आज का सिंह राशिफल 25 मई 2021 : मस्तक पर पीला तिलक लगाने से लाभ होगा - News Summed Up

आज का सिंह राशिफल 25 मई 2021 : मस्तक पर पीला तिलक लगाने से लाभ होगा


leo horoscope in hindi 25 may 2021 singh rashifal kesar tilak will...आजीविका : सिंह राशि वालों को आज कार्य में बेहतर परिणाम प्राप्‍त होंगे। आज आपका कोई रुका काम बन सकता है और पुराना फंसा पैसा भी मिल सकता है। इस वक्‍त यह पैसा मिलने से आपका काम चलेगा और आप फिर से निवेश कर पाने की स्थिति में आ पाएंगे। कार्यक्षेत्र पर कामधंधे से संबंधित कार्यों में व्यापारिक स्थिति बेहतर रहेगी और सफलता प्राप्‍त होती रहेगी। कम्युनिकेशन से संबंधित कारोबारी अच्छा काम करेंगे और मुनाफा हासिल करेंगे। वहीं जो लोग घर में बैठकर इस वक्‍त रोजमर्रा की वस्‍तुएं डोर टू डोर सप्‍लाई करने का काम कर रहे हैं, उन्‍हें लाभ होगा। नौकरीपेशा वर्ग में कर्मचारियों के द्वारा अधिक भागादौड़ी देखी जाएगी। काम में व्यस्तता बनी रहेगी।पारिवारिक जीवन : घर परिवार में सुख शांति देखी जाएगी। सभी सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त देखे जाएंगे। बच्चे अपनी पढ़ाई को लेकर अधिक जागरूक दिखेंगे।आज आपकी सेहत : स्वास्थय उत्तम बना रहेगा परन्तु शारीरिक थकान की स्थिति बनी रहेगी। कुछ समय आराम के लिए भी निकालें।आज सिंह राशि के उपाय : मस्तक पर पीला तिलक लगाना एवं हल्दी दूध का सेवन करना अत्यंत ही लाभकारी होगा।ऐस्‍ट्रॉलजर अमित सोनीaks@hotmail.co.in


Source: Navbharat Times May 25, 2021 00:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */