‍साह बना रहेगा। जो लोग कुछ नया काम करने के बारे में सोच रहे हैं आज वे अपनी शुरुआत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर कामधंधे से संबंधित कार्यों में बेहतर स्थिति देखी जाएगी। व्यापारिक साख के अनुरूप कुछ बड़े ऑर्डर्स प्राप्त करने हेतु सफलता प्राप्त होगी। भाग्य का साथ मिलने से सभी कार्य आसानी से होंगे। नौकरीपेशा वर्ग में कर्मचारियों को बॉस के साथ अच्छे सम्बन्ध होने का लाभ मिलेगा।पारिवारिक जीवन : घर परिवार में किसी ना किसी बात पर पारिवारिक कहासुनी हो सकती है। मगर जल्‍द ही सबकुछ नॉर्मल भी हो जाएगा। क्रोध को नियंत्रित करें अन्यथा पारिवारिक संबंधों में कड़वाहट बढ़ सकती है।आज आपकी सेहत : कोई चोट लगने या कोई दुर्घटना आदि की आशंका बनी हुई है तो जल्दबाजी से बचें और वाहन संभलकर चलाएं। चिकने फर्श पर संभलकर चलें।आज मिथुन राशि के उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभप्रद होगा।ऐस्‍ट्रॉलजर अमित सोनीaks@hotmail.co.in


Source: Navbharat Times May 24, 2021 23:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */