आज का सेंसेक्स, शेयर मार्केट क्लोजिंग, 23 दिसंबर: नए साल से पहले तेजी गायब! इन स्टॉक्स में दिखा जोरदार एक्शन - News Summed Up

आज का सेंसेक्स, शेयर मार्केट क्लोजिंग, 23 दिसंबर: नए साल से पहले तेजी गायब! इन स्टॉक्स में दिखा जोरदार एक्शन


Nifty Sensex Stock Market Today: साल के आखिरी दिनों से पहले से बाज़ार में नए पॉजिटिव संकेतों की कमी थी...हाइलाइट्स मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स लगभग पूरे समय एक सीमित दायरे वाले सेशन में लगभग सपाट कारोबार कर रहे थे।किसी बड़े ट्रिगर के अभाव में क्रिसमस से पहले बाजार में कुछ खास मूवमेंट नहीं दिखी।उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर नोट पर कारोबार करते लगभग सपाट बंद हुए।Nifty Sensex Stock Market Today: क्रिसमस करीब आते ही बाजार में सांता रैली का इंतजार कर रहे निवेशकों को एक मंगलवार, 23 दिसंबर को मायूस होना पड़ा। मंगलवार को भारतीय शेयर बाज़ार में हल्की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में दो सेशन की तेज़ी के बाद 23 दिसंबर को गिरावट आई, क्योंकि विदेशी निवेशक फिर से बिकवाली करने लगे और साल के आखिरी दिनों से पहले से बाज़ार में नए पॉजिटिव संकेतों की कमी थी। निफ्टी किसी तरह 26150 से ऊपर बंंद होने में कामयाब रहा। क्रिसमस करीब आते ही बाजार में सांता रैली का इंतजार कर रहे निवेशकों को एक मंगलवार, 23 दिसंबर को मायूस होना पड़ा। मंगलवार को भारतीय शेयर बाज़ार में हल्की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में दो सेशन की तेज़ी के बाद 23 दिसंबर को गिरावट आई, क्योंकि विदेशी निवेशक फिर से बिकवाली करने लगे और साल के आखिरी दिनों से पहले से बाज़ार में नए पॉजिटिव संकेतों की कमी थी। निफ्टी किसी तरह 26150 से ऊपर बंंद होने में कामयाब रहा।शेयर बाजार बंद होने पर, सेंसेक्स 42.64 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 85,524.84 पर था और निफ्टी 4.75 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 26,177.15 पर था। लगभग 2146 शेयरों में तेज़ी आई, 1725 शेयरों में गिरावट आई और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।सोमवार को भारतीय बाज़ार तेज़ी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी को मज़बूत रुपये और बेहतर होते ग्लोबल माहौल से बाजार को आज कुछ हद तक सपोर्ट मिला। निवेशकों को उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ब्याज दरों में और कटौती करेगा। पूरा आर्टिकल पढ़ेंकैसा रहा बाजार का सेटअपपिछले दो सेशन में 1% से ज़्यादा बढ़ने के बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण घरेलू मार्केट बेंचमार्क फ्लैट बंद हुए। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और नए ट्रिगर्स की कमी के कारण इन्वेस्टर्स ने कुछ प्रॉफिट बुक किया, हालांकि यह उम्मीद बनी हुई है कि अर्निंग ग्रोथ, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की संभावना और फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) की वापसी के कारण आने वाला साल भारतीय शेयर बाजार के लिए मौजूदा साल से बेहतर होगा।सेक्टोरल मोर्चे पर, IT, हेल्थकेयर, PSU बैंक, रियल्टी 0.2-0.8 प्रतिशत नीचे रहे, जबकि मीडिया इंडेक्स 0.6 प्रतिशत ऊपर और मेटल इंडेक्स 0.5 प्रतिशत बढ़ा, PSU इंडेक्स 0.5 प्रतिशत ऊपर और एनर्जी इंडेक्स 0.6 प्रतिशत ऊपर रहा। BSE मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 प्रतिशत बढ़ा।बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को लगभग पूरे दिन एक सीमित दायरे वाले सेशन में लगभग फ्लैट कारोबार कर रहे थे। ज्यादातर समय दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में रहे, अगर इनमें बढ़त आई तो भी सिर्फ़ मामूली।टॉप गेनर्स और लूजर्सनिफ्टी पर कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, पावर ग्रिड कॉर्प प्रमुख गेनर रहे, जबकि इंफोसिस, भारती एयरटेल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक लूज़र रहे।डॉलर के मुकाबले कैसा रहा रुपया? बाजार के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक भारतीय रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 89.66 पर सपाट बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 89.65 पर बंद हुआ था।


Source: NDTV December 23, 2025 10:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */